क्या आपको पता है कि आप बाल झाड़ते वक्त कितने बालों को खोती हैं. एक अनुमान के अनुसार हर व्यक्ति प्रतिदिन अपने 100 बालों को खो देता है. तो जब आपके बाल उलझ जाते हैं और उनमें गांठ पड़ जाती है तो उन्हें जोर से कंघी से तोड़ने की बजाए हल्के हाथों से आराम से खोलें. वरना कुछ दिनों में आपके सारे बाल झड़ जाएंगे और इसके आगे की स्थित आप खुद ही समझ जाएं.
आज हम आपको बालों की उलझन को दूर करने के उपाय बताएंगे जिससे आपको अपने बालों को खींच कर तोड़ने की जरुरत नहीं पड़ेगी.
1. अक्सर घुंघराले बालों वाली महिलाओं को यह समस्या झेलनी पड़ती है,इसलिए अगर आप कंघी कर रही हैं तो हमेशा अपने बालों को बीच से कंघी करें और फिर नीचें की ओर आएं.
ये भी पढ़ें- ब्लीचिंग क्ले जो स्किन को करें डीटोक्स
2. बाल कीगांठ को सुलझाने के लिए बालों में तेल का प्रयोग करें इससे वह आसानी से फिसल कर खुल जाएंगे.
3. गीले बाल सबसे ज्यादा उलझे और कमजोर होते हैं इसलिए ऐसे बालों में कंघी न करें. जब वह हल्के सूख जाएं तब ही उनमें कंघी करें पर ध्यान रहे की आप अपने स्कैल्प पर ज्यादा जोर न दें और हल्के हाथों से धीरे धीरे कंघी करें.
4. अगर आपके बालों में सही पोषण नहीं है और वह ड्राई हैं तो उनमें गांठ पड़ना स्वाभाविक है. इसलिए आपको इस समस्या की जड़ तक जाने की जरुरत है. अपने बालों में नमी पहुंचाने के लिए हफ्ते में दो बार तेल से मसाज करें या फिर उनमें मेंहदी का प्रयोग करें.
ये भी पढ़ें- औयल मसाज के फायदे
5. हवा आपके बालों में गांठे डालने का सबसे बड़ा काम करती हैं. इसलिए जब भी आपसफर कर रहीं हो तो अपने बालों को बांध लें. और सिर्फ यही नहीं जो हवा आपके ड्रायर से निकलती है वह भी बालों को बहुत नुकसान पहुंचाती है इससे बाल ड्राई होते हैं और ड्राई बालों में ही गांठ पड़ती है.