Monsoon के दौरान बालों की अधिक देखभाल करनी होती है. हर महिला को बरसात के मौसम में अपने बालों की देखभाल जरुर करनी चाहिए. वैसे तो सभी महिलाओं की चाहत होती है कि उनके बाल मुलायम और चमकदार हो. लेकिन मौसम के बदलने से बालों से जुड़ी कई समस्याएं झेलनी पड़ती हैं. खासकर Monsoon में बाल अधिक रूखे और बेजान हो जाते हैं. कई लोगों को डैंड्रफ, स्कैल्प इन्फेक्शन से भी परेशान होना पड़ता है. इसलिए मानसून में बालों को एक्स्ट्रा केयर की जरूरत पड़ती है.

  1. सही कंघी का इस्तेमाल

बरसात में अक्सर बाल गीले हो जाते हैं. इसी वजह से बाल  रूखे, बेजान और उलझने लगते हैं. ऐसे में बालों को सुलझाने के लिए सही कंघी का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी होता है. इसके लिए आप चौड़े दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे बाल जल्दी टूटेंगे नहीं और सुरक्षित रहेंगे. लेकिन कभी भी गीले बालों में कंघी नहीं करनी चाहिए. हमेशा बाल सूखने के बाद ही कंघी करें.

2. बालों में शैम्पू और कंडीशनर करें

Monsoon में ये बेहद जरुरी है कि आप में बालों में शैम्पू और कंडीशनर करें. बारसात के समय बाल जल्दी गंदे और चिपचिपे हो जाते हैं, ऐसे में इन्हें रेगुलर शैंपू और कंडीशनर की जरूरत होती है. नियमित रूप से शैंपू करने से स्कैल्प और बालों से गंदगी दूर होती है. इसके लिए आप सर्कुलर मोशन में शैंपू बालों और स्कैल्प पर लगाएं. इसके बाद बालों पर कंडीशनर भी जरूर लगाएं. इससे बालों से गंदगी निकलेगी, साथ ही स्कैल्प की समस्याएं भी दूर होंगी.

3. नारियल का तेल लगाएं

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...