हेयर कलर करना कई महिलाओं के लिए फैशन होता है. लेकिन, कुछ महिलाएं हेयर कलर का इस्तेमाल फैशन के लिए नहीं बल्कि अपने सफेद बालों को छुपाने के लिए करती हैं. हेयर कलर फैशन के लिए करना हो या सफेद बालों को छुपाने के लिए, कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है, खासकर तब जब आप घर पर हेयर कलर कर रही हैं.
आइए, जानते हैं हेयर कलर कैसे करते है और इसे करते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है:
कलर करने का सही तरीका
पैच टेस्ट: अगर आप पहली बार हेयर कलर करने जा रही हैं तो कोई भी कलर करने से पहले विग पर या गर्दन वाले बालों पर टेस्ट जरूर कर लें. दरअसल, हेयर कलर में अमोनिया जैसे कई तरह के हानिकारक केमिकल्स होते हैं जो आप की स्किन में इरिटेशन और जलन पैदा कर सकते हैं. इसलिए हेयर कलर को पूरे बालों में पहले न लगाएं. हो सके तो हमेशा अमोनिया फ्री कलर ही चुनें.
त्वचा की सुरक्षा: कलर करते समय कई बार त्वचा पर भी कलर लग जाता है जिस से त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है. इसलिए हेयर कलर करते समय हाथों में ग्लव्ज का इस्तेमाल करें और त्वचा पर नारियल का तेल जरूर लगाएं. नारियल तेल लगाने से त्वचा पर हेयर कलर नहीं लगेगा.
ये भी पढ़ें- ट्रेंडी आईशैडो से सजाएं आंखों को
कलर अप्लाई करते समय
अगर आप को अच्छा रिजल्ट पाना है तो बालों को कभी भी एक साथ कलर नहीं करें. इस से कभी भी रिजल्ट अच्छा नहीं आएगा और आप के बाल बहुत अजीब दिखने लगेंगे.