हेयर कलर करना कई महिलाओं के लिए फैशन होता है. लेकिन, कुछ महिलाएं हेयर कलर का इस्तेमाल फैशन के लिए नहीं बल्कि अपने सफेद बालों को छुपाने के लिए करती हैं. हेयर कलर फैशन के लिए करना हो या सफेद बालों को छुपाने के लिए, कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है, खासकर तब जब आप घर पर हेयर कलर कर रही हैं.

आइए, जानते हैं हेयर कलर कैसे करते है और इसे करते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है:

कलर करने का सही तरीका

पैच टेस्ट: अगर आप पहली बार हेयर कलर करने जा रही हैं तो कोई भी कलर करने से पहले विग पर या गर्दन वाले बालों पर टेस्ट जरूर कर लें. दरअसल, हेयर कलर में अमोनिया जैसे कई तरह के हानिकारक केमिकल्स होते हैं जो आप की स्किन में इरिटेशन और जलन पैदा कर सकते हैं. इसलिए हेयर कलर को पूरे बालों में पहले न लगाएं. हो सके तो हमेशा अमोनिया फ्री कलर ही चुनें.

त्वचा की सुरक्षा: कलर करते समय कई बार त्वचा पर भी कलर लग जाता है जिस से त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है. इसलिए हेयर कलर करते समय हाथों में ग्लव्ज का इस्तेमाल करें और त्वचा पर नारियल का तेल जरूर लगाएं. नारियल तेल लगाने से त्वचा पर हेयर कलर नहीं लगेगा.

ये भी पढ़ें- ट्रेंडी आईशैडो से सजाएं आंखों को

कलर अप्लाई करते समय

अगर आप को अच्छा रिजल्ट पाना है तो बालों को कभी भी एक साथ कलर नहीं करें. इस से कभी भी रिजल्ट अच्छा नहीं आएगा और आप के बाल बहुत अजीब दिखने लगेंगे.

बालों में कलर लगाते समय सब से पहले बालों को कई हिस्सों में डिवाइड कर लें. बालों को डिवाइड करने के बाद इन पर अपना मनपसंद कलर लगाएं. हेयर कलर हमेशा अच्छे ब्रांड का इस्तेमाल करें. कलर को सेट होने के लिए आप फोइल पेपर का भी इस्तेमाल कर सकतीं हैं. लगभग 20 मिनट तक इसे ऐसे ही रहने दें. 20 मिनट बाद आप इसे नोर्मल पानी से वौश कर लें. शैंपू का इस्तेमाल 2 दिन बाद ही करें.

जब सफेद बालों को करना हो कलर

उम्र के साथ हम खुद में कई बदलाव देखते हैं. बालों का सफेद होना भी बढ़ती उम्र की निशानी हैं. हालांकि, कई लोगों को कम उम्र में ही सफेद बालों की समस्या शुरू हो जाती है, जिसे छुपाने के लिए लोग हेयर कलर का सहारा लेते हैं. अगर आप अपने सफेद बालों को कलर करना चाहती हैं तो यह टिप्स अपना सकती हैं:

अधिकतर महिलाएं सफेद बालों को कलर करना नहीं जानतीं. सफेद बालों को कलर करते समय वह बाकी बालों को भी कलर कर लेती हैं. जब भी सफेद बालों को कलर करें तो सफेद बालों वाले सेक्शन को अलग कर लें. अब सिर्फ इन की जड़ों में ही कलर का इस्तेमाल करें. कलर ज्यादा दिन तक बालों में टिके रहे इस के लिए कलर डिस्पोसिटिंग कंडीशनर का इस्तेमाल करें.

कलर करने के बाद

बालों को न बांधे: हेयर कलर के बाद बालों को बिलकुल न बांधे. कलर लगाने के बाद अधिकतर महिलाएं जुड़ा बांध लेती हैं. लेकिन ऐसा करने से आप के हेयर कलर का इफैक्ट कम हो सकता है. बालों को बांधने से हेयर कलर पैची और अनइवन हो सकता है इसलिए बालों को कलर करने के बाद उन्हें खुला ही रखें.

हीटिंग ट्रीटमेंट को कहें बाए: आप चाहे घर में हेयर कलर करवाएं या सैलून में, ध्यान रहे हेयर कलर के बाद बालों में हीट का कम इस्तेमाल करें. हेयर कलर करते समय बालों में कई तरह के कैमिक्ल्स का इस्तेमाल किया जाता है अगर इस के ऊपर आप हीटिंग टूल्स या हेयर स्टाइलिंग इक्वीप्मेंट्स का इस्तेमाल करेंगी तो आप के बाल कमजोर होने के साथ बेजान और रूखे नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- ब्यूटी केयर के नए तरीके

इन बातों का भी रखें ध्यान:

• कलर के बाद बालों को गरम पानी से वौश न करें.

• बालों में हेयर मास्क का इस्तेमाल जरूर करें.

• धूप में निकलने से पहले बालों को कवर कर के निकलें.

• हेयर कलर के बाद तेल न लगाना एक मिथक है. आप कुछ दिनों बाद बालों में ओयलिंग कर सकती हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...