ब्यूटी एक्सपर्ट  एनी मुंजाल

स्टाइलिश और खूबसूरत लुक के लिए महिलाओं के पास आजकल बहुत सारे ऑप्शन हैं. स्टाइलिश लुक के लिए महिलाएं कई तरह का हेयर ट्रीटमेंट लेती हैं. हेयर ट्रीटमेंट के साथ साथ बालों में कलर करना भी आज का फैशन स्टेटमेंट है. आमतौर महिलाएं स्टनिंग लुक के लिए बालों में हाइलाइट्स करवाती हैं.
बालों को कलर करवा कर आप अपने लुक और कॉन्फिडेंस में कुछ ही घंटो में कई गुना इजाफा कर सकती हैं. भले ही आप एक हाउसवाइफ यो या फिर एक वर्किंग प्रोफेशनल हेयर कलर आप के फिजिकल कॉन्फिडेंस में काफी योगदान करता है. आप मनचाहे कलर से अपने लुक को स्टाइलिश और आकर्षक रूप दे सकती हैं.

काम के हिसाब से करें अपने हेयर कलर का चुनाव

भले ही आप कॉर्पोरेट सेक्टर में हो या फिर क्रिएटिव सेक्टर, फैशन इंडस्ट्री में हों या बिजनेस ओनर आप अपने काम के हिसाब से अपने हेयर कलर का चुनाव कर सकती हैं. अगर आप कार्यालय में हैं तो सोबर और प्रोफेशनल रंग चुने जैसे चॉकलेट ब्राउन , हेज़ल कलर. आपका स्किनटोन भी आपके लिए करेक्ट हेयर कलर चूज करने में बेहद इम्पोर्टेन्ट होता है. यदि आप क्रिएटिव क्षेत्र में हैं तो आप अपनी प्रोफेशनलिज्म को प्रकट करने के लिए बोल्ड और ब्राइट रंग चुन कर सकते हैं, जैसे कि ब्राइट ब्लू , ग्रीन , पिंक , रेड. यदि आप फैशन या बिज़नेस इंडस्ट्री में हैं या फिर आप हाउसवाइफ हो तो आप मोडर्न टेक्निक्स चुन सकते हैं, जैसे कि ओम्ब्रे या बैलायाज.

 हेयर कलर कराने में जरूरी सावधानियां

अगर आप पहली बार कलर करवा रही हैं तो अपने हैयरस्टाइलिस्ट को अपने पास्ट के हेयर ट्रीटमेंट्स और हेयर केयर के बारे में ज़रूर बताइयेगा क्यूंकि हेयर कलर का आप के बालो की डेंसिटी और हाइड्रेशन लेवल पर फरक आता है. अगर आप ने पहले कभी मेहंदी लगवाई हो तो कलर करवाने से पहले कम से कम एक महीने का गैप दें ताकि आप के बालों से मेहंदी का रंग वाश ऑफ हो जाये और नया कलर अच्छे से अप्लाई हो.
अगर आप को ग्रे हेयर की दिक्कत है तो आप ग्लोबल कलर करवाने की बजाये क्राउन एरिया हाइलाइट्स करवा सकते हैं लाइट कलर के क्यूंकि वो स्टाइलिश भी लगता है और आपके ग्रे बाल भी उस में छुप जाते है. अगर आप को हेयर फॉल या ब्रेकेज की दिक्कत हो तो हेयर स्टाइलिस्ट से कंसल्ट कर के आप हेयर बोटॉक्स ट्रीटमेंट भी ऐड करवा सकते है क्यूंकि उस में हेयर कलर के बाद आप के बालो का केराटिन दोबारा रिस्टोर किया जाता है.
आप ओलप्लेक्स जैसे हेयर सेफ्टी प्रोडक्ट्स भी अपने हेयर कलर में ऐड करवा सकते है जिनसे आपके बालो को स्वस्थ रहने का पोषण मिले.
अगर आप हेयर कलर पहली बार करवा रहे है तो आप पहले टेस्ट पैच ज़रूर करवाएगा ताकि आपको यह सुनिश्चित हो कि आपकी त्वचा पर समस्याएं नहीं आएंगी. बालों को रंगने से पहले एक अनुभवी और पेशेवर हेयर स्टाइलिस्ट या कलरिस्ट से सलाह लें. अगर आपने पहले हेयर कलर करवाया या मेहंदी लगवाई है तो हेयर स्टाइलिस्ट को ज़रूर बताये ताकि वो जेन्युइन एडवाइस के साथ आपके हेयर पे काम कर सके .
हेयर कलर करवाने के बाद आप को अपने बालों की काफी देखभाल करनी चाहिए ताकि उन का मॉइस्चर बना रहे. आप हर 2 हफ्ते में हेयर स्पा कर सकते हैं और हर हेड वाश के बाद हेयर मास्क को पांच मिनट तक लगाकर ज़रूर रखें ताकि आप के बालो का हाइड्रेशन लेवल सुरक्षित रहे.

स्किन टोन का भी रखें ख़याल

कलर्स के चुनाव के वक्त आप को अपने स्किन टोन का भी ख़याल रखना चाहिए. यदि आप की त्वचा गहरे रंग की है तो आप गहरे रंगों का चयन कर सकते हैं जैसे कि रसियन रेड और महोगनी आदि. यदि आप की त्वचा हलके टोन की है तो आप लाइट रंगों की चॉइस कर सकते हैं जैसे कि ब्लॉन्ड, प्लेटिनम, और पेस्टल टोन्स.

जरुरत के हिसाब से चुनें कलरिंग तकनीक

हेयर कलर कर के आप स्वयं को फ्रेश, ट्रेंडी और मोडर्न फील करेंगे. आप अपनी जरुरत के हिसाब से अपनी कलरिंग तकनीक चूज कर सकते हैं जैसे हाईलाइट्स , लो-लाइट्स , ओम्ब्रे , बैलायाज , ग्लोबल कलर आदि.
- हाईलाइट्स: यह तकनीक विशेष बालों के चुने हुए हिस्सों को रंगने में मदद करती है.
- लो-लाइट्स: इस तकनीक में बालों के चयनित हिस्सों को गहरे रंग से रंगा जाता है.
- ओम्ब्रे: यह तकनीक बालों के ऊपरी हिस्से को गहरा रंग देती है जो नीचे की ओर धीरे धीरे हलका होता है.
- बैलायाज: इस में बालों के ऊपरी हिस्से को सिलेक्टेड रंग में रंगा जाता है जो नीचे की ओर समाप्त होता
है.
- ग्लोबल कलर: इस में पूरे बालों को एक ही रंग में रंगा जाता है.
बालों को रंगने की लागत विभिन्न कारकों पर निर्भर करती है जैसे तकनीक, आप की हेयर लेंथ और डेंसिटी, सैलून की स्थिति और शहर का इलाका. आमतौर पर बालों को रंगने की शुरुआती कीमत लगभग 2000 रुपये से 8000 रुपये तक हो सकती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...