त्योहारों का मौसम एक बार फिर आ गया है. हर कोई तैयार है त्योहारों का मजा लूटने के लिए. महिलाएं तो त्योहारों को ले कर बेहद उत्साहित रहती हैं. वे चाहती हैं कि इन खास मौकों पर कुछ खास दिखाई दें. इस के लिए वे महीनों पहले से तैयारियां भी शुरू कर देती हैं. लेकिन कंप्लीट मेकअप और ड्रैसअप के बाद सोच में पड़ जाती है कि हेयरस्टाइल कौन सा बनाएं? जो महिलाएं स्वयं घर पर तैयार होती हैं वे अकसर हेयर डिजाइन को ले कर परेशान रहती हैं. हम आप को कुछ बेहद आकर्षक और आसान हेयर डिजाइंस बनाने के तरीके बता रहे हैं.

जूड़ाचोटी

माथे के ऊपर के केशों को ले कर पिनअप कर लें. उस के बाद कानों के ऊपर के केशों को ले कर बैक कौंबिंग करें और इन्हें सैट करने के लिए जैल लगा लें. नीचे बचे केशों के 4-5 भाग कर लें और 1-1 भाग को उंगली पर लपेटते हुए बैक कौंबिंग के नीचे पिनअप करती जाएं. अंतिम सिरों को ऐसे ही छोड़ दें. अब केशों पर स्प्रे करें. इस के बाद पीछे जो केश बचे हैं, उन की एक पोनीटेल बना कर उस के 4 भाग कर लें. दोनों साइड के सैक्शन के रोल बना कर बैक कौंबिंग के नीचे पिनअप कर दें. नीचे के अंतिम सैक्शन पर ऐक्सटैंशन केश लगा कर एक लंबी चोटी बना लें. इस पर आर्टिफिशियल फूलों अथवा मनचाही हेयर ऐक्सैसरीज से सजावट कर दें.

स्टाइलिश जूड़ा

साइड मांग निकाल कर केशों को सैट कर लें. इस के बाद इयर टु इयर मांग निकाल कर केशों को 2 सैक्शन में बांटें और आगे के सैक्शन को बैक कौंबिंग करते समय हलका सा पफ देते हुए केशों को पिनअप करें. अब बचे हुए सारे केशों को ले कर एक पोनीटेल बना लें. पोनीटेल के केशों को 6 भागों में बांट लें. हर भाग का रोल बनाते हुए पिनअप करती जाएं, साथ में स्प्रे भी करती जाएं. चाहें तो 2 लटों को रोलर से कर्ल कर के ऐसे ही छोड़ दें. बैक कौंबिंग पर बीट्स आदि से सजावट कर लें.

जूड़ा विद बैक कौंबिंग

केशों की सीधी कंघी कर के उन की बैककौंबिंग कर लें और इयर टु इयर उन पर बीट्स लगाएं. बचे केशों की चोटी बना लें और उस पर भी बीड्स और गजरे लगा कर सजा दें.

पफ जूड़ा चोटी

सामने से छोटी मांग निकाल कर दोनों तरफ पिनअप कर के सैट कर लें. इस के बाद केशों के 2 सैक्शन करें. पहले सैक्शन को बैक कौंबिंग कर के ऊंचा सा पफ बना कर सैट कर लें और पोनीटेल बना लें. अब उस पोनीटेल के 2 भाग करें और दोनों भागों को विपरीत दिशाओं में ले जा कर सैट कर लें. उन पर फूल अथवा बीड्स से सजावट कर लें. बाकी बचे केशों की चोटी बना लें. उसे वेणी या मोतियों से सजा लें.

जूड़ा विद चोटी

यह स्टाइल हर उम्र की महिला पर सूट करता है. आमतौर पर मध्य उम्र की महिलाएं इस जूड़े को बनाना पसंद करती हैं. इसे बड़ी आसानी से घर पर ही तैयार किया जा सकता है. सब से पहले केशों को दोनों साइड से थोड़ा सा पफ दे कर पिनअप कर लें. पीछे पोनीटेल बना लें व इस के 6 भाग कर लें. 4 बड़े व 2 छोटे. केशों के इन भागों को उंगली पर रोल कर साइड में पिनअप कर लें. इस में जूड़ा पिन के स्थान पर छोटी पिनों का इस्तेमाल करें. हर 1 रोल पर साथसाथ स्प्रे भी करती जाएं. साइड के दोनों रोल्स को गोलाई दे कर जूड़े के दोनों तरफ पिनअप करें और स्प्रे कर दें. इस पर खूबसूरत हेयर ऐक्सैसरीज से सजावट कर दें.

‘हेयरस्टाइल इज ऐन आर्ट’ अकादमी की हेयर ऐक्सपर्ट गायत्री प्रभाकर से की गई बातचीत पर आधारित. 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...