पार्टी की मस्ती में बालों की सफाई को नजर अंदाज न करें. एक अच्छे ब्रैंडेड शैंपू से बाल साफ करें और फिर कंडीशनर लगाएं. बालों पर गरम स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल करने से पहले विटामिन ई युक्त केयोकार्पिन जैसे लाइट हेयर ऑइल की कुछ बूंदें स्टाइलिंग प्रोडक्ट में मिला कर जरूर लगाएं.
बालों पर ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल करने से पूर्व बालों की मिड लैंथ और एंड्स पर विटामिन ई युक्त केयोकार्पिन तेल की कुछ बूंदों को अच्छे से लगाएं. इससे बालों में कड़ापन नहीं आएगा. हफ्ते में बालों को एक बार थोड़ा रैस्ट जरूर दें. इसके लिए बालों को धो कर खुला छोड़ दें.
स्टाइलिंग उत्पाद के बाद बालों में ऑयलिंग है जरूरी
पार्टी का मौसम शुरू हो चुका है. जाहिर है आपको भी किसी न किसी पार्टी में जरूर जाना होगा. पार्टी में सबसे अलग दिखने के लिए आपने शॉपिंग भी की होगी. लेकिन क्या सिर्फ फैंसी ड्रेस पहन कर आप सबसे अलग दिख सकती हैं? शायद नहीं. फैंसी ड्रेस के साथ स्टाइलिश हेयर स्टाइल ही आपको परफैक्ट पार्टी लुक दे सकती है.
लिहाजा स्टाइलिश हेयरस्टाइल के लिए हेयर स्टाइलिंग उत्पादों का भी इस्तेमाल करना पड़ेगा. मसलन हेयर स्प्रे, हीटिंग टूल्स और एक्सैसरीज कुछ ऐसे स्टाइलिंग उत्पाद हैं जो हेयर स्टाइल भले ही खूबसूरत बना दें मगर बालों पर इनका बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ता है. लेकिन कुछ सावधानियां बरती जाएं तो बालों को बिना नुकसान पहुंचाए भी एक अच्छा हेयर स्टाइल पाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- डैंड्रफ से चेहरे को भी होता है नुकसान
देखभाल की बुनियादी शुरुआत बालों की सफाई से होती है. यदि आप अपने बाल नियमित रूप से नहीं धोती हैं और उन्हें साफ नहीं रखतीं तो बालों की जड़ें कमजोर पड़ जाएंगी और हेयरस्टाइलिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कमजोर जड़ों वाले बालों को नुकसान पहुंचाएगा. इसलिए बालों को हफ्ते में 2 बार जरूर साफ करें और एक अच्छे तेल से डीप मसाज करें. इससे हेयरस्टाइलिंग उत्पादों के इस्तेमाल से बेजान और शुष्क नजर आने वाले बाल भी सुरक्षित और पोषित रहेंगे.
विटामिन ई, फौलिक ऐसिड, विटामिन बी कौंप्लैक्स, प्रोटीन तथा कैल्शियम जैसे सप्लिमैंट्स बालों के लिए बहुत अच्छे होते हैं. इनको ग्रहण करना जितना जरूरी है उतना ही बालों पर इनका ऊपरी पोषण भी आवश्यक है. बाजार में विटामिन ई युक्त तेल उपलब्ध हैं जो बालों को अच्छा पोषण देते हैं और उन्हें स्वस्थ रखते हैं.
गरम हवा फेंकने वाले स्टाइलिंग उत्पाद भी बालों के स्वास्थ्य के लिए अच्छे नहीं होते मगर इनके बिना अच्छा हेयर स्टाइल पाना भी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में ड्रायर, स्ट्रेटनर मशीन या टोंग का इस्तेमाल करना पड़े तो नुकसान से बचने के लिए पहले ही हल्का सा तेल लगा लें.
अल्कोहल या अन्य हानिकारक रासायनिक तत्त्वों वाले स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स भी बालों को नुकसान पहुंचाते हैं. इसलिए ऐसे तत्त्वों वाले उत्पादों के इस्तेमाल से बचें या जहां तक संभव हो सके, इनका कम से कम इस्तेमाल करें. इनके नुकसान से बचने के लिए हफ्ते में 2 बार अच्छे विटामिन युक्त ऑलिव ऑयल से बालों को हॉट मसाज दें.
बालों की स्टाइलिंग में हेयर कलर की बड़ी भूमिका है मगर कैमिकल युक्त कलर बालों को रूखा बेजान बना देते हैं. इससे हेयरफाल की समस्या शुरू हो जाती है. इस समस्या से बचा जा सकता है यदि बालों को कलर करने के बाद उनकी अच्छी तरह ऑयलिंग की जाए तो इससे बालों में नमी लौट आएगी और बालों का सूखापन भी दूर होगा.
हेयर एक्सपर्ट
प्रिसिला
ये भी पढ़ें- Winter Special: सर्दियों में जरा ध्यान से करें मेकअप