जहां आप का परफैक्ट हेयर कट आप की खूबसूरती को निखार सकता है वहीं बेतरतीब बिखरे बाल आप को आलसी महिलाओं की श्रेणी में ला सकते हैं. मगर हेयर कट करवाते समय यह ध्यान रखें कि कटिंग आप के चेहरे, गरदन, शोल्डर के आकार, बालों की बनावट तथा आप के व्यक्तित्व के अनुरूप हो.

चेहरे का आकार

परफैक्ट हेयर कट के लिए यह जानना जरूरी है कि आप के फेस की शेप क्या है ताकि आप जान सकें कि कौन सा हेयर कट आप की खूबसूरती निखार सकता है. इस के  लिए आप आईने के सामने खड़ी हो कर बालों को इकट्ठा कर के पोनीटेल कर लें. फिर चेहरे को आईने के पास ले जा कर स्कैचपैन की मदद से आईने पर अपने चेहरे के आसपास एक रूपरेखा बना लें. आप देखेंगी कि आप का प्रतिबिंब आप के चेहरे की शेप बता रहा है.

लंबे चेहरे के लिए

लंबे चेहरे पर छोटे व मीडियम आकार के बाल ज्यादा अच्छे लगते हैं, जिस में उन की फोरहैड पर लेयर हो, जो माथे को थोड़ा छोटा दिखाएं. बैंग के साथ शोल्डर लैंथ व चिन के पास लेयर के साथ हेयर कट ज्यादा चेहरे पर फबता है. इस के अलावा बेबी व कर्ली टैक्स्चर वाले स्टाइल स्ट्रेट बालों की जगह ज्यादा अच्छे लगते हैं.

ओवल फेस शेप

अगर आप का फेस ओवल शेप है, तो उस पर लगभग हर हेयर कट अच्छा लगता है. फिर चाहे आप शौर्ट, लौंग, लेयर या बौब कट करवाएं. बस आप को यह ध्यान रखने की जरूरत है कि फेस कट ऐसा हो, जो आप के फेस के फीचर को हाईलाइट करे न कि कवर करे. रेजर, वर्टिकल लेयर और फैदरटच आदि बेहतर विकल्प हैं.

डायमंड फेस कट

डायमंड शेप उन की होती है, जिन का फोरहैड और जौ लाइन चीकबोंस की तुलना में कम उभार वाली होती है, इसलिए ऐसी फेस शेप वाली महिलाओं को हेयर कट ऐसा चुनना चाहिए जोकि उन की चीकबोंस को थोड़ा कवर करते हुए पूरे चेहरे की लंबाई को थोड़ा कम दिखाए. बालों को स्ट्रेट न रखते हुए थोड़ा सा उन में टैक्स्चर क्रिएट करें. मल्टीपल लेयर, फौक्स पिरामिड और बैंग विद मीडियम फैदर में से आप कोई सा भी कट चुन सकती हैं.

ट्राइऐंग्यूलर फेस कट

इस फेस कट वालों की जौ लाइन फोरहैड और चीकबोंस की तुलना में काफी उभरी होती है. लेयर वाले हेयर कट जौ लाइन को बैलेंस कर के खूबसूरत लुक देते हैं. लंबे बालों की तुलना में शौर्ट लैंथ हेयर कट इन महिलाओं को अपनी उम्र से कम व खूबसूरत दिखाता है, इसलिए वे ट्राई करें शौर्ट लेयर, जिगजैग क्रौस लेयर और सौफ्ट बेबी विद बैंग.

राउंड फेस कट

गोलाकार चेहरे वाली महिलाओं को हेयर कट ऐसा चुनना चाहिए, जो उन के चेहरे को थोड़ा लंबा दिखाए. राउंड फेस वाली महिलाएं चिन से नीचे वाले हेयर कट चुनें, जो उन के चेहरे को पतला व लंबा होने का आभास दें जैसे राउंड शेप हेयर कट, ब्लंट (शार्प), लेयर और पौट शेप कट.

हार्ट शेप फेस कट

हार्ट शेप फेस वाली महिलाओं पर कोई भी हेयर कट आसानी से नहीं फबता है, क्योंकि उन का फोरहैड काफी चौड़ा व चिन एरिया काफी नैरो होता है, इसलिए उन्हें हेयर कट ऐसा चुनना चाहिए, जो उन के फेस को प्रौपर बैलैंस कर सके. उन्हें फोरहैड पर बैंग्स व चिन एरिया के आसपास वौल्यूम की जरूरत होती है. उन के लिए स्टे्रटबौब विद फ्रिंज, वौल्यूम लेयर और बाउंसिंग वौल्यूम वेव आदि बेहतर औप्शन हैं.

स्क्वेयर शेप फेस कट

इन महिलाओं पर छोटे व लंबे दोनों टाइप के हेयर कट अच्छे लगते हैं. अगर आप के फेस की लंबाईचौड़ाई करीब बराबर है, तो आप का फेस स्क्वेयर शेप का है. आप के लिए ऐंगल बौब, ग्रैजुएट लेयर व वौल्यूमनाइज बौब बेहतर विकल्प हैं.

हेयर कट के प्रकार

हेयर कट 2 प्रकार के होते हैं- हौरिजैंटल और वर्टिकल. हौरिजैंटल में स्ट्रेट, यू, वी, ब्लंट व शार्प ब्लंट कट मुख्य रूप से आते हैं, तो वर्टिकल में स्टैप व बाय, लेयर कट. इस के अलावा फैदर्स, पौट शेप, इनवेटिव वौल्यूम लेयर, ग्रैजुएट लेयर, ऐंगल बौब आदि इन्हीं के नए रूप हैं.

हेयर कट की तकनीक

पार्टिंग

कटिंग को सुचारू रूप से करने के लिए सैक्शन में से जो भाग लिया जाता है उसे पार्टिंग कहते हैं.

ग्रैजुएटेड

इस में बालों को बाहरी तरफ कम से कम मीडियम ऐलिवेशन में काटा जाता है.

गाइड

बालों की कटिंग करते समय यह भाग ही बालों की लंबाई निर्धारित करता है. इसी गाइडलाइन को आधार बना कर कटिंग की जाती है.

सैक्शन

कटिंग से पहले बालों को अलगअलग सैक्शन में बांटा जाता है. कम ऐलिवेशन में बालों की कटिंग के लिए 4 सैक्शन व ज्यादा ऐलिवेशन में बालों की कटिंग के लिए उन्हें 5 सैक्शन में बांटा जाता है.

ऐलिवेशन

वह कोण (डिग्री) जिस पर बालों को सिर से उठा कर काटा जाता है. इस के अलावा नोचिंग, थिनिंग, पौइंट कट, टैंशन, वेट लाइन, स्लाइसिंग, फ्लाइंग, जिगजैग, टैक्स्चराइजिंग आदि तकनीकों से बालों में टैक्स्चर क्रिएट किया जाता है.

औल टाइम फेवरेट हेयर कट

पिक्सी कट

जिन महिलाओं को छोटे बाल पसंद हैं उन के लिए हौट ऐंड सैक्सी पिक्सी हेयर कट परफैक्ट है. ज्यादा फैबुलस लुक के लिए टैक्स्चराइजिंग हेयर स्पे्र कर के फ्लैट ब्रश की मदद से ब्लो ड्राई करें.

ब्लंड बैंग

अगर आप का फोरहैड काफी चौड़ा है, तो ट्राई करें ब्लंड बैंग. यह आप को गौर्जियस लुक देगा. कंप्लीट लुक के लिए स्ट्रेट टैक्स्चर का सहारा लें.

वोल्यूमाइजिंग वैब

वौल्यूमाइजिंग स्प्रे व ब्लो ड्रायर की मदद से बालों में लाइट वैब क्रिएट करें. चाहें तो ज्यादा ग्लैमरस व बोल्ड लुक के लिए बालों में हाईलाइटिंग भी करवा सकती हैं.

बाउंसिंग लेयर

अगर आप को बालों से खेलना पसंद है और आप के बाल लंबे हैं, तो वौल्यूम स्प्रे और टोंग की मदद से अपनी लेयर कट को कंप्लीट लुक दे कर पाएं लौंग बाउंसिंग वैब्स लेयर.

अल्ट्रा स्मूद स्ट्रेट

अगर आप को स्ट्रैट हेयर पसंद हैं, तो फ्रिंज कंट्रोल स्प्रे और स्ट्रेटनिंग मशीन की मदद से बालों को अल्ट्रा स्मूद स्ट्रेट लुक दें.

सैक्सी बेबी कर्ल

ब्लंड बैंग व मीडियम लैंथ के बालों को सैक्सी लुक देने के लिए हौट कर्ल रोड का इस्तेमाल करें और पाएं सैक्सी बेबी कर्ल लुक.

स्टाइलिश बौब

पीछे से बालों को शौर्ट कर के ग्रैजुएटेड बौब को दीजिए हौट लुक. बालों में और ज्यादा वौल्यूम ऐड करने के लिए छोटे ब्रश की मदद से ब्लो ड्राई कर के ज्यादा शाइनी और आकर्षक लुक के लिए हेयर ग्लौस स्प्रे करें.

कुछ जरूरी बातें

यदि हेयर कट आप के चेहरे के अनुरूप हो, तो वह आप की खूबसूरती को बहुत ज्यादा बढ़ा सकता है, इसलिए ध्यान रखें इन जरूरी बातों का:

1. कटिंग से पहले बालों में अच्छी तरह शैंपू करें ताकि ऐक्स्ट्रा औयल से बालों की कटिंग को नुकसान न हो.

2. हेयर कट के बाद बालों  को शाइनी और सौफ्ट बनाने के लिए हेयर सीरम का प्रयोग करें.

3. हेयर कट के बाद बालों को सैट करने के लिए ब्लो ड्रायर, टोंग, कर्लिंग रोड या स्ट्रेटनिंग मशीन का उपयोग करने से पहले हीट प्रोटैक्टर स्प्रे का इस्तेमाल करें. इस के प्रयोग से बाल गरमी सहने लायक हो कर नुकसान से बच जाएंगे.

4. हेयर कटिंग के तुरंत बाद हेयर कलर या अन्य कैमिकल ट्रीटमैंट न लें.

5. अगर हेयर कट के बाद बाल बेजान व फ्रिजी दिखते हैं, तो शाइन ब्लिस्टर्स का प्रयोग करें.

6. हेयर कट कोई भी हो उसे संवारने के लिए रैग्युलर बालों की हौट औयल से मसाज जरूर करें.

7. हेयर कटिंग के समय सिर की स्थिति एकसमान रखें ताकि परफैक्ट हेयर कट मिल सके.

8. प्रौपर ब्लड सर्कुलेशन के लिए बालों को कौंब करते समय पीछे के सारे बाल चेहरे पर ला कर बैककौंबिंग भी करें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...