जहां आप का परफैक्ट हेयर कट आप की खूबसूरती को निखार सकता है वहीं बेतरतीब बिखरे बाल आप को आलसी महिलाओं की श्रेणी में ला सकते हैं. मगर हेयर कट करवाते समय यह ध्यान रखें कि कटिंग आप के चेहरे, गरदन, शोल्डर के आकार, बालों की बनावट तथा आप के व्यक्तित्व के अनुरूप हो.

चेहरे का आकार

परफैक्ट हेयर कट के लिए यह जानना जरूरी है कि आप के फेस की शेप क्या है ताकि आप जान सकें कि कौन सा हेयर कट आप की खूबसूरती निखार सकता है. इस के  लिए आप आईने के सामने खड़ी हो कर बालों को इकट्ठा कर के पोनीटेल कर लें. फिर चेहरे को आईने के पास ले जा कर स्कैचपैन की मदद से आईने पर अपने चेहरे के आसपास एक रूपरेखा बना लें. आप देखेंगी कि आप का प्रतिबिंब आप के चेहरे की शेप बता रहा है.

लंबे चेहरे के लिए

लंबे चेहरे पर छोटे व मीडियम आकार के बाल ज्यादा अच्छे लगते हैं, जिस में उन की फोरहैड पर लेयर हो, जो माथे को थोड़ा छोटा दिखाएं. बैंग के साथ शोल्डर लैंथ व चिन के पास लेयर के साथ हेयर कट ज्यादा चेहरे पर फबता है. इस के अलावा बेबी व कर्ली टैक्स्चर वाले स्टाइल स्ट्रेट बालों की जगह ज्यादा अच्छे लगते हैं.

ओवल फेस शेप

अगर आप का फेस ओवल शेप है, तो उस पर लगभग हर हेयर कट अच्छा लगता है. फिर चाहे आप शौर्ट, लौंग, लेयर या बौब कट करवाएं. बस आप को यह ध्यान रखने की जरूरत है कि फेस कट ऐसा हो, जो आप के फेस के फीचर को हाईलाइट करे न कि कवर करे. रेजर, वर्टिकल लेयर और फैदरटच आदि बेहतर विकल्प हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...