अधिकांश युवतियां हलके बाल होने के कारण बालों को खुला रखने या किसी प्रकार का हेयरस्टाइल बनाने में हिचकिचाती हैं, वे समझ नहीं पातीं कि उन पर कौन सा हेयरस्टाइल सूट करेगा, जिस से स्कैल्प नजर न आए, क्योंकि हलके बालों के साथ यह दिक्कत आती है कि अगर पार्टिशन किया जाए या सैक्शन निकाला जाए तो स्कैल्प नजर आने लगता है.

ऐसे ही हलके बालों को खूबसूरत लुक देने के लिए हेयरस्टाइलिस्ट पूनम चुघ बता रही हैं कुछ खास हेयरस्टाइल जो आप को डिफरैंट व स्टाइलिश लुक देंगे:

यंगस्टर पार्टी हेयरस्टाइल

सब से पहले इयर टू इयर पार्टिशन करें, फिर पीछे के बालों को ले कर पोनीटेल बना लें. अब पोनी के बीच में राउंड डोनट लगाएं और पिन से अच्छी तरह फिक्स करें ताकि डोनट हिले नहीं. इस के बाद डोनट पर बालों को फैला दें और ऊपर से रबड़ बैंड लगा दें. अब आप इस में से थोड़े से बाल ले कर ट्विस्ट करें, राउंड सर्कल में ऐसे ही करें. अंत में पिन से अच्छी तरह फिक्स करें ताकि बाल निकलें नहीं.

इस के बाद आगे के दोनों भागों से बाल ले कर अच्छी तरह कंघी करें. फिर साइड के बालों को 2 भागों में बांटें और ट्विस्ट ऐंड टर्न कर बन के पास पिन करें. अब सैंटर के बालों से छोटेछोटे सैक्शन ले कर ट्विस्ट करें और बन के पास पिन करें. अंत में ऐक्सैसरीज से डैकोरेट करना न भूलें.

फ्लावर हेयरस्टाइल

इयर टू इयर पार्टिशन करने के बाद पीछे के बालों को ले कर साइड पोनीटेल बना लें. अब आगे के बालों से छोटेछोटे सैक्शन ले कर बैक कौंबिंग करें. बैक कौंबिंग के बाद ऊपर से बालों को क्लीन कर के रबड़ लगा लें. रबड़ लगाने के बाद एल शेप में पिन लगाएं ताकि पफ खराब न हो.

अब पफ के नीचे के बालों को ले कर चोटी बनाएं और एक साइड से लूज कर लें. फिर अंदर की साइड जहां लूप नहीं निकाला गया है उस साइड से रोल कर के पिन्स अच्छी तरह से लगाएं.

इस के बाद साइड पोनीटेल में हेयर ऐक्सटैंशन लगाएं. अगर ऐक्सटैंशन कलरफुल हो तो हेयरस्टाइल अट्रैक्टिव लगता है इसलिए कोशिश करें ऐक्सटैंशन कलरफुल हो. अब पोनीटेल को 2 भागों में बांटें. एक सैक्शन ले कर चोटी बनाएं. फिर एक साइड से हलका हलका लूज कर लें और अंदर की तरफ मोड़ कर पिन लगाएं. फिर दूसरे सैक्शन में भी ऐसा ही करें. अंत में खूबसूरत ऐक्सैसरीज से फिनिशिंग दें.             

फौरमल हेयरस्टाइल

इयर टू इयर पार्टिशन करने के बाद आगे के बालों में हेयर रोलर लगाएं और हेयर स्प्रे कर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें. अब साइड के छोटे छोटे बालों को ट्विस्ट कर के रबड़ बैंड लगा लें.

इस के बाद सारे बालों को ले कर पोनीटेल बना लें. अब पोनी से छोटेछोटे सैक्शन ले कर बैक कौंबिंग करें. बैक कौंबिंग हो जाने के बाद साइड से रोल कर के पिन्स लगा लें. अब हलकाहलका खींच लें और साइड में ला कर पिन लगाएं. अंत में आगे के बालों से हेयर रोलर निकाल कर साइड पार्टिशन करें.

नौट लूप हेयरस्टाइल

इयर टू इयर पार्टिशन के बाद डोनट को सी शेप में काट लें. अब फ्रंट के बालों को सी शेप डोनट में रैप कर के पीछे पिन लगा लें. अब दोनों साइड छोड़े गए बालों को भी रैप कर लें. इस के बाद पीछे के बालों में पोनी कर के डोनट लगाएं, डोनट को पिन से फिक्स करें फिर नौट लूप बनाएं और डोनट पर फिक्स करें.

क्रिम्प पफ हेयरस्टाइल

कुछ नया करना चाहती हैं तो आगे के सैक्शन में क्रिम्पिंग मशीन से क्रिम्प करें. क्रिम्प करने के बाद यह न सोचें कि काम खत्म हो गया बल्कि एकदम हलके हाथों से बैक कौंबिंग कर के पफ बना लें. अब पीछे के बालों को ले कर पोनीटेल बनाएं और पोनी में डोनट लगाएं फिर पिन से अच्छी तरह से सैट करें. फिर डोनट के पास से बाल ले कर ट्विस्ट ऐंड टर्न करें फिर रोल कर के डोनट के ऊपर लगाएं. पूरे बालों में इसी तरह से करें और हां, अंत में ऐक्सैसरीज लगाना न भूलें.

कुछ जरूरी टिप्स

आगे के हलके बालों में बैक कौंबिंग छोटेछोटे सैक्शन ले कर करें, इस से पफ सही से बनता है.

हलके बालों में कभी भी हैवी ऐक्सैसरीज न लगाएं, क्योंकि यह बालों में टिकती नहीं है.

जब भी हेयरस्टाइल बनाएं तो बाल अच्छी तरह से वाश करें ताकि हेयरस्टाइल में नीटनैस नजर आए.

हेयरस्टाइल में क्लिप का इस्तेमाल कम से कम करें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...