खूबसूरत बालों की चाह हर युवती की होती है क्योंकि बाल सुंदरता में चार चांद जो लगा देते हैं. लेकिन जब हम बालों की अच्छे से केयर करना या फिर गलत प्रोडक्ट्स यूज करना शुरू कर देते हैं तो दोमुंहे बालों की समस्या खड़ी हो जाती है, जिस से धीरे धीरे बाल कमजोर होने लगते हैं. अगर आप भी दोमुंहे बालों की समस्या से जूझ रही हैं तो अब नो टेंशन क्योंकि हम आप को ऐसे उपाय बताएंगे जो बालों को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे, साथ ही आप के बाल बहुत कम समय में फिर से स्वस्थ हो जाएंगे.

दोमुंहे बाल क्या हैं

जब बालों में मौइश्चर की कमी हो जाती है तो वे 2 हिस्सों में बंट जाते हैं, जिस से बाल अस्वस्थ, रफ और घुंघराले घुंघराले से लगने लगते हैं और इस के कारण कई बार बाल बहुत धीरे धीरे भी बढ़ते हैं. आप को बता दें कि ये सिर्फ बालों के ऐंड्स से ही नहीं बल्कि कहीं से भी हो सकते हैं, जिस का समय रहते उपचार नहीं किया जाता तो ये बढ़ते ही हैं.

दोमुंहे बालों का कारण

अमूमन हेयर ड्रायर के ज्यादा इस्तेमाल से बालों का मौइश्चर खत्म होने लगता है, जिस से बाल ड्राई हो जाते हैं और यही उन के दोमुंहे बनने का कारण बनता है. इस के अलावा अधिक कैमिकलयुक्त प्रोडक्ट्स जैसे कलर्स, रिबौंडिंग क्रीम्स आदि का इस्तेमाल करने से भी बाल धीरे धीरे कमजोर होने के साथ साथ रफ भी होने लगते हैं, जो दोमुंहे बालों की समस्या पैदा करते हैं. कभी कभी बालों को बहुत जल्दी सौफ्ट करने के चक्कर में हम हार्ड शैंपू कंडीशनर आदि का यूज करते हैं, जिस से बालों में ड्राईनैस आ जाती है और बाल दोमुंहे हो जाते हैं.

बालों की प्रौपर केयर जैसे औयलिंग व रैगुलर ट्रिमिंग न करवाने की वजह से भी यह समस्या पैदा होती है.

यहां तक कि जब हम मौसम में आए बदलाव के अनुरूप अपने बालों की केयर नहीं करते तो दोमुंहे बालों के शिकार हो जाते हैं. अकसर हम सर्दियां शुरू होते ही बालों को गरम पानी से धोना शुरू कर देते हैं जिस से नमी खत्म होने से बाल दोमुंहे हो जाते हैं.

अकसर युवतियां अपने एक हेयर स्टाइल को देख देख कर ऊब जाती हैं जिस से न्यू लुक के लिए आए दिन न्यू हेयर स्टाइल ट्राई करती रहती हैं, जिस में बालों को ज्यादा मोड़ने व खींचने की वजह से यह समस्या सामने आती है. हेयर स्प्रे और जैल का ज्यादा इस्तेमाल करने से भी यह समस्या होती है.

बालों को ठीक से पोषण नहीं मिलना व जैनेटिक कारण भी दोमुंहे बालों के लिए जिम्मेदार है. आप को बता दें कि जब हम स्विमिंग के दौरान क्लोरीनयुक्त पानी के संपर्क में रहते हैं तो उस से न सिर्फ बालों के कलर पर प्रभाव पड़ता है, बल्कि बाल दोमुंहे भी होते हैं.

कैसे करें बचाव

जब आप चाह कर भी अपने बालों को दोमुंहा होने से नहीं बचा पाती हैं तो परेशान हो उठती हैं. ऐसे में हम आप को बताते हैं कि कैसे करें बचाव जिस से बालों की खूबसूरती हमेशा बरकरार रहे. इस के लिए सनस्क्रीन लोशन को केयोकार्पिन तेल के साथ मिक्स कर के बालों की जड़ों में लगाने से दोमुंहे बालों की समस्या से छुटकारा मिलता है.

इस के अलावा ऐसे शैंपू और कंडीशनर यूज करें जो कैमिकल युक्त न हों. साथ ही फैशनेबल दिखने के चक्कर में ऐसी हेयर ऐक्सैसरीज यूज करने से बचें, जिन से बाल ज्यादा खिंचते हों क्योंकि इन से बालों के खराब होने का डर बना रहता है.

रोजाना बालों में ब्लो ड्रायर और स्ट्रेटनर यूज करने की आदत को भी छोड़ें. जितना हो सके नैचुरल हेयर प्रोडक्ट्स बालों में यूज करें. इस से बालों का मौइश्चर बना रहता है. कोशिश करें माइक्रो फाइबर टॉवेल का ही इस्तेमाल करें और पौष्टिक डाइट लेने के साथ साथ रोज 8-9 गिलास पानी जरूर पीएं.

दोमुंहे बालों से छुटकारा पाने के घरेलू नुसखे

दो अंडों को संतरे के रस और केले के साथ मिला कर उस का पेस्ट बनाएं और उसे हेयर मास्क की तरह बालों में अप्लाई करें और लगाने के 30 मिनट के बाद उसे धो लें. इसी तरह आप अंडे के पेस्ट में एक चम्मच पानी मिला कर उसे शैंपू की तरह भी यूज कर सकती हैं. इस से बालों की ड्राईनैस, डलनैस और दोमुंहे बालों की समस्या दूर होगी.

इसी तरह आप पके हुए पपीते में आधा कप दही मिला कर उस का पेस्ट तैयार करें और फिर बालों में लगा कर आधा घंटे के लिए छोड़ दें. इस से आप के बाल चमकदार होने के साथ साथ दोमुंहे बालों की समस्या से भी छुटकारा पाएंगे. इस के अलावा आप आधा कप दूध में एक चम्मच क्रीम मिला कर पेस्ट तैयार करें और फिर उस पेस्ट को 15 मिनट के लिए बालों में लगा कर छोड़ दें. इस के बाद आप बालों को अच्छे से वाश कर लें. फिर देखिए बालों में शाइनिंग आने के साथ साथ अन्य समस्याएं भी कैसे दूर होती हैं.

आप 1 चम्मच शहद में थोड़ा सा दही मिला कर बालों की जड़ों में लगा कर उसे 20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर बालों को अच्छे से धो लें. इस से न सिर्फ दो मुंहे बालों से राहत मिलेगी बल्कि बालों में सौफ्टनैस भी आएगी.

दोमुंहे बालों की देखभाल कैसे करें

– बालों को जितना हो सके धूल मिट्टी व तेज धूप से बचाएं. इस के लिए हफ्ते में 2 बार शैंपू करना न भूलें.

– सौफ्ट बालों के लिए आप हेयर वॉश के बाद 10 मिनट के लिए बालों में हाईडै्रटिंग मास्क लगा लें. इस से बाकी के बालों में भी दोमुंहे बालों की समस्या दूर होती है.

– अगर आप के पास पार्लर जाने का टाइम नहीं है तो आप घर में ही दोमुंहे बालों से छुटकारा पा सकती हैं. इस के अलावा आप बालों के छोटे छोटे सैक्शन ले कर उन को रस्सी की तरह गोल कर लें और जो बाल उभर कर आएं उन्हें किनारों से काट लें

– बालों में मौइश्चर खत्म न हो इस के लिए दही, शहद में केयोकार्पिन की कुछ बूंदें मिला कर बालों में लगाने से भी दोमुंहे बाल नहीं होते.

प्रिसिला, हेयर एक्सपर्ट

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...