अकसर देखा जाता है कि हम बालों के मुकाबले अपनी स्किन की ज्यादा केयर करते हैं. जबकि हर मौसम में बालों को भी खास केयर की जरूरत होती है वरना धीरे धीरे हमारे बाल बेजान होने लगते हैं. और फिर चाहे हमारा फेस कितना भी ग्लो क्यों न करे लेकिन फिर भी चेहरे पर वो बात नहीं आ पाती जो आनी चाहिए. ऐसे में ढेरों ऐसे इंग्रीडिएंट्स है , जो हमारे बालों व स्कैल्प को भी डीटोक्स करने में अहम रोल निभाते हैं. इनकी खास बात यह है कि ये केमिकल्स और प्रिज़र्वेटिव्स फ्री भी है. यानि बालों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते. और आप इन्हें घर में रखी चीजों से आसानी से बना भी सकती हैं.

आइए जानते हैं इस बारे में कॉस्मेटोलोजिस्ट पूजा नागदेव से कि कैसे करें बालों की खास केयर-

1 कोल्ड प्रेस्सेड वेजिटेबल आयल मास्क

कोल्ड प्रेस्सेड वेजिटेबल आयल जैसे ओलिव आयल, मस्टर्ड आयल, सीसम आयल, कोकोनट आयल, ब्लैक्सीड आयल , ये ऐसे आयल हैं जो आपको न सिर्फ हर घर में मिल जाएंगे बल्कि ये आपके हेयर्स और स्कैल्प को भी नौरिश करने का काम करते हैं. कोल्ड प्रेस्सेड वेजिटेबल आयल मास्क आसानी से घर में बनाया जा सकता है. ये ड्राई, डैमेज बालों के किए बेहतरीन हेयर कंडीशनर के रूप में काम करता है.

सामग्री

– 30 मिलीलीटर ओलिव आयल
– 30 मिलीलीटर सीसम आयल
– 30 मिलीलीटर कोकोनट आयल
– 80 ग्राम शी बटर या फिर कोको बटर
– 50 ग्राम नींबू के छिलके का पाउडर
– 3 मिलीलीटर लैवेंडर आयल
– 2 मिलीलीटर रोजमेरी आयल

बनाने की विधि

सबसे पहले ओलिव आयल, कोकोनट आयल और सीसम आयल को एक पैन में डालकर 60 – 70 डिग्री सेंटीग्रेड पर गर्म करके गैस बंद कर दें. अब इसमें बटर ऐड करें. और इसे तब तक मिलाएं जब तक ये इसमें अच्छे से घुल न जाए. फिर इसमें बाकी बची सारी सामग्री मिलाकर ठंडा होने के लिए रख दें , ताकि वो क्रीम फोर्म में आ सके. फिर इसे 1 घंटे के लिए बालों में लगा छोड़ दें और फिर बालों को धो लें. रिजल्ट आपको खुद नजर आने लगेगा.

ये भी पढ़ें- Beauty Tips: दही से बनाएं हेयर मास्क

2. एवोकाडो कंडीशनर

अगर आपके बाल रूखे व रंगे हुए होने के कारण काफी बेजान से हो गए हैं तो एवोकाडो कंडीशनर आपके बालों के लिए मैजिक का काम करेगा. एक अप्लाई के बाद ही आपके बालों में काफी बदलाव दिखने लगेगा.

सामग्री

– आधा पका हुआ एवोकाडो
– 5 मिलीलीटर आमंड आयल
– 1 अंडे का पीला वाला भाग

बनाने की विधि

– एवोकाडो का स्मूद पेस्ट तैयार करें. फिर इसमें आमंड आयल और अंडे का पीला वाला भाग मिलाएं. फिर इस कंडीशनर को बालों पर आधे घंटे के लिए लगा छोड़ दें. और फिर शैंपू करें. इस बात का ध्यान रखें कि आपके बाल साफ हो.

3. एग कंडीशनर

अंडा बालों को एक्स्ट्रा प्रोटीन देने का काम करता है. ये आपके बालों को वोलुमन देने के साथ साथ सोफ्ट , स्मूद बनाने का भी काम करता है. आपको बता दें कि अंडे का पीला भाग रूखे बालों के लिए और सफेद भाग ऑयली हेयर्स के लिए काफी बेस्ट रहता है. इसका एक अप्लाई आपके बालों में नई जान डालने का काम करता है.

बनाने की विधि

– 2 अंडे का पीला वाला भाग
– 20 मिलीलीटर ओलिव आयल
– 10 मिलीलीटर एप्पल साइडर विनेगर
– 1 छोटा चम्मच शहद
– 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस

कैसे बनाएं

– सारी सामग्री को अच्छे से मिलाएं. फिर बालों पर 30 मिनट के लिए अप्लाई कर लें. कोशिश करें कि तुरंत से आप बालों पर शैंपू न करें.

4. बनाना हेयर मास्क

बनाना हेयर मास्क जितना बालों के लिए फायदेमंद है उतना ही इसे बनाना भी आसान है. आपको बस केले को छील कर उसका स्मूद पेस्ट बनाना होगा. ये हेयर मास्क पोटैशियम, विटामिन्स , कार्बोहाइड्रेट्स में रिच होने के कारण आपके बालों को सोफ्ट बनाने के साथ स्पिट एंड्स की समस्या से भी निजात दिलवाता है.

ये भी पढ़ें- मौनसून में ऐसे करें अपने बालों की देखभाल

सामग्री

– 1 पका हुआ केला
– आधा छोटा चम्मच दही
– 20 ग्राम कलोंजी के बीज का पाउडर

कैसे बनाएं

– केले का स्मूद पेस्ट तैयार करके उसमें दही और कलोंजी डालकर मिलाएं. फिर इसे 30 मिनट के लिए बालों पर अप्लाई करके पानी से धो लें. ये आपके बालों को सोफ्ट और डीटोक्स करने का काम करेगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...