7केश हमारे स्टाइल स्टेटमैंट होते हैं. ऐसे में उन का गिरना एक कहर की तरह होता है. लाइफस्टाइल और खानपान के कारण जब केशों को उचित पोषण नहीं मिल पाता तो वे समय से पहले गिरना शुरू हो जाते हैं. जबकि खूबसूरत व मजबूत केश न केवल सौंदर्य में वृद्धि करते हैं वरन आत्मविश्वास भी बढ़ाते हैं.

दिल्ली प्रैस भवन में गृहशोभा द्वारा आयोजित फेब मीटिंग में वीएलसीसी की कौस्मैटोलौजिस्ट आर्शी प्रकाश ने गिरते केशों को मजबूत करने वाली केराथेरैपी के बारे में जानकारी दी. आइए जानें कि क्या है केराथेरैपी व इसे कैसे किया जाता है-

क्या है केराथेरैपी

केराथेरैपी स्पा से अलग एक स्कैल्प ट्रीटमैंट है जो जड़ों से टूटते केशों के लिए एक वरदान है. इस में प्रयोग किए गए सभी उत्पाद नैचुरल फूड फौर हेयर हैं, जैसे लैमन ग्रास औयल, ऐरोमैटिक औयल, मेथीदाना, आंवला, शिकाकाई, चाइनीज हर्ब आदि. ये सभी उत्पाद केशों को मजबूती देने के साथसाथ उन्हें शाइन व नमी भी देते हैं. भागदौड़ भरी लाइफस्टाइल, प्रदूषण, स्ट्रैस आदि से गिरते केशों के लिए यह थेरैपी बहुत ही लाभदायक है.

केराथेरैपी की प्रक्रिया

हेयरफाल ट्रीटमैंट की इस थेरैपी को शुरू करने से पहले ग्राहक के केशों को शैंपू किया जाता है. अगर केशों में डैंड्रफ हो तो ऐंटीडैंड्रफ शैंपू और अगर केश गिर रहे हों तो ऐंटीहेयरफाल शैंपू का प्रयोग करें.

शैंपू के बाद कंडीशनर का प्रयोग न करें. केशों को अच्छी तरह सुखाने के बाद ओजोन ट्रीटमैंट दें. इस ट्रीटमैंट का उद्देश्य जर्म्स व बैक्टीरिया को मार कर स्कैल्प को हेयरफाल ट्रीटमैंट के लिए तैयार करना होता है. इस ट्रीटमैंट से स्कैल्प के रोमछिद्र खुल जाते हैं. यह ट्रीटमैंट 5 से 10 मिनट तक देना चाहिए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...