हर महिला की चाहत होती है की उनके बाल काफी सुंदर, लंबे और घने दिखें. आजकल कोरियन स्किन केयर और हेयर केयर काफी ज्यादा ट्रेंड में चल रहे हैं. अगर आप कोरियन लड़कियों के बाल देखती हैं तो उनके बालों में एक अलग ही चमक होती है. उनके बाल काफी ज्यादा काले और ग्लॉसी होते हैं। हम भारतीय महिलाओं को भी ऐसे ही बाल पाने की चाहत होती है. आप अपने बालों की अच्छे से देख भाल करके और घरेलू रेमेडीज का प्रयोग करके उन्हें मजबूत और खूबसूरत बना सकती हैं लेकिन अगर आप काले और ग्लॉसी बाल पाना चाहती हैं तो आपको इस कोरियन ऑयल का प्रयोग लगातार करते रहना चाहिए.
घर पर ही कैसे बनाएं यह कोरियन हेयर ऑयल?
सामग्री
जोजोबा ऑयल : आपको दो चम्मच जोजोबा ऑयल का प्रयोग करना है. इस तेल में विटामिन और मिनरल होते हैं जो आपके बालों को पोषण प्रदान करते हैं और एक हेल्दी स्कैल्प प्राप्त करने में आपकी मदद करेंगे. यह एक बहुत अच्छे मॉश्चराइजर का काम करता है.
आर्गन ऑयल : दो चम्मच आर्गन ऑयल ले लें। इसे लिक्विड गोल्ड भी कहा जाता है। इसमें विटामिन, एंटी ऑक्सीडेंट और जरूरी फैटी एसिड होते हैं. यह आपके बालों को हाइड्रेट करने का काम करेगा। इससे बालों में फ्रिज कम होगी और बाल शाइन ज्यादा करेंगे.
दो चम्मच मीठे बादाम का तेल : यह आपके बालों को पोषण प्रदान करने का काम करता है और यह बालों को मॉइश्चर भी प्रदान करता है. इसमें विटामिन ई होता है जो बालों को मजबूत करता है और बालों का टूटना कम करता है.