बारिश का मौसम बालों और स्कैल्प के लिए काफी खराब माना जाता है. मौनसून में हेयर फौल और डैंड्रफ की समस्या होना सब से आम है. इसलिए इस मौसम में बालों की अधिक देखभाल की जरूरत पड़ती है.

आइए जानते हैं ये कौन सी समस्याएं हैं और यह भी कि हम खुद इस मौसम में ऐसी कौन सी गलतियां करते हैं जिन की वजह से ये समस्याएं ज्यादा परेशान करने लगती हैं:

मौनसून में होने वाली बालों की समस्याएं

1.बालों का झड़ना

मौनसून में अकसर महिलाओं को हेयर फौल की समस्या का सामना करना पड़ता है. दरअसल, बारिश के मौसम का मिजाज ही ऐसा होता है कि उमस भरी गरमी स्कैल्प का पीएच संतुलन बिगाड़ देती है. इस से हेयर लौस की आशंका काफी बढ़ जाती है. वैसे तो हेयर फौल किसी भी मौसम में हो सकता है लेकिन मौनसून में अधिक देखने को मिलता है.

2. स्कैल्प इन्फैक्शन

मौनसून में स्कैल्प इन्फैक्शन होना आम बात है. स्कैल्प पर बैक्टीरियल और फंगल इन्फैक्शन की समस्या हो सकती है. दरअसल, मौनसून में बाल कई बार बारिश के पानी से गीले हो जाते हैं और इस से स्कैल्प पर बैक्टीरिया और फंगस पैदा हो जाता है. साथ ही फोड़ेफुंसियां भी हो सकती हैं.

3. डैंड्रफ

बारिश के मौसम में बढ़ते प्रदूषण, धूलमिट्टी और गंदगी के कारण बालों में जूंएं या रूसी पैदा हो सकती है. इस से बाल कमजोर हो जाते हैं और अधिक ?ाड़ने लगते हैं. मौनसून में डैंड्रफ की समस्या अधिक इसलिए होती है क्योंकि इस के लिए जिम्मेदार कवक नमी वाले इस मौसम में ही पनपता है.

4.खुजली

बारिश के मौसम में बालों और स्कैल्प में नमी रहती है. इस से बाल जल्दी चिपचिपे हो जाते हैं और खुजली होने लगती है. डैंड्रफ और इन्फैक्शन की वजह से भी सिर में खुजली हो सकती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...