रितु की 10 दिन बाद शादी थी. वह भी हर दुलहन की तरह अपनी शादी में सब से खूबसूरत दिखना चाहती थी, इसलिए उस ने स्किन ट्रीटमैंट के साथसाथ हेयर ट्रीटमैंट भी करवाया. रितु के बाल घुंघराले थे, इसलिए कुछ और नया ट्राई करने के लिए उस ने बालों में रिबौंडिंग करवाई. रिबौंडिंग के बाद रितु के बाल स्ट्रेट हो गए. सब ने रितु के इस नए लुक की बहुत तारीफ की. 10 दिन बाद रितु की शादी हो गई. मगर शादी को 1 माह भी नहीं बीता था कि उस के बाल झड़ने शुरू हो गए. नौबत यहां तक आ गई कि वह गंजी दिखने लगी. ब्यूटीपार्लर से ले कर डर्मेटोलौजिस्ट तक को रितु ने अपनी परेशानी बताई, लेकिन उस के झड़ते बालों की परेशानी को दूर करने में सभी नाकामयाब रहे. सभी ने एक ही बात कही कि गलत रिबौंडिंग की वजह से बाल झड़ रहे हैं. परेशान रितु के पास अब विग लगाने के अलावा कोई चारा नहीं बचा. अब रितु का पति उसे कहीं ले जाने से कतराने लगा. ससुराल में सभी उस का मजाक उड़ाने लगे. परेशान रितु सभी को रिबौंडिंग न कराने की सलाह देने लगी. लेकिन यह बात ठीक नहीं है. जरूरत है यह समझने की कि जो ट्रीटमैंट आप अपने बालों पर करवाने जा रही हैं उस के बारे में आप को पूरी जानकारी हो.
इस बाबत दिल्ली प्रैस भवन में गृहशोभा की फेब मीटिंग में आए हेयरस्टाइलिस्ट सी.एल. वर्मा कहते हैं, ‘‘कोई महिला जब ट्रीटमैंट के लिए ब्यूटीपार्लर आती है तो उस के पास उस ब्यूटीशियन या फिर हेयरड्रैसर पर विश्वास करने के अलावा और कोई रास्ता नहीं होता. ऐसे में यदि उसे यह पता हो कि जो ट्रीटमैंट वह लेने ब्यूटीपार्लर आई है वह ट्रीटमैंट लेने के लिए उस के बाल उपयुक्त हैं भी या नहीं और जो ट्रीटमैंट लिया जा रहा है उसे लेने के लिए क्या यह समय अनुकूल है? तो कोई परेशानी नहीं होती. इस के अलावा ट्रीटमैंट की सही प्रक्रिया और ट्रीटमैंट के बाद बाल की देखभाल करने के सही तरीके की जानकारी होनी भी जरूरी है. दरअसल, कई बार बालों को कम पैसों में नया लुक देने के लिए महिलाएं किसी भी सैलून में चली जाती हैं. सैलून जाने से पहले वे उस के बारे में कोई जानकारी नहीं लेतीं. इस स्थिति में कई बार वे अनट्रेंड हेयरस्टाइलिस्ट के पास चली जाती हैं और परेशानी मोल ले लेती हैं. इसलिए रिबौंडिंग और कलरिंग करवाने से पहले और बाद में खासतौर पर कुछ महत्त्वपूर्ण चीजों की जानकारी होनी जरूरी है:
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन