मौनसून के सीजन में बारिश में भीगना सभी को पसंद होता है. लेकिन यह बारिश हमारे बालों को डल, बेजान और रूखा भी बना देती है. ऐसे में हमें बालों की खास केयर की जरूरत होती है.
हम सभी जानते हैं कि इस समय सैलून का रुख करना सही नहीं है. ऐसे में जब आप के बालों को केयर की जरूरत हो तब आप सैलून जैसा ट्रीटमैंट घर पर भी ले सकती हैं. इस से न सिर्फआप के बाल खूबसूरत बनेंगे, बल्कि आप सेफ भी रहेंगी और पैसों की भी बचत होगी. तो आइए जानते हैं कैसे करें घर पर बालों की केयर:
1. जब हो फ्रिजीनैस की समस्या
मानसून के सीजन में हवा में नमी बहुत अधिक होने के कारण बालों में फ्रिजीनैस की समस्या सब से अधिक होती है, जिस से बाल टूटते भी ज्यादा हैं. ऐसे में बस मन में यही खयाल आता है कि अब पार्लर में इन के ट्रीटमैंट के लिए हजारों रुपए खर्च करने ही पड़ेंगे. जबकि ऐसा नहीं है. आप को सिर्फ मौसम के हिसाब से बालों को ट्रीट करने की जरूरत होगी. इस के लिए आप अपने बालों की औलिव औयल से मसाज करें, क्योंकि औलिव औयल में ऐंटीऔक्सीडैंट्स और ऐंटीइनफ्लैमेटरी गुण होने के कारण ये बालों की फ्रिजीनैस को दूर करने का काम करते हैं. ये बालों में नैचुरल मौइस्चर को बरकरार रखने का भी काम करते हैं. इस के लिए आप हफ्ते में 3-4 बार औलिव औयल को गरम कर के उस से बालों की मसाज करें. आप की समस्या कुछ ही दिनों में गायब हो जाएगी और आप को अपने बालों में स्मार्टनैस व चमक भी देखने को मिलेगी.
ये भी पढ़ें- क्या है नो मेकअप लुक
2. हर वाश के बाद कंडीशनर जरूरी
अकसर जब भी स्कैल्प से नैचुरल औयल खत्म हो जाता है, तो बाल रफ और घुंघराले होने लगते हैं. ऐसे में मौनसून सीजन में हर वाश के बाद उन्हें कंडीशनर करना बहुत जरूरी हो जाता है, क्योंकि यह बालों के मौइस्चर को बरकरार रख कर उन्हें हैल्दी बनाने का काम जो करता है. बस इस बात का ध्यान रखें कि बालों को हाइडे्रट करने वाले कंडीशनर का ही इस्तेमाल करें.
3. बालों को झड़ने से रोकें ये मास्क
मौनसून में बालों के झड़ने की प्रोब्लम सब से अधिक देखने को मिलती है. ऐसे में आप बाजार से महंगे मास्क खरीदने के बजाय हम आप को बताते हैं घर में ही बनने वाले हेयर मास्क के बारे में, जिन के फायदे भी ज्यादा हैं और आप इन्हें घर में रखी चीजों से ही आसानी से बना भी सकती हैं:
– दही और नीबू का हेयर मास्क बालों के नैचुरल मौइस्चर को बरकरार रखने का काम करता है. इस के लिए आप एक बाउल में दही ले कर उस में 1/2 चम्मच नीबू डालें और इसे बालों में लगाएं. 1 घंटे बाद बालों को धो लें. इस से बाल मजबूत बनेंगे. ऐसा हफ्ते में एक बार जरूर करें. यकीन मानिए इस का रिजल्ट देख कर आप हैरान रह जाएंगी.
– जैतून का तेल बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है. क्योंकि यह खासकर बालों की डलनैस को दूर करने का काम करता है और अगर आप भी सौफ्ट हेयर चाहती हैं, तो अपने बालों की जैतून के तेल से मसाज कर के थोड़ी देर बाद ही हेयर वाश कर लें. इस से धीरेधीरे आप को अपने बालों में बदलाव नजर आने लगेगा.
– बाल रूखे होने पर ऐलोवेरा जैल में दही मिला कर हफ्ते में 3 बार बालों में लगाएं. बालों की खोई चमक लौटने लगेगी.
4. हेयर सीरम से दें बालों को नरिशमैंट
जिस तरह फेस सीरम स्किन को हाइड्रेट रखने के साथसाथ उसे ग्लोइंग बनाने का काम करता है, उसी तरह हेयर सीरम बालों को नरिश करने का भी काम करता है, जो इस मौसम की अहम डिमांड होती है वरना अगर आप की स्कैल्प हाइड्रेट नहीं होगी, तो बाल डल होने के साथसाथ टूटने भी लगेंगे. इसलिए अगर बालों को हर मौसम में खूबसूरत देखना चाहती हैं, तो हेयर सीरम जरूर अप्लाई करें. बस इस बात का ध्यान रखें कि जब भी बालों में सीरम अप्लाई करें तो आप के बाल धुले हुए होने चाहिए. तभी इस का बैस्ट रिजल्ट आप को दिखेगा. हां, बारबार एक ही जगह सीरम अप्लाई करने से बचें.
5. बियर ट्रीटमैंट फौर हेयर
बियर ऐसी हेयर रेमेडी है, जो आप के बालों की हर समस्या को हल करने में कारगर होती है, खासकर जब आप अपने रूखे बालों से परेशान हो जाती हैं. ऐसे में या तो आप मार्केट में मिलने वाले बियर शैंपू को बालों में अप्लाई कर सकती हैं या फिर आप बियर में बारबार मात्रा में पानी मिला कर उस से बालों को धोएं. इस से न सिर्फ आप के बालों में शाइन आएगी, बल्कि इस से जड़ें भी मजबूत होंगी. पार्लर में भी अकसर बालों के लिए बियर ट्रीटमैंट दिया जाता है.
6. हौट हेयर टूल्स का प्रयोग नहीं
वैसे ही बारिश के मौसम में बालों की हालत खराब हो जाती है और ऊपर से आप उन में होट हेयर टूल्स भी इस्तेमाल कर लेंगी, तो यह प्रौब्लम काफी बढ़ सकती है. इसलिए जितना हो सके इस मौसम में हेयर टूल्स का कम से कम इस्तेमाल करें.
ये भी पढ़ें- स्किन हाइजीन से न करें समझौता
7. हैल्दी डाइट भी जरूरी
अपने बालों को संवारने के लिए भले कितने ही ब्यूटी प्रोडक्ट्स क्यों न ट्राई कर लें, लेकिन जब तक अपनी इनर हैल्थ को नहीं सुधारेंगी तब तक ये सारे प्रयास बेकार ही साबित होंगे. इसलिए अपनी डाइट में विटामिंस, मिनरल्स, प्रोटीन, फैट, कार्बोहाइड्रेट्स जरूर शामिल करें. ये आप के बालों की हैल्थ को सुधारने का काम करते हैं.
8. नो हौट वाटर
बारिश के मौसम में भीगने के बाद अकसर जब ठंड लगती है तब मन करता है कि क्यों न गरम पानी से नहाया जाए. लेकिन ऐसा करना आप की सब से बड़ी भूल होगी, क्योंकि गरम पानी से बालों का मौइस्चर खत्म होने के साथसाथ वे डैमेज होने भी शुरू हो जाते हैं. इसलिए उन की अच्छी सेहत के लिए उन्हें नौर्मल पानी से ही धोऐं. इस तरह आप मौनसून के मौसम में घर बैठे अपने बालों की अच्छी केयर कर सकती हैं.