आजकल गरमी बढ़ गई है, जिसमें पसीना आना लाजमी है, लेकिन बौडी का पसीना तो आप साफ कर देते हैं पर सिर का पसीना आपके बालों में बदबू का कारण बन जाता है. गरमी में रोज-रोज बाल धोना आपके बालों का डैमेज होने का कारण भी है. इसीलिए आज हम आपको गरमी में बालों में पसीने की बदबू को दूर करने के लिए कुछ होममेड टिप्स के बारे में बताएंगे, जिससे आपके बाल डैमेज होने की बजाय और ब्यूटीफुल हो जाएंगे.
1. बेकिंग सोडा होममेड प्रौडक्ट में है बेस्ट
बेकिंग सोडा बदबूदार बालों के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले होममेड टिप्स में से एक है, यह आपके बालों में औयल और बदबू को दूर करने में मदद करता है.
ऐसे करें इस्तेमाल
- एक कटोरे में, तीन हिस्से पानी में एक हिस्सा बेकिंग सोडा मिलाएं और इसका स्मूद पेस्ट बना लें.
- फिर बालों को पानी से धोकर इस पेस्ट को लगा लें. इस पेस्ट को अपने बालों पर लगभग 5 मिनट तक लगाकर नौर्मल पानी से धो लें. इसे हफ्ते में सिर्फ एक बार दोहराएं.
- एप्पल साइडर विनेगर करें ट्राई
एप्पल साइडर विनेगर बदबूदार स्कैल्प के लिये फायदेमंद होता है, क्योंकि ये नैचुरल हेयर क्लींजर होता है. एप्पल साइडर विनेगर बालों के नौर्मल pH लेवल को वापस लाने में मदद करता है. ये बालों में चमक लाने के साथ ही घुंघराले (फ्रिजी) बालों को नौर्मल रखने में भी मदद करता है.
ऐसे करें इस्तेमाल-
- एक कटोरे में आधा कप और्गेनिक एप्पल साइडर विनेगर, दो कप डिस्टिल्ड (आसुत) पानी डालें और लैवेंडर औयल जैसा कोई तेल मिलाएं.