हर व्यक्ति की पर्सनैलिटी को निखारने में वस्त्र, मेकअप और ज्वैलरी का महत्त्वपूर्ण योगदान होता है. इस पर यदि चेहरे के अनुरूप हेयरकट भी हो तो पर्सनैलिटी में चारचांद लग जाते हैं. वैसे तो आजकल के फैशन के दौर में कई प्रकार के हेयरकट हैं और इन का सब से ज्यादा शौक नौकरीपेशा युवतियों और महिलाओं को है ताकि वे हर दिन खूबसूरत दिखाई दें.

जब हम बालों को कटवाने की सोचते हैं तो हमारा ध्यान फैशन में चल रही कटिंग पर जाता है और फिर हम उसी के अनुसार बाल कटवा लेते हैं. जबकि हमें अपने चेहरे के अनुरूप हेयर कटिंग करवानी चाहिए.

यदि एक छोटे बच्चे की कटिंग करवानी है, तो पहले उस के माथे और गरदन पर ध्यान दीजिए. यदि माथा बड़ा है तो उस पर हलके कटे बाल पड़े हों तो वह बहुत सुंदर दिखता है. इसी तरह यदि गरदन छोटी हो तो बालों को शौर्ट कट देना चाहिए. गरदन बड़ी दिखाई देगी.

- गरदन बड़ी हो तो बेबी कट, साधना कट उचित रहेगा. फं्रट कट में साइड वाला कट भी करवा सकती हैं.

- बड़ी गरदन पर ढके बाल अच्छे लगते हैं.

- यदि किसी का सिर बड़ा हो तो उसे फैले हुए बाल वाली कटिंग नहीं करवानी चाहिए. यानी शौर्ट स्टैप कट तब करवाएं जब बाल सिल्की हों.

- यदि बालों की लंबाई ज्यादा हो और आप चाहती हैं कि बाल ज्यादा न कटें और फेस भी चेंज दिखाई दे तो इस के लिए पीछे से डीप यू या डीप वी कटिंग करा सकती हैं और आगे से बालों की कटिंग चेहरे के अनुसार कराएं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...