क्या आप जानती हैं की आपके बालों के लिए कौन सा तेल सही है? क्या आप भी टीवी पर विज्ञापन देख कर अपने बालों के लिए तेल खरीदती हैं? अगर आप सचमुच ऐसा करती हैं तो आप गलती कर रही हैं.
ये बात आपको समझनी होगी कि बालों की सही देखभाल करना जितना आवश्यक होता है उतना ही आवश्यक है आपके बालों के लिए सही तेल का चुनाव करना. बालों की चमक और खूबसूरती आपके द्वारा लगाए जाने वाले तेल पर निर्भर करती है. अपने बालों की जरूरत के हिसाब से सही तेल इस्तेमाल करना ही आपके लिए फायदेमंद है. यहां हम आपको कुछ ऐसे ही हेयर ऑयल्स के बारे में बताएंगे, जिनको जानने के बाद आपको अपने लिए सही तेल का चुनाव करने में बहुत आसानी होगी.
तो आईए जानते हैं बालों के लिए तेल और उनके कुछ गुणों के बारे में..
1. नारियल का तेल : कई सालों से बालों के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल होता आया है. यह तेल काफी बेहतर भी होता है. नारियल के तेल की खासियत ये है कि इसे त्वचा आसानी और जल्दी सोख लेती है. इसके कारण आपके सर की त्वचा में भी लंबे समय तक नमी बनी रहती है और बाल झड़ते नहीं हैं.
अगर आपके बाल झड़ते हैं तो आपको नारियल के तेल का प्रयोग करना चाहिए. आपके बालों का झड़ना जल्दी रुक जायेगा. इसके अलावा अगर आपके बालों में रुसी है तो इसके इलाज के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल आवश्यक जैसा ही है. क्या आप जानते हैं कि नारियल के तेल में लॉरिक-एसिड पाया जाता है, जो आपकी त्वचा को बैक्टीरिया, फंगस और इंफेक्शन से बचाता है.
2. आंवला का तेल : आंवला हमारे शरीर के साथ-साथ हमारे बालों के लिए भी अच्छा और फायदेमंद होता है. अगर आपके सिर की त्वचा रुखी हो गई है या फिर आपको सिर में खुजली होती है तो आंवले का तेल इस्तेमाल करें. आंवले के तेल के नियमित इस्तेमाल से आपको बहुत लाभ होगा. आंवले का तेल बालों को मजबूती प्रदान करता है.
3. बादाम का तेल : बादाम या आलमंड में विटामिन-ई भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो बालों को पोषण प्रदान करते हैं. अगर आप अपने बालों को जल्दी लम्बा करना चाहती हैं तो बादाम के तेल का प्रयोग रोजाना करें. इसके रोजाना इस्तेमाल से आप 3 महीने में अपने बालों को करीब 4 इंच तक लम्बा पाएंगी.
4. जैसमीन का तेल : यह तेल आपके बालों की जड़ों से मजबूत बनाता है और उन्हें झड़ने से रोकता है. यह आपके बालों में चमक लाता है और उनका प्राकृतिक रंग बनाए रखता है. अगर आपके बाल रूखे और घुंघराले हैं तो आप जैसमीन का तेल इस्तेमाल कर सकती हैं.
5. ऑलिव ऑयल : यह तेल संवेदनशील बालों के लिए उपयुक्त है. यह बालों के लिए एक अच्छा कंडीशनर भी होता है. ऐसी महिलाएं जिनके बाल कमजोर और दो-मुंहे हैं या फिर उनके सिर में जुएं हैं, तो उन्हें ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए. ऑलिव ऑयल को अपने पूरे बालों में अच्छी तरह लगाएं और रात भर लगा कर छोड़ दें. फिर सुबह अच्छे शैम्पू से बाल धोलें. इसका रोजाना प्रयोग करने से बालों का झड़ना रुक जायेगा और दो मुंहे बाल नहीं आएंगे और बालों में चमक आएगी.
6. सरसों का तेल : सरसों के तेल में विटामिन और मिनरल भरपूर मात्रा में पाये जाते हैं, जो आपके बालों को चमक प्रदान करते हैं और उन्हें खूबसूरत बनाते हैं. एक बात हमेशा ध्यान रखें कि सरसों के तेल का इस्तेमाल एक हफ्ते में 2 से 3 बार ही करें और इससे ज्यादा ना करें. सरसों को तेल लगाने के बाद किसी अच्छे ब्रांड के शैम्पू से अपने बालों को धो लें.