वैडिंग पार्टी में जाने के लिए तैयार होते समय हर लड़की की ख्वाहिश होती है कि वह दुलहन से भी ज्यादा खूबसूरत और आकर्षक दिखे. उस की ड्रैस और हेयरस्टाइल ऐसा हो कि लोगों की निगाहें उस पर ही टिकी रहें.आइए, हम आप को कुछ ऐसे सिंपल मगर आकर्षक हेयरस्टाइल्स के बारे में बताते हैं जिन्हें आप वैडिंग पार्टी में जाने के लिए ट्राई कर सकती हैं:
1. सौफ्ट हेयर लुक
वैडिंग पार्टी में आप एक सौफ्ट हेयर लुक ले सकती हैं. बालों को बारबार सैक्शन में डिस्ट्रीब्यूट कर के सौफ्ट कर्ल्स बनाएं. टोंग रौड या स्ट्रेटनिंग रौड का इस्तेमाल कर आप कर्ल्स बना सकती हैं. पूरे कर्ल्स बनने के बाद अपनी फिंगर की सहायता से इसे थोड़ा लूज कर लें. इस तरह आप सौफ्ट कर्ल्स बना लेंगी. सौफ्ट कर्ल्स को और ज्यादा अट्रैक्टिव बनाना चाहती हैं तो आगे से हलका सा ब्रैड भी ले सकती हैं.
इस से बहुत खूबसूरत इंडोवैस्टर्न लुक नजर आएगा. अब बालों को फ्रैश फ्लौवर्स के साथ ऐक्सैसराइज कर लें. अपने किसी क्लोज फैमिली वैडिंग या पार्टी में जाने के लिए यह बहुत सुंदर ट्रैंडिंग और सदाबहार हेयरस्टाइल लुक है.
2. विक्टोरियन बन
जब आप किसी क्लोज फंक्शन में जा रही हों जैसेकि आप दूल्हा या दुलहन की बहन या भाभी हों तो इस तरह का कोई टाइडअप हेयरस्टाइल यानी जूड़ा बना सकती हैं. यह फ्रंट में आप को प्रौपर स्लीक सैटिंग देता है. आप फ्रंट में फिंगर सैटिंग से इसे और आकर्षक बना लें. सामने वाले पार्टीशन को बराबर सैक्शन के साथ फिंगर सैटिंग के साथ फ्रंट स्वाइप कर लें ताकि थोड़ा सा हिस्सा माथे के ऊपर भी आ रहा हो.फिर आप टीके के साथ भी इसे डैकोरेट कर सकती हैं. पीछे बहुत सुंदर ब्रैड के साथ बन बना सकती हैं. इस में आप नौर्मल चोटी भी बना सकती हैं और खूबसूरत फ्रैश फ्लौवर्स के साथ इसे डैकोरेट कर सकती हैं.
3. प्रिंसेस ब्रैड
यह एक तरह से ट्रैंडी हेयरस्टाइल है. इस स्टाइल को ब्राइड भी कैरी कर सकती है और किसी वैडिंग पार्टी में जाने के लिए आप भी अपना सकती हैं. इस में बहुत सुंदर तरीके से मैस्सी चोटी बनाई जाती है. आप इस स्टाइल को अपने औरिजनल बालों के साथ भी बना सकती हैं या फिर ऐक्सटैंशन भी अटैच कर सकती हैं. इस को बहुत सुंदर तरीके से आप लैफ्ट टू राइट और राइट टू लँफ्ट बनाएंगी. फिर धीरेधीरे अपनी फिंगर्स के साथ इसे ओपन करेंगी.
यह एक मैस्सी लुक देता है जोकि बहुत ट्रैंडी है. आप ब्रैड को भी जगहजगह फ्रैश फ्लौवर्स से डैकोरेट कर सकती हैं. इस से यह और भी सुंदर लगेगा. फ्रैश फ्लौवर्स में आप रोजेज यूज कर सकती हैं, जिप्सी फ्लौवर या कारनेशंस भी यूज कर सकती हैं.
4. रिंग्लेट बन
यह हेयरस्टाइल क्लोज फंक्शन में जाने के लिए परफैक्ट है. चाहे आप ब्राइड हैं, कौकटेल में जाना है या इंगेजमैंट में यह हेयरस्टाइल अलग लुक देगा. यह स्टाइल लहंगे के साथ बहुत सुंदर लगता है. इस में हर साइड से फिंगर्स के साथ रफ टैक्सचर दिया जाता है. रफ टैक्सचर के बाद बालों को स्प्रे की सहायता से टाई किया जाता है. पीछे जो बाल रह जाते हैं उन्हें जूड़े की फौर्म में रिंग्स में बनाएं. इसे कौइन सैटिंग्स कहते हैं, जिस में बाद में बीड्स लगा कर बालों की सैटिंग करें. फिंगर सैटिंग के साथ फ्रंट सैटिंग करें. रिंग सैटिंग के साथ जूड़े में छोटेछोटे पार्टीशन में बाल ले कर इन्हें सैट करें.
5. नैचुरल कर्ल्स ऐंड वेव्स
इस में बहुत सी आकर्षक वेव्स और सौफ्ट कर्ल्स बनाएं. फिर इन की सैंटर पार्टिंग न कर के साइड पार्टिंग करें. साइड पार्टिंग कर के एक साइड पर बाल छोड़ दें और दूसरी साइड पर पिनअप कर के वहां पर बहुत सुंदर तरीके से ऐक्सैसरीज लगा कर उसे हाईलाइट करें. अगर आप कोई हैवी आउटफिट पहन रही हैं और आप अपने बालों को मिनीमाइज करना नहीं चाहतीं तो इस तरह से आप बहुत अच्छा इक्विलिब्रियम मैंटेन कर सकती हैं और ओपन हेयरस्टाइल में आप नैचुरल लुक दे सकती हैं.
6. हाफ ब्रैड बन
इस हेयरस्टाइल को आप बहुत आराम से और बहुत सुंदर तरीके से कैरी कर सकती हैं. पीछे पफ दे कर इस में थोड़ा सा वौल्यूम दें. बीच में भी पफ दे कर वौल्यूम दें. फ्रंट में ब्रैड बनाएं जो लूज होना चाहिए. यह ब्रैड 3 पार्टीशन वाला नहीं है बल्कि 2 वाला हो. इसे ट्विस्ट ब्रैड भी कहते हैं. ट्विस्ट ब्रैड के साथ इसे हलकेहलके हाथ से ओपन करें ताकि एक वौल्यूम माथे की साइड में आए. वह इस को इंग्लिश लुक देगा.
जब आप एक ऐसे फंक्शन में जा रही हों जहां आप एक बन कैरी कर सकती हैं तो बहुत अच्छे तरीके से यह हेयरस्टाइल कैरी कर सकती हैं. यह देखने में बहुत सिंपल व सुंदर है और बनाने में भी सिंपल है. अगर आप इसे फ्रैश फ्लौवर्स के साथ कैरी करती हैं तो यह बहुत अच्छा लगेगा. लेख मेकअप आर्टिस्ट और स्टार ऐकैडमी की डाइरैक्टर आश्मीन मुंजाल से की गई बातचीत पर आधारित है