महिलाओं के लुक को बैस्ट बनाने में बालों का हैल्दी होना बहुत जरूरी है. लेकिन आजकल बालों में सब से बड़ी प्रौब्लम ड्राई, रफ और फ्रिजिनैस की होती है. इन दिक्कतों की वजह से किसी का भी पूरा लुक बिगड़ सकता है और ये अधिकतर कलर किए बालों में ज्यादा दिखाई देते हैं.
बालों की इन परेशानियों को दूर करने के लिए अब तक आप ने केराटिन, स्मूथिंग और स्ट्रैटनिंग ही करवाई होगी, लेकिन अब बालों का एक ऐडवांस और बैनिफिट ट्रीटमैंट आया है वह है नैनोप्लास्टिया, जो बालो को स्ट्रैट और चमकदार बनाने का एक खास ट्रीटमैंट है.
आइए हेयर ऐक्सपर्ट से जानें नैनोप्लास्टिया होता क्या है और बालों के लिए किस तरह फायदेमंद है :
नैनोप्लास्टिया ऐडवांस हेयर ट्रीटमैंट
यूनिसेक्स सैलून के हेयर ऐक्सपर्ट सलीम का कहना है, “नैनोप्लास्टिया को नैनो केराटिन ट्रीटमैंट या ब्राजीलियाई नैनोप्लास्टी भी कहा जाता है. यह एक अंर्गेनिक ऐडवांस हेयर ट्रीटमैंट है.
इस में नैनोटेक्नोलौजी और नैनोसाइज्ड पार्टिकल्स का इस्तेमाल कर बालों को रूट्स तक कंडीशन किया जाता है. इस से बालों में न्यूट्रिऐंट्स, अमीनो एसिड और केराटिन प्रोटीन की मात्रा बढ़ती है और बाल स्ट्रैट, हैल्दी और शाइन वाले बनते हैं.
नैनोप्लास्टिया करवाने के फायदे
नैनोप्लास्टिया बालों में आई रफ, ड्राई और फ्रीजिनैस जैसी समस्याओं को दूर कर उन्हें हैल्दी बनाता है जिस से बालों की इलास्टिसिटी बढ़ती है, फ्रीजिनैस कम होता है और वह स्ट्रैट बनता है. यह स्मूथिंग और केराटिन ट्रीटमैंट के सभी लाभ प्रदान करता है, क्योंकि इस में फौर्मेल्डिहाइड नहीं होता है. नैनोप्लास्टिया से बालों को स्ट्रैट करने का प्रोसेस हेयर बोटोक्स से तेज होता है.
इस ट्रीटमैंट को करवाने के बाद इस का असर हेयर्स में 6 महीने तक रहता है. नैनोप्लास्टिया इंटैंसिव न्यूट्रिशन प्रदान करता है और पूरे हेयर के टेक्सचर को इंप्रूव करता है. इस का प्रभाव अन्य ट्रीटमैंट की तुलना में अधिक समय तक रहता है.
सभी प्रकार के बालों के लिए बैस्ट
यह सभी प्रकार के बालों के लिए बेहतर होता है और इसे अपनी जरूरतों के आधार पर कस्टमाइज्ड किया जा सकता है. नैनोप्लास्टिया में टाइम पीरियड ज्यादा लगता है. यह बिना किसी नुकसान के लंबे समय तक चलने वाला रिजल्ट देता है. मगर इसे किसी हेयर ऐक्सपर्ट से ही करवाएं.
नैनोप्लास्टिया हेयर ट्रीटमैंट के साइड इफैक्ट्स
अगर इसे बहुत लांग पीरियड तक बालों में लगा रहने दिया जाए या जरूरत से ज्यादा स्टीम दी जाए, तो इस से हेयरफौल की समस्या आ सकती है.
इस के अलावा जरूरी नहीं कि ट्रीटमैंट में इस्तेमाल किए जाने वाले सभी कैमिकल्स सिर की स्किन के लिए सही ही हो, कुछ लोगों को ट्रीटमैंट के दौरान ऐलर्जी भी हो जाती है लेकिन ऐक्सपर्ट की सलाह से इसे ठीक किया जा सकता है. इसे ठीक से न किया जाए तो इस से बालों में मौजूद नैचुरल औयल निकल सकता है, जिस से बाल ड्राई और डैमेज हो सकते हैं.
टाइम पीरियड और कीमत
इस ट्रीटमैंट को करवाने के बाद इस का असर बालों में 3 से 6 महीने तक रहता है. आमतौर पर इस में कोई ज्यादा हार्मफुल कैमिकल्स शामिल नहीं होते और यह लौंग पीरियड तक टिकता है. कम टचअप की भी आवश्यकता होती है.
नैनोप्लास्टिया की कीमत सैलून के ब्रैंड और ऐक्सपोजर के आधार पर ₹5,000 से शुरू हो कर ₹15,000 तक हो सकती है.
तो क्यों न इस फैस्टिवल पर थोड़ा सा बजट बढ़ा कर बालों में ऐडवांस ट्रीटमैंट करवाया जाए और लुक को चेंज किया जाए.