अक्सर रेड कार्पेट पर सेलिब्रिटीज को फिगर टाइट गाउन के साथ हाईबन या मेसीबन में देखा गया है. आप भी अगर इस हेयर स्टाइल की शौकीन है, तो केवल हाईबन के दो हेयर स्टाइल तक खुद को समेट कर रखने की जरूरत नही है.  किस फंक्शन में किस तरह का हाईबन बना कर जाना है जानें 

https://www.instagram.com/reel/C9CG6exszxZ/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

Classic high bun : औफिस, फॉर्मल इवेंट्स के लिए क्लासिकल हाईबन बनाएं.  इसके लिए पूरे बालों को सिर के सबसे ऊंचे हिस्से पर लाएं और उसका पोनीटेल बना लें. अब इसे लपेट कर बन बना लें.  इस बन को बौबी पिन्स और हेयर स्प्रे से सेट कर लें.  शौर्ट हाइट की लड़कियों पर यह स्टाइल बहुत ही अच्छा लगेगा.

 


Messy high bun :   मेस्सी हाईबन में बालों को बहुत अच्छी कौम्बिंग करने की जरूरत नहीं है. बालों से ढीलाढीला सा हाईबन बनाएं लेकिन कुछ बालों को सामने की पार्टिंग से दोनों तरफ बाहर निकाल दें, लेकिन बहुत ही सलीके से.  कानों के ऊपर के बालों को भी हल्का बाहर निकाल दें.  फ्रेंड्स के साथ गेटटूगेदर के समय इस तरह का मेस्सी हाईबन ट्राई करें. जिम जानेवाली वुमन के लिए यह काफी कंफर्टेबल फील देता है.  कैजुअल मौकों के लिए भी परफैक्ट है. 


Double High bun : वीकेंड पार्टी के लिए स्पेस बन  सबसे बेस्ट रहेगा.  इसमें बालों की सेंट्रल पार्टिंग बनाकर दो हिस्से में बांट कर हाई पोनी बना लें.  इसे लपेट कर और पिन से फिक्स कर बन बना लें.  इसे डबल हाई बन भी कहत हैं.  टीनएजर्स अपनी थीम पार्टीज के लिए इस हेयर स्टाइल को जरूर बनाएं.  

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...