सर्दियों का मौसम आने वाला है. इस शुष्क और सर्द भरी हवाओं में अक्सर होठों के फटने की समस्या सामने आती है. होठों की त्वचा में तैलीय ग्रंथियां नहीं होती जिससे ये नर्म बनाई रखी जा सके. ये शरीर के अन्य भागों की त्वचा से कम से कम 10 गुना पतली होती है. मौसम के अलावा भी होंठ फटने के कई तरह के कारण होते हैं. जैसे- होठों पर बार-बार जीभ फिराना, उंगलियों से बार बार छूना, होंठ काटना, डिहाइड्रेशन, केमिकल युक्त लिपस्टिक का प्रयोग करना आदि. ऐसे में होठों की देखभाल करने व थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत होती है. आज हम आपको होठों के लिए कुछ ऐसे नुस्खे बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल करके आप हर मौसम में अपने होठों को नर्म और कोमल बना सकती हैं.

मक्खन लगाएं

हर रोज रात को सोने से पहले अपने होठों पर हल्का सा मक्खन लगाएं और लगभग एक मिनट तक होठों पर हल्की-हल्की मसाज करें. इससे आपके होंठ कभी नहीं फटेंगे साथ ही लाल और नर्म बने रहेंगे.

सरसो का तेल

सर्दियों में होंठों के फटने की समस्या ज्यादा देखने को मिलती है. इसके लिए हर रोज सुबह अपनी नाभि में दो-तीन बूंद सरसो का तेल टपका अथवा लगा लें. इससे जल्द ही आपको होठों के फटने की समस्या से राहत मिलेगी.

कैस्टर औयल

दो चम्मच बोरिक वैसलिन में डेढ़ चम्मच कैस्टर औयल मिलाकर होठों पर कम से कम दो बार लगाएं. इससे होंठ मुलायम बने रहेंगे.

गुलाब जल

एक छोटा चम्मच गुलाबजल में तीन-चार बूंद ग्लिसरीन मिलाकर रख लें और दिन भर में तीन से चार बार होठों पर लगाएं. गुलाबजल भी एक ऐसा कारगर उपाय है, जिसका इस्तेमाल कर आप अपने होठों को फटने से बचा सकती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...