अक्सर देखा जाता है कि महिलाएं नाखून बढाना पसंद करती हैं, क्योंकि हाथ और पैरों की खूबसूरती को बढ़ाने में नाखूनों की एक अहम भूमिका होती है. साफ और लंबे नाखूनों वाले हाथ काफी खूबसूरत दिखते हैं. पर घर में काम करने वाली महिलाओं अपने नाखूनें की ठीक से देखभाल नहीं कर पाती और उनकी अक्सर शिकायत होती है कि काम करते वक्त उनका नाखून टूट जाता है. ऐसे में नाखूनों को तेजी से बढ़ाने के साथ ही उन्हें सुन्दर बनाने के कुछ घरेलू उपाय हैं, जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं.
बादाम तेल
क्या आपको पता है कि रात में बादाम के तेल से नाखूनों पर मसाज करने से नाखून चमकदार बनते हैं बल्कि इस तेल से नाखूनों की मसाज करने से रक्त संचार भी बढ़ता है जिसकी वजह से नाखूनों की वृद्धि आसान हो जाती है.
दूध
अपने नाखूनों को तेजी से बढ़ाने के लिए आप दूध का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके लिए एक अंडे के सफेद भाग में थोड़ा दूध मिला लें. इसे मिला लें फिर इस मिश्रण में अपने नाखून को 5 से 7 मिनट तक के लिए डुबोकर रखें. सप्ताह में ऐसा 2-3 बार करने से नाखून मजबूत होते हैं और तेजी से बढ़ने लगते हैं.
टूथपेस्ट
टूथपेस्ट भी नाखूनो को बढ़ाने का काफी कारगर उपाय हैं. इसके लिए नाखून पर टूथपेस्ट को लगाकर रगड़ा जाता है. इससे नाखून सफेद और मजबूत होते हैं. ऐसे लोग जिनके नाखून भद्दे और पीले होते हैं उनके लिए यह बेहद असरकारी नुस्खा है.
सरसो का तेल
सरसो के तेल बालों को तेजी से बढ़ाने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह केनल बालों को बढ़ाने का ही नहीं बल्कि नाखूनों को भी बढ़ने का काम करता है. अगर आप रोज रात को सोने से पहले नाखूनों को पांच मिनट के लिए सरसों के तेल में डुबोकर रखेंगी तो यह आपके नाखून की भी वृद्धि में मददगार होगा. कुछ दिन तक यह प्रक्रिया लगातार दुहराएंगे तो बहुत जल्द ही आपके नाखून तेजी से बढ़ने शुरू हो जाएंगे.
संतरे का रस
एक कटोरी में ताजा संतरे का रस लें और उसमें 5 से 7 मिनट तक के लिए अपने नाखूनों को डूबो कर रखें. इसके बाद अपने नाखूनों को गुनगुने पानी से धो लें और हल्का माइश्चराइजर लगा लें. इससे आपके आपके नाखूनों की सुन्दरता बढ़ने के साथ ही साथ आपके हाथों की शुष्की भी दूर होती है.
नींबू
रोजाना अपने नाखूनों पर 2 से 3 मिनट तक के लिए नींबू रगड़े. जल्द ही आपको पीले नाखूनों से छुटकारा मिल जाएगा.