होली की मस्ती और रंगों को देखकर कोई भी खुद को होली खेलने से रोक नहीं पाता. लेकिन होली के बाद बाल रुखे हो जाते हैं, झड़ने लगते हैं, स्किन ड्राई हो जाती है और आंखों में जलन होने लगती है. आज हम आपको बता रहे हैं कि होली के बाद इन सबसे बचने के लिए क्या करें.

– होली खेलने के बाद त्वचा और बालों पर जमे रंगों को हटाना काफी मुश्किल कार्य है. उसके लिए सबसे पहले चेहरे को बार-बार साफ पानी से धोएं और इसके बाद क्लेन्जिंग क्रीम या लोशन लगाएं. कुछ समय बाद इसे गीले कॉटन से साफ करें.

– आंखों के आसपास की स्किन को हल्के से साफ करें. घरेलू क्लेन्जर बनाने के लिए आधा कप ठंडे दूध में तिल, जैतून, सूर्यमुखी या कोई भी वनस्पति तेल मिला लीजिए. कॉटन वूल पैड को इस मिश्रण में डूबोकर त्वचा को साफ करने के लिए उपयोग में लाएं. शरीर से रसायनिक रंगों को हटाने में तिल के तेल की मालिश महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है. इससे न केवल रसायनिक रंग हट जाएंगे बल्कि त्वचा को अतिरिक्त सुरक्षा भी मिलेगी.

– नहाते समय शरीर को लूफ या कपड़े की मदद से स्क्रब कीजिए और नहाने के तत्काल बाद शरीर और चेहरे पर मॉइस्चराइजर का उपयोग कीजिए. इससे शरीर में नमी बनाए रखने में मदद मिलेगी.

– यदि त्वचा में खुजली है तो पानी के मग में दो चम्मच सिरका मिलाकर उसे त्वचा पर उपयोग करें. इसके बाद भी त्वचा में खुजली जारी रहती है या त्वचा पर लाल चकत्ते या दाने उभर आते हैं, तो आपकी त्वचा को रंगों से एलर्जी हो गई तथा इसके लिए आपको डॉक्टर से आवश्यक सलाह लेनी चाहिए.

– बालों को साफ करने के लिए सबसे पहले बाल को बार-बार ताजे पानी से धोते रहिए. इसके बाद बालों को हल्के हर्बल शैंपू से धोएं और उंगलियों की मदद से शैंपू को पूरे सिर पर फैला लें. अब पानी से अच्छी तरह से धोएं.

– बालों की अंतिम धुलाई के लिए बीयर को अंतिम हथियार के रूप में प्रयोग किया जा सकता है. बीयर में नींबू का जूस मिलाकर शैंपू के बाद सिर पर उड़ेल लें. इसे कुछ मिनट बालों पर लगा रहने के बाद साफ पानी से धो डालें.

– होली के अगले दिन दो चम्मच शहद को आधा कप दही में मिलाकर थोड़ी सी हल्दी मिलाएं और इस मिश्रण को चेहरे, बाजू और सभी खुले अंगों पर लगा लें. इसे 20 मिनट लगा रहने दें तथा बाद में साफ पानी से धो डालें. इससे त्वचा से कालापन हट जाएगा और त्वचा मुलायम हो जाएगी.

– होली के अगले दिन स्किन और बालों को पोषक तत्वों की जरूरत होती है. एक चम्मच शुद्ध नारियल तेल में एक चम्मच अरंडी का तेल मिलाकर इसे गर्म करके अपने बालों पर लगा लीजिए. एक तौलिए को गर्म पानी में भिगोंकर पानी को निचोड़ दीजिए तथा तौलिए को सिर पर लपेट लीजिए और इसे 5 मिनट तक पगड़ी की तरह सिर पर बंधा रहने दीजिए. इस प्रक्रिया को 4-5 बार दोहराइए. इससे स्काल्प पर तेल को जमने में मदद मिलती है. एक घंटे बाद बालों को साफ पानी से धो डालिए.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...