आपकी भौंहें के बाल बहुत कम है या देखने में काफी पतले लगते है. तो इसमें आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कई बार गलत खानपान, हार्मोनल असंतुलन के कारण आईब्रोज की ग्रोथ काफी हद तक रूक जाती है.
तो चलिए आज आपको कुछ घरेलू टिप्स बताएंगे जिससे आप अपना कर घनी भौहें पा सकती हैं.
- नींबू और नारियल तेल के इस्तेमाल से
नींबू के छिलके और नारियल तेल का एक मिश्रण तैयार करें. इस मिश्रण को भौंहों पर रातभर लगाकर छोड़ दीजिए. इस मिश्रण को नियमित रूप से इस्तेमाल करने पर भौंहें घनी हो जाती हैं.
ये भी पढ़े- लंबे बालों के लिए जरूर आजमाएं ये 6 घरेलू टिप्स
2. ऐलोवेरा के इस्तेमाल से
ऐलोवेरा की एक पत्ती ले लें. इसे छिलकर उसके बीच से गूदा बाहर निकाल लें. इससे अपनी आईब्रोज पर कुछ देर तक मलें. ऐलोवेरा में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो आईब्रोज की बालों की ग्रोथ बढ़ाएंगे.
3. दूध के इस्तेमाल से
अगर आपकी भौंहें हल्की हैं तो आप रोज रात को सोने से पहले कच्चे दूध का इस्तेमाल कर सकती हैं. सोने से पहले रूई के फाहे को दूध में डुबोकर आईब्रोज के आस-पास हल्के हाथों से लगाएं. इससे भौंहों की जड़ों को पोषण मिलता है, जिससे वो तेजी से बढ़ती हैं.
4. मेथी के दानों की इस्तेमाल से
मेथी के दानों को कुछ देर भिंगोकर रख दीजिए और उसके बाद उन्हें पीस लीजिए. आप चाहें तो मेथी के सूखे दानों को भी पीसकर पाउडर बना सकती हैं. इस पाउडर में बादाम का तेल मिलाकर आईब्रोज पर लगाकर छोड़ दें. इससे आईब्रोज की ग्रोथ तो बढ़ेगी ही साथ ही उन्हें पोषण भी मिलेगा.