किसी भी खास अवसर के लिये तैयार होने और स्टाइलिश लुक पाने के लिए अच्छी पसंद और फैशन की समझ के अलावा भी काफी सारी स्किल्स, इक्विपमेंट्स और प्रोडक्ट्स की जरूरत होती है. एसेसरीज की सही जुगलबंदी, मेकअप, हेयरस्टाइल और आप का अंदाज मिल कर आप के लुक को स्टाइलिश बनाते हैं.
आप के लुक में जान डालने का काम करता है आप का हेयरस्टाइल. और जब बात आकर्षक हेयरस्टाइल की हो तो आप को चाहिए हॉट ब्रश. आइये जानते हैं एसएसआईजे़ड इंटरनेशनल के रायड मर्चेंट से कि कैसे हॉट ब्रश की सहायता से आप अपने लुक को दे सकती हैं एक हॉट अंदाज;
अगर आप के बाल उलझे हुए और मैनेज न होने वाले हों तो उन्हें ब्लो-ड्राइ लुक देने के लिये हॉट ब्रश का इस्तेमाल करें. बस कंघी की तरह पूरे बालों में इस के हॉट ब्रिसल्स चलायें. बालों को साइड की तरफ करें और हो गयीं आप तैयार.
जब कोई शख्स बालों पर हॉट ब्रश का इस्तेमाल करता है तो उस के बाल वॉर्म, नरम और आसानी से मैनेज किये जा सकने वाले बन जाते हैं. स्टाइल करने के लिये अलगअलग तरीकों के साथ प्रयोग करने से यह ट्रिक तुरंत ही काम करेगा.
ये भी पढ़ें- 5 टिप्स: कर्ली बालों को संवारना होगा आसान
हॉट ब्रश का इस्तेमाल बालों को स्ट्रेट करने के लिये भी किया जा सकता है. बालों के आखिरी छोर पर एक ट्विस्ट दे कर और भी मैजिकल लुक दिया जा सकता है. बस अपने बालों के निचले हिस्से को ब्लेंड करें और उन्हें नैचुरली स्ट्रेट बनायें.
बालों के निचले हिस्से को हॉट ब्रश के साथ फोल्ड करते हुए कर्ली हेयर लुक दें. ब्रिसल्स के एक पूरे राउंड के साथ यह बालों को विंटेंज टच देगा.
अगर आप के पास समय की कमी है तो हॉट ब्रश से फ्रेश, लंबे समय तक टिकने वाले और नीट लुक के लिये बालों को स्लीक, स्ट्रेट लुक में छोड़ दें.
View this post on Instagram
excuse me… WHAT??? ? #GHDGLIDE is back and in action! Tap to shop now! ✨ @lykopanovalund
अगर आप स्ट्रेट हेयर लुक से ऊब गयी हैं या फिर कुछ नये ट्रिक्स आजमाने का आप के पास समय है तो फिर अपने बालों की हॉट ब्रशिंग करने से पहले सही प्रोडक्ट और एसेसरीज का इंतजाम कर लें. बालों को उस समय सेट करने की कोशिश करें जब वे वॉर्म हों और कोई भी शेप लेने के लिये तैयार हों.
आप वॉर्म बालों की चोटी बना सकती हैं और 15-20 मिनट के बाद उन्हें खोल सकती हैं. इस से आप को मिलेगा शानदार, वेवी हेयर लुक. आप जितनी भी चोटियां बनायेंगी उतने ही अच्छे और छोटे वेव्स तैयार होंगे.
अगर आप अपने बालों को बन की तरह बांधना चाहती हैं तो बस अपने सिर के क्राउन वाले हिस्से को सामने की तरफ हॉट ब्रश करें और अपने चेहरे के शेप के अनुसार अपने बालों को शेप दें. इजी लुक के लिये उन्हें ट्विस्ट और टर्न भी दे सकती हैं.
अपने स्ट्रेट और ट्विस्टेड बालों को खुला छोड़ सकती हैं जब कि एलिगेंट या मैसी हेयर बन के लिये बाकी बालों को बांध दें.
केवल एक चोटी भी बालों को ट्रेंडी तथा कैजुअल लुक दे सकती है.
ये भी पढ़ें- 4 टिप्स: ऐसे जल्दी बढ़ेंगे आपके खूबसूरत बाल
हॉट ब्रश इस्तेमाल करने से पहले बालों को हल्का सूखने दें. अब अपने बालों की उलझन सुलझायें. इस के बाद बालों पर एक सुरक्षा कवच चढ़ाने के लिये सीरम का इस्तेमाल करें ताकि हीट बालों को कोई नुकसान न पहुंचा सके.
एक बार जब आप अपने बालों को स्ट्रेट कर लें तो ट्रेंडी हेयर स्टाइल के लिये अलगअलग तरह की एसेसरीज का प्रयोग करें. हेयर सेट स्प्रे की मदद से इस लुक को सेट करें ताकि बाल संवरे हुए नज़र आयें.