क्या आप को पता है कि कुछ ब्यूटी ट्रीटमेंट्स से आपका लुक आकर्षक हो जाएगा? पेश हैं, कुछ ऐसे ही खुद को खूबसूरत बनाने के आधुनिक तरीके. पर ध्यान रहे ये ट्रीटमेंट्स किसी अच्छे विशेषज्ञ से ही कराएं.

लिप औग्मैंटेशन

होंठों को खूबसूरत बनाने का आधुनिक तरीका है लिप औग्मैंटेशन. यह एक बेहद सरल प्रक्रिया है, जिस में चंद मिनटों का समय लगता है होंठों को खूबसूरत और आकर्षक लुक देने के लिए. उन में इंजैक्शन के जरीए कुछ फिलर भरते हैं. भराव के लिए भी कई विकल्प मौजूद हैं, जो अलगअलग प्रकार के बेहतरीन परिणाम देते हैं.

यह मुख्यरूप से एचए फिलर्स के साथ काम करता है. ऐसे में एचए फिलर्स के द्वारा किया गया लिप इन्हांसमैंट 8 से 10 महीनों तक रहता है. इस के बाद इसे दोबारा कराने की आवश्यकता होती है. यह अवधि इस बात पर भी निर्भर करती है कि कौन सा फिलर प्रयोग किया गया है और किस जगह पर इंजैक्शन लगाया गया है.

लिप इन्हांसमैंट से होंठ जहां एक ओर संपूर्ण और अधिक फूले दिखाई देते हैं, वहीं इस से मुंह के आसपास की झुर्रियां भी कम हो जाती हैं. लिप औग्मैंटेशन के द्वारा उन्हें खासा फायदा होता है जिन के होंठ बहुत पतले हों या फिर जिन का आकार ठीक न हो अथवा जिन के मुंह के चारों ओर बारीक लाइनें आ गई हों.

समय व खर्च

इस प्रक्रिया में 20 से 25 मिनट का समय लगता है और खर्च करीब 20 से 25 हजार तक आता है.

नोज शेपिंग

अगर आप की नाक की शेप प्रौपर नहीं है, तो आप 1-2 घंटों में हो जाने वाले नोज शेपिंग ट्रीटमैंट की मदद से सही शेप पा सकती हैं. इतना ही नहीं, इस के साथ आप अपने अपरलिप पार्ट और नोज के बीच नोज पौइंट का ऐंगल भी ठीक करवा सकती हैं. चाहें तो इसे फेस लिफ्ट के साथ भी करवा सकती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...