कई बार देखने में आता है कि किसी कार्यक्रम या किसी खास जगह जाना है तो जल्दबाजी में महिलाओं का मेकअप ठीक तरह से नहीं हो पाता है. ऐसे में किसी तरह मेकअप कर महिला गंतव्य के लिए चल तो देती है लेकिन रास्ते भर उसे यही लगता है कि शायद उस के मेकअप में वह बात नहीं आ पाई है जैसा कि उस ने सोचा था. ऐसे में कई बार महिलाओं को रास्ते भर पति या बच्चों से यह पूछते हुए देखा जा सकता है कि मैं ठीक तो लग रही हूं न?
आइए, आप को बताते हैं, शृंगार के कुछ आसान टिप्स जो आप का कम समय लेंगे साथ ही आप के सौंदर्य में चार चांद भी लगाएंगे :
मोतियों जैसे दांत
आप जब भी कहीं जाती हैं तो आप की मुसकराहट का खास महत्त्व होता है. ऐसे में दांतों को अलग से चमकाने का समय नहीं हो तो बेहतर है कि ब्रश करने से पहले टूथब्रश पर थोड़ा सा नमक बुरक कर ब्रश करें. इस से आप के दांत मोतियों जैसे चमक उठेंगे.
केशों की चमक
केशों में हिना लगाने का समय भी नहीं है तो थोड़ा सा ब्राउन पाउडर ब्लशर उंगलियों पर लगाएं. उसे केशों में जहां जरूरत हो वहां लगा लें. इस का प्रभाव तब तक रहेगा जब तक आप सिर नहीं धोएंगी.
अपने केशों को शिकाकाई से धोने से पहले शिकाकाई को पानी में उबाल लें. इस से ज्यादा झाग बनेगा.
चूडि़यां निकालें ऐसे
अगर आप को कलाई से चूडि़यां निकालने में कठिनाई हो रही हो तो पोलिथीन की थैली हाथ में पहन कर चूडि़यां निकालें.