कौस्मेटोलोजी एक ऐसा कोर्स है जो आजकल काफी ट्रेड में है. मार्केट में इस कोर्स की बढ़ती डिमांड को देखकर यूथ बड़ी संख्या में इस ओर आकर्षित हो रहा है. इस ओर बढ़ती डिमांड के कई कारण है जैसे इस के ढेर सारे करियर औपशन और अच्छा खासा पैकेज. आज हम अपने इस आर्टिकल के जरिये आप को कौस्मेटोलोजिस्ट की पूरी जानकारी देंगे.
क्या है कौस्मेटोलोजी
दरअसल कौस्मेटोलोजी ब्यूटी इंडस्ट्री का ही एक कोर्स है. इस कोर्स में ब्यूटी रिलेटेड सभी चीजों को कवर किया जाता हैं. बालों को शैंपू, स्टाइल, कलर, कर्ल या स्ट्रेट करना.
कस्टर को उन के बालों की बनावट, स्थिति और रंग के साथसाथ उन की स्कि के रंग के आधार पर उन के लिए बेस्ट हेयर स्टाइल और कलर के बारे में गाइड करना या सलाह देना. इस के अलावा फेशियल हेयर, शेव और दाढ़ी ट्रिम करना.
यह कहना गलत नहीं होगा कि कौस्मेटोलोजिस्ट एक ऐसा विशेषज्ञ होता है जो हेयर स्टाइलिंग, मेकअप एप्लीकेशन सहित मसाज थेरेपी, स्किन केयर ट्रीटमेंट आदि सर्विसेज देता है. कहने का मतलब यह होता है कि इस कोर्स को करने के बाद आप को अलग से कोई भी ब्यूटी कोर्स करने की जरुरत नहीं होती है. असल में यह कोर्स अपने आप में एक पूरा पैकेज है. इस कोर्स को आप कई नैशनल और इंटरनैशनल मान्यता प्राप्त ब्यूटी एकेडमी से कर सकते हैं.
कौस्मेटोलोजी कोर्स
मास्टर्स इन कौस्मेटोलोजी कोर्स में स्टूडेंट्स को बेसिक मेकअप एंड एडवांस मेकअप कोर्स, बेसिक स्किन और एडवांस स्किन, स्पा थेरेपी, बेसिक हेयरस्टाइलिंग और एडवांस हेयरस्टाइलिंग, बेसिक हेयरड्रेसिंग और एडवांस हेयरड्रेसिंग, और बेसिक टू एडवांस नेल कोर्स कराया जाता है. साथ ही इस कोर्स में माइक्रोब्लैडिंग, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन और हाइड्रा फेशियल ट्रीटमेंट भी सिखाया जाता है.
कौस्मेटोलोजिस्ट का काम मेकअप आर्टिस्ट से कहीं ज्यादा होता है. देखा जाए तो कौस्मेटोलोजी में फेस, हेयर के साथ ही पूरी बौडी का ब्यूटी ट्रीटमेंट किया जाता है. लकिन यह तय है कि कौस्मेटोलोजिस्ट से ट्रीटमेंट लेने के बाद आप खुद को और भी ज्यादा ब्यूटीफुल लगेंगे है और न सिर्फ सब आप की खूबसूरती की ओर आकर्षित होंगे बल्कि आप भी सेल्फ लव की सीढ़ी चढ़ेगी.
क्या है करियर औप्शन
कौस्मेटोलोजिस्ट के रूप में आप हाई-एंड सैलून, ब्यूटी-स्किन क्लीनिक में स्किन, हेयर एक्सपर्ट, वेडिंग या इवेंट स्टाइलिस्ट, सैलून मैनेजर, हेयर स्टाइलिस्ट के रूप में काम कर सकते हैं. इस के अलावा आप कौस्मेटिक्स इंडस्ट्री में सेल्स या मार्केटिंग स्पेशलिस्ट भी बन सकते हैं. इस के बाद भी आप के पास कई औपशन है जैसे आप ब्यूटी स्कूलों या संस्थानों में ब्यूटी एक्सपर्ट के तौर पर पढ़ा सकते हैं. आप अपना खुद का सैलून शुरू कर सकते हैं. आप फ्रीलांस वर्क भी कर सकते हैं.
अगर बात की जाए की कि कौस्मेटोलोजिस्ट बनने के लिए किन योग्यताओं की जरूरत होती है तो आप को बता दे कि
कौस्मेटोलोजिस्ट बनने के लिए आप को ब्यूटी से जुड़ी जानकारी होनी चाहिए यानि आप को ब्यूटी से जुड़ी समस्याओं, उन के कारण और सौल्यूशन की नौलेज होनी चाहिए. इस के अलावा स्किन टाइप्स की समझ होना भी बहुत जरूरी है. साथ ही अगर आप को मार्केट में आने वाले कौस्मेटिक प्रौडक्ट्स की जानकारी होगी तो ये आप के लिए फायदे का काम करेगा.
कौस्मेटोलोजिस्ट बनने के लिए आप में इन के अलावा कुछ और स्किल्स भी होनी चाहिए जैसे-हार्ड वर्क, डिटरमिनेशन, डेडीकेशन, क्रिएटिविटी,कम्युनिकेशन स्किल्स,पेशेंस, प्रेज़ेन्स औफमाइंड, औब्जरवेशन स्किल्स और समझने की क्षमता.
कैसे बने कौस्मेटोलोजिस्ट
अगर आप कौस्मेटोलोजिस्ट बनने में इंटरेस्ट रखते है तो सबसे पहले आप किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 करें.
इस के बाद नौन-मेडिकल कौस्मेटोलोजिस्ट के लिए 12वीं और ग्रेजुएशन के बाद कौस्मेटोलोजी में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स करें.
मेडिकल कौस्मेटोलोजिस्ट के लिए 12वीं के बाद प्रोफेशनल डिग्री जैसे एमबीबीएस/बीडीएस/बीएएमएस/ बीएचएमएस/पीजीडीसी डिग्री और लाइसेंस लें.
कौन से है प्रौफेशनल कोर्स
कौस्मेटोलोजिस्ट में टाइम पीरियड और पद के आधार पर अलगअलग कोर्स है, जैसे-
सर्टिफिकेट प्रौग्राम- यह प्रौग्राम प्रोग्राम मुख्य रूप से ट्रेनिंग और एक्सपीरियंस के बारे में हैं. इस का टाइम पीरियड 2 से 6 महीने होता है.
डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा कोर्स- इस कोर्स में छात्रों को कौस्मेटोलोजी के विभिन्न महत्वपूर्ण कौन्सेप्ट्स सिखाए जाते हैं. इस कोर्स की अवधि 1–2 साल होती है.
बैचलर्स कौस्मेटोलोजी कोर्सेज: ये विशेष रूप से उन छात्रों के लिए है हैं जो कौस्मेटोलोजी के सभी महत्वपूर्ण टूल्स और टैक्नोलौजी के बारे में जानना चाहते हैं. इस कोर्स की अवधि 3 साल है.
मास्टर कौस्मेटोलोजी कोर्सेज : ये उन स्टूडेंड के लिए हैं जो कौस्मेटोलोजी के एडवांस कौन्सेप्ट्स में एक्सपर्ट बनना चाहते हैं. मास्टर कोर्स की अवधि 3 साल है.
कहां से करे कोर्स
इन कोर्सस को आप अलगअलग एकेडमी और यूनिवर्सिटी से कर सकते हैं जिस में टौप रिक्रूटमेंट कंपनियां है-
- वी एल सीसी एकेडमी औफ ब्यूटी हैल्थ एंड मैनेजमेंट,
- शहनाज हुसैन इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी, लैक्मे,
- लुक्स, गीतांजलि, लोरियल, हबीब हेयर एकेडमी,
- नेशनल एंड रीजनल वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट फौर वूमेन,
- वूमेन पोलिटेक्निक, लंदन स्कूल औफ ट्रेंड्स.
- कुछ इंटरनेशनल एकेडमी भी है जैसे- मनुकौ इंस्टीट्यूट औफ टेक्नोलॉजी, न्यूज़ीलैंड, पेराल्टा कम्युनिटी कॉलेज डिस्ट्रिक्ट, यूसए , यूनिवर्सिटी आफ आर्ट्स लंदन,टोरेंस यूनिवर्सिटी ऑस्ट्रेलिया , टोई ओहोमाई इंटरनेट टेक्नोलॉजी, न्यूजीलैंड,अलामो कालेज, यूसए, चार्ल्स डार्विन विश्वविद्यालय, ऑस्ट्रेलिया, सेंट्रल न्यू मैक्सिको कम्युनिटी कालेज, यूसएफालमाउथ विश्वविद्यालय, यूके.
कौस्मेटोलोजिस्ट का मिशन एक ऐसा क्यूरेटेड लुक तैयार करना होता है जो क्लाइंट की अंदरूनी सुंदरता को दर्शाता हो.
इसलिए अगर आप का इंटरेस्ट ब्यूटी की फिल्ड में है तो यह कोर्स आप के लिए ही है. अगर आप में काबिलियत है तो यह कोर्स आप को कम समय में प्रसिद्धि और पैसा दोनों दिलाने में आप की मदद करेगा. आप हाउस वाइफ रही हो, आप की उम्र कोई भी रही हो आप यह प्रोफेशन किसी भी उम्र में अपना सकती है.
कोर्स करने का खर्च
भारत में अगर कौस्मेटोलोजी कोर्स की फीस की बात की जाए तो यह 1-5 लाख रुपये प्रतिवर्ष है. लेकिन यह पूरी तरह से कोर्स के प्रकार, स्तर और इसे जिस एकेडमी से किया जा रहा है, उस पर निर्भर करता है. सरकारी कालेजों में इस की फीस 5 हजार रुपये से 65 हजार रुपये तक है. वहीं निजी कालेजों में यह 20 हजार से 4 लाख 50 हजार रुपये तक है.