क्या आप उनमें से एक हैं जो स्लीवलेस कपड़े पहनने की इच्छुक रहती हैं, लेकिन साफ अंडरआर्म न होने की वजह से ऐसा नहीं कर पातीं. यह केवल आपकी ही नहीं बल्कि आप जैसी हजारों औरतों की समस्या है.
वैक्सिंग करवाना और उसके दर्द को झेलने की हिम्मत हर किसी की बस की बात नहीं होती और न ही शेव करने से त्वचा पूरी तरह से साफ होती है. आज हम आपको इसी बारे में बताएंगे की अपने अंडरआर्म को किस तरह से साफ और सफेद किया जा सकता है.
अंडरआर्म को साफ करने के उपाय
- हल्के साबुन का प्रयोग-स्ट्रांग साबुन शरीर की त्वचा के लिए बिल्कुल अच्छा नहीं होता. यह बहुत ही हार्श होते हैं जो कि सूखापन पैदा करते हैं और ज्यादा पसीना निकालते हैं. सबसे अच्छा रहेगा कि आप नींबू मिले पानी से नहाया करें. इसके साथ ही आर्म पैड़ का इस्तमाल करें जिससे कपड़े पर पसीने या पाउडर का दाग ना पड़े.
- डियोड्रेंट काइस्तेमाल- बाजार में कई तरह के डियो उपलब्ध हैं जो ये दावा करते हैं कि वह आपके अंडरआर्म को सफेद कर देगें. पर आपको कोई भी डियो त्वचा पर डायरेक्ट नहीं स्प्रे करना चाहिये क्योंकि इससे त्वचा और भी ज्यादा काली पड़ जाती है. केवल प्राकृतिक डियो जैसे, चंदन पाउडर या टैल्कम पाउडर का प्रयोग करें क्योंकि ये महकदार होते हैं. यह शरीर को किसी भी प्रकार का कोई नुक्सान भी नहीं पहुंचाते.
- हेयर रिमूवल-बगल में बाल होने की वजह से वह त्वचा काली प्रतीत होने लगती है. उस जगह को शेव करने के बाद हेयर रिमूविंग क्रीम लगाएं जिससे वह जगह बिल्कुल साफ हो जाए. अपने अंडरआर्म को ब्लीच के प्रयोग से सफेद और साफ बनाएं.
- पसीनेदार आर्मपिट का उपचार-अगर आप अपने बगल को हमेशा पसीने युक्त पाती हैं तो उसे सुखाने के लिए तौलिये या टिशू का प्रयोग करें जिससे त्वचा काली न पड़े. त्वचा पर बेसन और मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग करने से अधिक पसीना नहीं आता और अंडरआर्म साफ भी हो जाता है.
- ढ़ीले और मुलायम कपड़े पहने-ज्यादा टाइट कपड़े त्वचा को नुक्सान पहुंचा सकते हैं. कपड़े का फैबरिक और उसमें इस्तमाल किया गया डाई आपकी त्वचा को नुक्सान पहुंचा सकता है. मलमल या फिर खादी का कपड़ा आपकी स्किन के लिए अच्छे होते हैं.
- अंडरआर्म की जलन-ज्यादा कॉस्मैटिक के इस्तमाल से त्वचा में जलन होने लगती है. इसको दूर करने के लिए त्वचा की मालिश करनी चाहिये. मालिश करने के लिए विटामिन ई और नारियल तेल का प्रयोग करना चाहिये. इससे त्वचा जल्दी साफ होती है.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
(1 साल)
USD48USD10
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
गृहशोभा इवेंट्स में इन्विटेशन
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
(1 साल)
USD100USD79
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- 24 प्रिंट मैगजीन
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
गृहशोभा इवेंट्स में इन्विटेशन
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
गृहशोभा से और