उम्र के साथ-साथ स्किन रूखी और बेजान नजर आने लगती है, झुर्रियां और फाइन लाइंस दिखने लगती हैं। ऐसे में ब्राइड टू बी को अपनी स्किन पर खास ध्यान देना चाहिए.
अगर आप भी 40 की उम्र में ड्रीम वेडिंग करने जा रही हैं तो जरूरी है कि आप अपनी स्किन पर खास ध्यान दें। आप ऐसे ट्रीटमेंट और उपाय अपनाएं, जिससे अपनी जिंदगी के इस खास दिन पर आप सबसे खूबसूरत और निखरी हुई नजर आएं। आपके चेहरे की चमक आपको कॉन्फिडेंस देगी। इसलिए चेहरे पर दुल्हन वाला ग्लो लाने के लिए आप कुछ बेहद आसान स्टेप्स अपना सकती हैं.
1. स्किन को रखें हाइड्रेटेड
उम्र के साथ-साथ स्किन रूखी और बेजान नजर आने लगती है, झुर्रियां और फाइन लाइंस दिखने लगती हैं. अपनी स्किन को हाइड्रेट रखकर आप इन परेशानियों से आराम पा सकती हैं. अपने स्किन रूटीन में आर्गन ऑयल, जोजोबा ऑयल, रोज ऑयल, ऑलिव ऑयल आदि शामिल हैं. इससे स्किन मॉइस्चराइज रहेगी. साथ ही स्किन सॉफ्ट होगी और ग्लोइंग नजर आएगी. दिनभर में भरपूर पानी पिएं. नींबू पानी, नारियल पानी, खीरा, टमाटर आदि को अपनी डेली डाइट का हिस्सा बनाएं.
2. एक्सफोलिएशन जरूरी
स्किन को एक्सफोलिएट करना जरूरी है। इससे डैड स्किन और सेल्स हटते हैं और अंदर से सॉफ्ट स्किन बाहर आती है. इससे स्किन की चमक लौट आती है. फलों के एंजाइम, लैक्टिक एसिड और ग्लाइकोलिक एसिड आपकी स्किन को एक्सफोलिएट करते हैं. लैवेंडर और कैमोमाइल जैसे ऑयल भी आपके काम आ सकते हैं.
3. एंटी-एजिंग सीरम करें यूज
उम्र के साथ ही स्किन पर असर साफ नजर आने लगते हैं. फाइन लाइंस, झुर्रियां, डार्क स्पॉट्स आदि कम करने के लिए एंटी एजिंग सीरम को शामिल करें. कुछ विटामिन और सीरम इसमें आपकी मदद करेंगे. विटामिन सी, हाइलूरोनिक एसिड और रेटिनॉल जैसे तत्वों से बने सीरम आप नियमित रूप से लगाएं. इससे कोलेजन का प्रोडक्शन बढ़ता है और स्किन प्रॉब्लम दूर होती हैं. अपने स्किन केयर रूटीन में रोजमेरी, चंदन, लेमन, लोबान ऑयल की कुछ बूंदे भी आप शामिल कर सकते हैं. इससे कुछ ही दिनों में आपको असर नजर आएगा.