Chocolate Face Pack :चाहे बड़े हो या बच्चे, चौकलेट खाना हर किसी को पसंद होता है. खुशी के मौके किसी को चौकलेट गिफ्ट कर इसे सेलिब्रेट किया जाता है. मीठी और स्वादिष्ट चौकलेट हर किसी की फेवरेट होती है, लेकिन क्या आप जानते हैं, एंटीऔक्सीडेंट से भरपूर चौकलेट स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद होती है. ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में चौकलेट से बने फेस पैक के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप भी घर पर आसानी से बना सकती हैं.

चौकलेट, शहद और दही का पैक

इस फेस पैक को बनाने के लिए एक छोटा कटोरी में एक बड़ा चम्मच कोको पाउडर लें. इसमें 1 छोटा चम्मच शहद और 2 बड़ा चम्मच दही मिलाएं. चाहें तो इसमें 1 चम्मच ओटमील पाउडर भी मिला सकते हैं. इन सभी सामग्रियों को अच्छी तरह मिक्स करें. अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं. लगभग इसे 15-20 मिनट तक लगा रहने दें. फिर नार्मल पानी से धो लें. जिन लोगों की ड्राई स्किन है, वो इस फेस पैक में एक टी स्पून जैतून या बादाम का तेल मिला सकते हैं.

Beautiful young girl lying with chocolate mask in spa salon

कौफी और चौकलेट का पैक

अगर आप इस फेस पैक को बनाने के लिए कौफी बिन्स इस्तेमाल करते हैं, तो ये ज्यादा बेहतर होगा. एंटीऔक्सीडेंट से भरपूर ये कौफी बिन्स स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं. इस छोटे बाउल में एक बड़ा चम्मच चम्मच कोको पाउडर डालें. इसके साथ दूध और कौफी पाउडर तब तक मिलाएं, जब तक ये गाढ़ा पेस्ट न हो जाएं. इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं, इसे करीब 30 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर साफ पानी से धो लें और कौटन के कपड़े से थपथपाकर चेहरे को सूखा लें.

Close up shot of serious young woman wears black facial mask, has eyes closed, touches face gently, wears wrapped towel around head

चौकलेट पील आफ मास्क

इसे पैक को बनाने के लिए एक छोटे बाउल में एक बड़ा चम्मच कोको पाउडर, शहद और 2 बड़े चम्मच ब्राउन शुगर मिलाएं. इसे गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें. अब इसे चेहरे पर लगाएं. लगभग 25-30 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें. इससे आपके चेहरे की डेड स्किन हटने में मदद मिलेगी. फैस पैक में मौजूद शहद बैक्टीरिया हटाने में मदद करेंगे और स्किन सौफ्ट होगी.

केले और चौकलेट

चौकलेट और केले से बने ये फेसपैक स्किन को पोषण देने के साथ चेहरे की खूबसूरती बढ़ाता है. इसे तैयार करने के लिए एक बाउल में पके केले को मैश कर लें, इसमें कोका पाउडर मिक्स करें. अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं, लगभग 20 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें. आप इस फेस पैक हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं.

चेहरे पर चौकलेट फेस पैक लगाने के फायदे

  • स्किन पर मौजूद दागधब्बे कम होते हैं.
  • जिन लोगों की स्किन ड्राई होती है, वो इस पैक का जरूर इस्तेमाल करें.
  • यह पैक स्किन को मौइश्चराइज करता है.
  • इस पैक के इस्तेमाल से स्किन में गजब का निखार आता है.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...