इलाहाबाद की रहने वाली स्मृति सिंह के घर शादी थी. वह बहुत खुश थी. शादी की पार्टी में वह सब से अलग दिखना चाहती थी. अत: उस ने अपनी पूरी बाजू, पीठ के खुले हिस्से पर फ्लौवर और बटरफ्लाई की डिजाइन का टैटू बनवाया. इस में चमक देने के लिए स्टोन और कलर का प्रयोग किया. रात को इस पर जब रोशनी पड़ती है तो वह बौडी के उस खास हिस्से को हाईलाइट कर देता है.

स्मृति जिस ब्यूटीपार्लर में मेकअप कराने जाती थी वहां की ब्यूटी एक्सपर्ट प्रतिभा त्रिपाठी से उस ने अपनी बात कही. प्रतिभा स्मृति के मन की बात को समझ गई. उस ने स्मृति की बाजू और ब्रैस्ट के ऊपर वाले हिस्से पर लिप पैंसिल की सहायता से बटरफ्लाई की आउटलाइन बनाई. इस के बाद ऐक्वा कलर से उस में रंग भर कर आईलैश गम से स्टोन चिपका दिए. कलर भी स्मृति की पोशाक से मैचिंग थे. रंगों में भरे टैटू स्मृति ने जब बाजू और ब्रैस्ट के ऊपर वाले हिस्से पर बनी टैटू डिजाइन को देखा तो खुशी के मारे झूमने लगी. बौडी के इन खुले हिस्सों पर प्रतिभा ने बहुत ही खूबसूरत ढंग से हाथ से टैटू बना दिए थे. प्रतिभा ने बताया कि टैटू को आकर्षक बनाने के लिए रंगीन नगों, कुंदन, ग्लिटर आदि का प्रयोग किया जा सकता है. बहुत सारे लोग बौडी को टैटू और मेहंदी से सजाते हैं.

काले और रूखे होंठों से हैं परेशान तो पिंक लिप्स के लिए करें ये काम

ट्रैंडी और स्टाइलिश टैटू को युवा ज्वैलरी की जगह भी खूब प्रयोग कर रहे हैं. टैटू अब बौडी आर्ट का अहम हिस्सा बन गया है. टैटू की दीवानी स्मिता ने शादी की पहली सालगिरह पर ट्रैंडी और ग्लैमरस दिखने के लिए टैटू डिजाइनें बनवाईं. वह कहती है कि आजकल फैशन का जमाना है. हरकोई अलग दिखना चाहता है, जिस के लिए तरहतरह के प्रयोग किए जा रहे हैं.

टैटू बनाने वाली डिजाइनर प्रतिभा त्रिपाठी का कहना है कि टैटू से बौडी को सजाना सब से आसान हो गया है. इसे जरूरत के हिसाब से लगाया और उतारा जा सकता है. यह लड़के और लड़कियों में बराबर लोकप्रिय है. लड़के वाइल्ड लुक वाले टैटू पसंद करते हैं, तो लड़कियां सैक्सी और हौट दिखने के लिए बटरफ्लाई, फ्लौवर, स्टार, लव साइन, स्नेक और फिश जैसी डिजाइनों के टैटू पसंद करती हैं.

ये 10 ब्यूटी टिप्स रखेंगे आपको हमेशा खूबसूरत और जवान…

ग्लैमर बनता टैटू क्रेज…

टैटू के सहारे बौडी के खुले हिस्से को ग्लैमरस बनाया जाता है. बौडी को सजाने के लिए बाजार में बने बनाए टैटू भी मिलते हैं. जो लोग खुद को दूसरों से अलग दिखाना चाहते हैं वे अपनी पसंद की डिजाइनों के टैटू भी बनवाते हैं. पार्टी में अलग दिखने की इच्छा रखने वाली महिलाएं अपनी आर्म, लोअर बैक, साइड नैक, ब्रैस्ट के ऊपरी हिस्से, कलाई, बैक शोल्डर और नाभि के पास इन्हें बनवाती हैं.

ब्यूटी और फैशन एक्सपर्ट प्रतिभा त्रिपाठी कहती हैं कि टैटू से बौडी आर्ट कराने से पहले अपनी ड्रैस की मैचिंग जरूर देखनी चाहिए. ड्रैस न इतनी बड़ी होनी चाहिए कि टैटू दिखे ही नहीं और न ही इतनी छोटी कि आप की फूहड़ता झलकने लगे.

गरमी में ऐसे करें ड्राय, नौर्मल और औयली स्किन की देखभाल

बौलीवुड सेलेब्स का असर…

बौलीवुड से ले कर हौलीवुड तक के कलाकारों ने टैटू के ग्लैमर को खूब बढ़ा दिया है. हौलीवुड हीरोइन एंजेलिना जौली ने अपनी बौडी पर 1 दर्जन टैटू बनवा रखे हैं. ब्रिटनी स्पीयर्स ने अपनी पीठ पर कई टैटू बनवाए हैं. ऐश्वर्या राय, अमृता अरोड़ा, ईशा देओल, संजय दत्त, रितिक रोशन, अजय देवगन और प्रीति भूटानी भी टैटू के दीवाने हैं.

फुटबाल खिलाड़ी बाइचुंग भूटिया और डैविड बेकहम ने भी टैटू की डिजाइनें बनवा रखी हैं. छोटे परदे के कलाकारों में भी टैटू का आकर्षण देखने को मिल रहा है. अपने चाहने वाले को इंप्रैस करने के लिए युवा हाथ, बाजू और ब्रैस्ट पर टैटू की डिजाइनें बनवाने लगे हैं.

5 टिप्स: गरमी में पसीने की बदबू को ऐसे कहें बाय बाय

टैंपरेरी टैटू का प्रयोग ज्यादा होता है. ये कम कीमत में बनते हैं और इन्हें हटाना भी आसान होता है. कालेज में पढ़ने वाली पूजा कहती है कि उस की सहेलियां मेहंदी से अपने पेट, नाभि और आर्म पर टैटू बनवाती हैं.

प्रतिभा कहती है कि लड़कियां फ्लौवर डिजाइन को सब से ज्यादा पसंद करती हैं. शर्ट, टीशर्ट और लो वेस्ट जींस पहनने वाली लड़कियां अपनी नाभि पर टैटू लगवाना पसंद करती हैं, जो इन्हें सैक्सी और हौट लुक देता है. शौर्ट स्कर्ट पहनने वाली लड़कियां अपनी जांघों के खुले हिस्सों और टखनों पर टैटू का प्रयोग करना पसंद करती है. कुछ खास मौकों पर पूरी बौडी में भी टैटू बनवाने का चलन महिलाओं में बढ़ता जा रहा है. अगर किसी के शरीर पर कोई दाग है तो टैटू के जरीए उसे भी छिपाया जा सकता है

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...