सवाल
मैं 17 वर्षीय छात्रा हूं. मैं अपने चेहरे पर हो रहे मुंहासों की वजह से बहुत परेशान हूं. मुझे इन से छुटकारा पाने का कोई घरेलू उपाय बताएं?

जवाब
आप अपनी डाइट से चीनी, कार्बोहाइड्रेट युक्त भोज्यपदार्र्थ व औयली फूड कम कर दें. इस के अलावा नीम व तुलसी के पत्तों को पानी में उबाल कर के ठंडा होने पर अपने चेहरे को उस से धोएं. नीम व तुलसी के पत्ते चेहरे के लिए ऐंटीसैप्टिक का काम करेंगे. ये मुंहासों को होने से रोकेंगे. इस के अतिरिक्त आप चेहरा धोने के लिए औयल फ्री फेसवाश का प्रयोग करें. साथ ही चेहरे पर मुलतानी मिट्टी का फेसपैक भी लगाएं. ये सभी उपाय मुंहासों को कम करेंगे.

ये भी पढ़ें...

अब पीठ के मुंहासो से मिलेगा छुटकारा

पिंपल और मुंहासे चेहरे के साथ ही कई बार हमारे सीने, गले तथा पीठ पर भी अपनी जगह बना लेते हैं. इनके होने के पीछे का कारण हार्मोन है, जो ज्‍यादा सीबम पैदा करते हैं और पिंपल बनाते हैं. अगर आप भी चाहती हैं कि आपकी पीठ बिल्‍कुल साफ और बेदाग दिखे, तो हम आपके लिए लेकर आएं हैं इससे छुटकारा पाने का घरेलू नुस्खा. इनकी मदद से आप पीठ पर होने वाले मुंहासे से ना सिर्फ छुटकारा पा सकेंगी बल्कि सुंदर व बेदाग पीठ भी पा सकेंगी.

हल्‍दी

तीन चम्‍मच हल्‍दी और पानी मिला कर गाढ़ा पेस्‍ट तैयार करके रात में उसे पीठ पर लगाएं. सुबह गरम पानी और मेडिकेटेड सोप से नहाएं. इसको दो हफ्ते लगातार करें, असर जरुर होगा.

ऐलो वेरा

नहाने के बाद ऐलो वेरा को अपनी पीठ पर लगाएं. इससे पीठ पर पड़े चकत्‍ते, दाग-धब्‍बे और मुंहासों की वजह से पड़ी सूजन दूर हो जाएगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...