अगर आप चाहती हैं कि भीड़ से अलग कुछ स्टाइलिश दिखें, तो इसके लिए हेयर कलर की मदद लें. जी हां, कुछ ऐसे हेयर कलर्स हैं जिनकी मदद से आप बालों को कलर या हाईलाइट करा कर खुद को बिलकुल ट्रैंडी लुक दे सकती हैं. खूबसूरत चेहरे के साथ-साथ अगर बाल भी सुंदर हों तो कहना ही क्या. लोगों की नजरें आपसे हटेंगी ही नहीं. आज नैचुरल हेयर्स से ज्यादा कलर हेयर्स रखने का ट्रैंड चल रहा है, जो अट्रैक्टिव लगने के साथ-साथ बालों को नया लुक भी देता है. तो फिर आप भी इस फैशन सिंबल से क्यों दूर रहें.

सैलिब्रिटीज से बढ़ी डिमांड

अपने फैवरेट सैलिब्रिटी को फौलो करना किसे पसंद नहीं होता. युवतियां उन्हें टौप टू बौटम फौलो करती हैं ताकि सब उन्हें कहें कि तुम तो ऐक्ट्रैस जैसी दिखती हो. यही सुनने की चाह ने उनको अपने सैलिब्रिटी की तरह स्टाइलिंग रखने के साथ हेयर कलरिंग की ओर ज्यादा अट्रैक्ट किया है.

कैसे करें हेयर कलर्स

परमानैंट हेयर कलर्स : इसमें आप ग्रे हेयर्स को हाइड करने के साथ-साथ अपनी पसंद से कलर भी कर सकते हैं. इसमें अगर बालों की सही केयर की जाए तो यह लंबे समय तक भी टिका रहता है. आपको बता दें कि इस में हीट प्रोसैसिंग टाइम की भूमिका अहम होती है. यानी अगर ठंडा मौसम है तो प्रोसैसिंग टाइम स्लो होगा और इसके लिए अतिरिक्त हीट की जरूरत होती है.

टैंपरेरी हेयर कलर : परमानैंट और टैंपरेरी हेयर कलर में फर्क नहीं होता. ये दोनों ही लुकवाइज एक जैसे लगते हैं. लेकिन इनमें फर्क सिर्फ इतना है कि यह हेयर कलर हर वाश के साथ डल होता जाता है, जिससे आप थोड़े समय बाद फिर से दूसरा कलर ट्राई कर सकती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...