गरमी में महिलाओं की स्किन प्रौब्लम बढ़ जाती है. बेदाग और निखरी त्वचा पाना हर किसी की चाहत होती है, लेकिन धूल-मिट्टी, प्रदूषण, खराब लाइफस्टाइल, स्किन की सही तरीके से देखभाल न करने के कारण चेहरे की रौनक कम हो जाती है. चाहें तो आप नेचुरल उपाय अपनाकर भी स्किन प्रौब्लम से छुटकारा पा सकती हैं.

https://www.instagram.com/reel/C8O-d7AMW7r/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

गरमी में चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक लगा सकती हैं. यह मुंहासों, दागधब्बों और सनटैन को कम करने में काफी मददगार है. आइए जानते हैं त्वचा पर मुल्तानी मिट्टी लगाने के फायदे और इसका फेस पैक कैसे बनाएं.

चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगाने के फायदे

  • चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी के इस्तेमाल से कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है. अगर आप हर हफ्ते दो बार मुल्तानी फेस पैक चेहरे पर लगाती हैं, तो इससे डार्क सर्कल, मुंहासे से छुटकारा मिल सकता है.
  • जिन लोगों की त्वचा बहुत तैलीय होती है, उन्हें चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक जरूर लगाना चाहिए. इसे फेस पर लगाने से स्किन पर मौजूद ब्लैकहेड्स से भी राहत मिल सकती है.
  • गरमी में चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगाने से त्वचा से एक्सट्रा औयल गंदगी, पसीना को कंट्रोल किया जा सकता है.
  • मुल्तानी मिट्टी में ठंडक और एक्सफोलिएटिंग गुण होते हैं, जो गरमी में त्वचा को ठंडक देने का काम करते हैं. यह त्वचा की सूजन को कम करने में भी मददगार है.
  • अगर आप सनटैन से परेशान हैं, तो चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी जरूर लगाएं. यह त्वचा पर हाइपरपिग्मेंटेशन और मुंहासों को कम करने में भी सहायक है.
  • मुल्तानी मिट्टी ढीली त्वचा में कसाव लाने में मदद करता है. अगर आप इस फेस पैक का यूज करती हैं, तो चेहरे पर महीन रेखाएं नहीं बनती हैं.

इस तरह बनाएं मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक

एक छोटे बाउल में मुल्तानी मुल्तानी मिट्टी, गुलाब जल और शहद डालें और इस मिश्रण का चिकना पेस्ट बना लें. अब इसे चेहरे पर लगाएं और करीब 15-20 मिनट बाद पानी से धो लें. फिर चेहरे को थपथपा कर सुखा लें. एक अच्छी क्वालिटी की मौइश्चराइजर चेहरे पर लगाएं, हल्के हाथों से मसाज करें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...