आप अपनी बौडी को खूबसूरत और आकर्षक बनाए रखने की ख्वाहिश रखती हैं. इसके लिए आप हेयर वेक्सिंग का सहारा लेती हैं, पर कुछ लड़कियों को वेक्स कराने के बाद कई तरह की स्किन प्रोब्लम हो जाती हैं. इसलिए आज हम आपके लिए ये खास खबर लेकर आए हैं. इस खबर में आपको बताएंगे कि वैक्स करवाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
- प्रोफेशनल से ही कराएं वैक्सिंग
वैक्सिंग कराते समय हमेशा ध्यान रखें कि आपने जिस भी सैलून का चयन किया है या जो भी आपकी वैक्सिंग कर रहा है वह प्रोफेशनल है या नहीं.
अगर रोज करती हैं मेकअप तो हो सकती हैं ये 5 परेशानियां
2. इन दिनों में वैक्स न कराए
अगर आपको पीरियड्स है या पीरियड्स से 2-3 पहले और बाद में वैक्स कराने से बचें. क्योंकि इन दिनों में स्किन बहुत सेंसटिव होती है, जिस वजह से इस समय में वैक्सिंग कराने से स्किन को नुकसान हो सकता है.
3. अच्छे प्रोडक्ट का चयन करें
वैक्सिंग कराते समय कभी भी सस्ते प्रोडक्ट का चयन न करें. अपनी स्किन के साथ किसी तरह का समझौता न करें. इसके अलावा मौसम के हिसाब से अपनी वैक्स का चयन करें.
बिजी लाइफस्टाइल में खूबसूरती बरकरार रखेगा सरसों का तेल
4. रूम टेम्प्रेचर
अगर वैक्स करवाते वक्त आपको पसीना आएगा तो वैक्स अच्छे से नहीं हो पाएगी. ऐसी जगह वैक्स कराएं जहां रूम टेम्प्रेचर मेंटेन करके रखा गया हो.
5. साफ सफाई
बहुत जगह साफ सफाई का ख्याल नहीं रखते हैं. गंदा पफ से पाउडर लगाना, एक ही स्ट्रीप से वैक्स करते रहना, गंदे टावल का इस्तेमाल करने से आपको स्किन से संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. वैक्सिंग ऐसी जगह कराए जहां साफ सफाई का अच्छे से ध्यान रखा गया हो.