अगर एक लड़के को लड़की जैसा दिखने के लिए मेकअप करना है तो इसे बहुत ही ध्यान से किया जाना चाहिए ताकि उस की पूरी पहचान और रूप बदल जाए. यह चेंज सिर्फ चेहरे पर मेकअप लगाने तक सीमित नहीं है बल्कि पूरे लुक, हेयरस्टाइल, बौडी लैंग्वेज और फिगर को ध्यान में रखते हुए किया जाना चाहिए.

फेस मेकअप

लड़के की त्वचा आमतौर पर लड़कियों की तुलना में थोड़ी मोटी और औयली होती है इसलिए मेकअप से पहले इसे सही तरह से तैयार करना जरूरी है:

सब से पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ करें. किसी भी औयल, धूल या गंदगी को हटाने के लिए फेस क्लींजर या फेस वाश का उपयोग करें. अगर लड़के के चेहरे पर दाढ़ी या मूंछें हैं तो उन्हें पूरी तरह से शेव करें. यह सुनिश्चित करें कि त्वचा स्मूथ और साफ हो जाए ताकि मेकअप बेहतरीन तरीके से लगाया जा सके.

हलके ऐक्सफौलिएशन से चेहरे की डैड स्किन को हटा लें. इस से त्वचा में ग्लो आता है और मेकअप अधिक समय तक टिका रहता है.

त्वचा को हाइड्रेट करने के लिए अच्छा मौइस्चराइजर लगाएं. इस से त्वचा मुलायम होगी और मेकअप अच्छे से ब्लैंड हो पाएगा.

मेकअप को देर तक टिकाने और स्मूथिंग के लिए प्राइमर का इस्तेमाल जरूरी है. यह स्किन की सतह को एकसमान बनाता है और फाउंडेशन को लंबे समय तक टिकने में मदद करता है.

फाउंडेशन से चेहरे की त्वचा का रंग एकसार होता है. इसे स्किन टोन के अनुसार चुना जाए ताकि चेहरा नैचुरल लगे. यहां यह ध्यान रखना जरूरी है कि लड़के की स्किन टोन की तुलना में लड़कियों की स्किन टोन सामान्यत: सौफ्ट और ग्लोइंग होती है. इसलिए फाउंडेशन का चयन सावधानी से करना चाहिए. इसे ब्रश या स्पंज की मदद से चेहरे, गरदन और कानों पर अच्छी तरह से ब्लैंड करें ताकि एकसमान टोन मिले.

डार्क सर्कल्स, दाढ़ी के हलके निशान या किसी भी अन्य अनियमितताओं को कंसीलर से कवर करें. इसे चेहरे के उन हिस्सों पर लगाएं जहां ध्यान खींचना हो जैसे आंखों के नीचे, नाक के किनारे और होंठों के आसपास.

लड़कों की चेहरे की बनावट लड़कियों की तुलना में थोड़ी कड़ी और शार्प होती है. इसे नर्म बनाने के लिए कांटूरिंग और हाइलाइटिंग का सही उपयोग जरूरी है. कांटूरिंग से चेहरे की विशेषताओं को बदला जा सकता है. इसे गालों की हड्डियों के नीचे, जबड़े की लाइन पर और नाक के किनारों पर लगाएं. इस से चेहरा पतला और नाजुक दिखेगा. नाक को थोड़ी पतली और तेज दिखाने के लिए नाक के दोनों ओर कांटूर लगाएं.

हाइलाइटर से चेहरे के उभरे हिस्सों को उभारा जाता है. इसे गालों की हड्डियों, नाक की टिप, भौंहों के नीचे और माथे के बीच में लगाएं. इस से चेहरे में चमक आती है और यह लड़की जैसी मुलायम दिखाई देता है.

आई मेकअप

आई मेकअप के जरीए चेहरे को अधिक फैमिनिन और आकर्षक बनाया जा सकता है:

द्य यहां आंखों के मेकअप के लिए आईशैडो का इस्तेमाल आंखों को हाईलाइट करने के लिए करें. हलके और सौफ्ट शेड्स से शुरुआत करें और फिर धीरेधीरे गहरे रंगों का इस्तेमाल करें. थीम और आउटफिट के हिसाब से शिमरी या मैट आईशैडो का चयन कर सकते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...