Skin Care Tips : अकसर लोगों का चेहरा तो चांद सा चमकता है, लेकिन जब बात हाथपैरों की आती है तो उन की गहरी रंगत सारा इंप्रेशन खराब कर देती है. चेहरे और हाथपैरों के रंग में बड़ा अंतर होना एक आम समस्या है. इस परेशानी से अधिकांश लोग जूझते हैं. अगर आप के चेहरे का रंग भी साफ है, लेकिन हाथपैर डार्क हैं तो इस के कारण और निवारण दोनों जानना आप के लिए जरूरी है. चलिए, आज इस सीक्रेट को जानते हैं :
इसलिए होता है रंग में अंतर
चेहरे का रंग शरीर के बाकी अंगों से साफ होने का प्रमुख कारण यह है कि अधिकांश लोग सिर्फ फेस के स्किन केयर पर ही ध्यान देते हैं. लोग चेहरे को दिनभर में कई बार धोते हैं और उस पर क्रीम लगाते हैं, जिस से स्किन में नमी बनी रहती है और वह नुकसान से बचती है. वहीं सूरज की किरणों से बचने के लिए भी सनस्क्रीन का उपयोग चेहरे पर ही किया जाता है.
हाथपैरों को लोग भूल जाते हैं. यही कारण है कि धूप, गंदगी और प्रदूषण के कारण हाथपैरों की स्किन में मेलेनिन का उत्पादन बढ़ जाता है और त्वचा काली होने लगती है.
दूसरा बड़ा कारण यह है कि आप के हाथ और पैर गंदगी और धूल के संपर्क में ज्यादा आते हैं. कई बार पोषक तत्त्वों की कमी और साफसफाई के अभाव में भी हाथपैर काले पड़ने लगते हैं.
3 स्टैप्स से गोरे करें हाथपैर
हाथपैरों का रंग साफ करना कोई मुश्किल काम नहीं है. इस के लिए आप 3 आसान से स्टैप्स फौलो करें, आप को कुछ ही दिनों में असर नजर आएगा.