आज सोसाइटी में जिस तरह से ग्लैमर के प्रति लोगों का रुझान बढ़ रहा है, उसे देखते हुए मेकअप आर्टिस्ट की मांग भी बढ़ रही है. फैशन शो, मीडिया में, इवैंट में मेकअप आर्टिस्ट की जरूरत होती है.

एक्सपर्ट्स बताते हैं कि आज बड़बड़े नामों ने इसे कैरियर के रूप में सम्मानजनक बना दिया है. भारती तनेजा, वंदना लूथरा, ब्लौसम कोचर, सिल्ली, शहनाज हुसैन जैसे कामयाब नाम आज बिजनैस ब्रैंड के रूप में पूरे देश में जाने जाते हैं.

यह बहुत ही आर्टिस्टिक फील्ड है. अगर आप की रुचि है और थोड़ा स्पूरी ऐंड मेकअप सेंस है, तो इस से बेहतर फील्ड हो नहीं सकता. लेकिन इनोवेशन भी जरूरी है. आज के फैशन ट्रैंड को समझना जरूरी है.

कैसे बनें मेकअप आर्टिस्ट

10वीं 12वीं या ग्रैजुशन के बाद पर्सनल मेकअप कोर्स कर सकते हैं. इस के बाद अपना पोर्टफोलियो बना कर जानेमाने मेकअप आर्टिस्ट या किसी बड़े सैलून में प्रशिक्षण लें. जितना ज्यादा अनुभव होगा, जितनी बारीकियां सीखेंगे उतना ही ज्यादा आप की मांग बनी रहेगी.

इस फील्ड में कैरियर बनाने के लिए ब्यूटीकेयर के अंतर्गत अन्य विषयों जैसे ब्यूटीकल्चर, कौस्मेटोलौजी, अरोमा थेरैपी, इलैक्ट्रोलौजिस्ट, मैनिक्यूरिस्ट, पौडिक्यूरिस्ट, स्किन केयर ब्यूटीशियन विषयों में स्पैशलाइजेशन कर सकते हैं.

जौब भी, खुद का व्यवसाय भी

मेकअप आर्टिस्ट के तौर ट्रेनिंग लेने के बाद ब्यूटी चेन में अच्छी जौब भी मिल जाती है और खुद का व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं. वर्तमान में फिल्म व टैलीविजन इंडस्ट्री, फैशन, रंगमंच, विज्ञापन एजेंसियों में मेकअप व हेयरड्रैमिंग एक्सपर्ट की मांग बढ़ती जा रही है. बतौर फ्रीलांसर भी ढेरों काम हैं इस में जैसे फैशन और्गेनाइजर, ब्यूटी पार्लर्स, सैलिब्रिटीज के लिए बड़े पैमाने पर काम है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...