अपने मेकअप गुड्डी बैग में हेयर, स्किन और मेकअप से जुड़ी सभी चीजें रखने की चाह आपकी होती है. लेकिन काफी महंगा होने के कारण आप उसे नहीं खरीदतीं, जिस के कारण आप का मेकअप बैग अधूरा ही रहता है. लेकिन हमारे पास आप की इस समस्या का समाधान है, जो कि बैस्ट होने के साथ साथ पौकेट फ्रैंडली भी है. हम बताते हैं कि किस तरह आप मेकअप, स्किनकेयर और हेयर केयर रूटीन को अंडर 500 में कर के अपने साथ साथ अपने मेकअप किट को भी खूबसूरत बना सकती हैं.

मेकअप रूटीन अंडर 500

a

मेकअप बेस : कहीं भी जाना हो तो हम झट से फाउंडेशन से ही खुद की स्किन को ग्लोइंग दिखा पाते हैं, तो फिर कोई भी फाउंडेशन क्यों. नायका आप को बताता है कि आप लैक्मे 9 टू 5 वेटलैस मिनी मूज़ फाउंडेशन अप्लाई करें. इस की खासियत यह है कि एक तो यह लाइट वेट है व आसानी से स्किन में मिक्स हो जाता है. यह मैट फिनिश देता है और लंबे समय तक भी टिका रहता है. और ये सब आप को मिलता है सिर्फ 150 रुपए में.

आंखें : इस के बाद अगला स्टेप है आंखों को संवारने का. क्योंकि खूबसूरत आंखें ही लोगों के होश उड़ाती हैं. ऐसे में खूबसूरत आंखों के लिए आप भी चाहती होंगी स्मज्ड कोल लुक, पतली कैट आइज और स्मोकी आइज. और ये सब आप पा सकती हैं सिर्फ एक पैंसिल से. इस के लिए नायका बताता है कि रिमल सौफ्ट कोल काजल आईलाइनर पैंसिल बेस्ट है. और इसकी कीमत है सिर्फ 93 रुपए.

लिपस्टिक : सभी जानते है कि बिना लिपस्टिक के मेकअप अधूरा लगता है. इस के लिए आप वैट एंड वाइल्ड सिल्क फिनिश लिपस्टिक का इस्तेमाल करें. यह 15 अलग अलग शेड्स में उपलब्ध है और इस की कीमत है मात्र 135 रुपए. इस में विटामिन, ऐलोवीरा और ऐंटी औक्सीडैंट फार्मूला होने के कारण यह आप के होठों को पोषण देती है और मुलायम बनाए रखती है. साथ ही यह लंबे समय तक टिकी रहती है. आप इसे ब्लश की तरह अपने चिक्स पर भी यूज कर सकती हैं.

हाईलाइटर : आखिर में आता है हाईलाइटर, जिसे आप अपने ब्यूटी बैग में रखना न भूलें. जिस के लिए आप ब्लू हैवन शिमर डस्ट पाउडर का यूज कर सकती हैं, जो स्किन पर शाइन लाने का काम करता है. यह पाउडर आप को सिर्फ 95 रुपए में मिल जाएगा. यह 12 शेड्स में उपलब्ध है, जिसे आप हाईलाइटर के अलावा चेहरे पर ब्लश के ऊपर ब्रोनजर की तरह, चिकबोन्स को उभारने के लिए भी प्रयोग कर सकती हैं. यहां तक कि आप पलकों पर आईशैडो की तरह भी इसे यूज कर सकती हैं.

यानी आप की ये पूरी किट मात्र 473 रुपए में तैयार है.

यहां से खरीदें :

लैक्मे 9 टू 5 वेटलैस मिनी मूज़ फाउंडेशन

रिमल सौफ्ट कोल काजल आईलाइनर पैंसिल

वैट एंड वाइल्ड सिल्क फिनिश लिपस्टिक

ब्लू हैवन शिमर डस्ट पाउडर

स्किनकेयर रूटीन अंडर 500

b

क्लींजर : अगर आप हमेशा खुद की स्किन को चमकता दमकता देखना चाहती हैं तो इस के लिए डेली स्किन केयर रूटीन को फौलो करना जरूरी है, जिस के लिए फर्स्ट स्टेप है क्लींजर. इस के लिए नायका बताता है कि आप अरोमा मैजिक नीम एंड टी ट्री फेसवौश यूज कर सकती हैं. यह सभी स्किन टाइप पर सूट करता है और इसकी कीमत है सिर्फ 90 रुपए. सस्ता होने के साथ साथ ये नैचुरल भी है. यह मुंहासों व ब्लैकहैड्स को कम करने के साथ स्किन की जलन को भी दूर करता है. इस से स्किन सौफ्ट नजर आती है.

टोनर : सभी जानते हैं कि आज हमारा प्रदूषण से बहुत ज्यादा सामना होता है, जिस से स्किन पर धूलमिट्टी जम जाती है. ऐसे में हिमालया हर्बल्स रीफ्रैशिंग एंड क्लेरीफाइंग टोनर काफी कारगर है. ये नैचुरल तत्वों से बना है और इसकी कीमत भी सिर्फ 68 रुपए है. आप को बता दें कि ये त्वचा से गंदगी को हटा कर रोमछिद्रों व औयल सीक्रेशन की समस्या को हल करता है, जिस से स्किन क्लीयर नजर आती है.

सनस्क्रीन : जब भी हम घर से बाहर जाएं तो सनस्क्रीन लगाना नहीं भूलना चाहिए. इसके लिए ट्राई करें न्यूट्रोजीना अल्ट्रा शीर ड्राई टच सनब्लौक एसपीएफ 50+ जो आप की स्किन को सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों से बचाने के साथसाथ उसे नमी भी प्रदान करने का काम करता है, और वो भी सिर्फ 199 रुपए में. इसकी खासियत यह है कि यह सभी स्किन पर सूट करता है.

फेस मास्क : मिनटों में स्किन को नरिश्ड, क्लीयर और सौफ्ट देखने के लिए ट्राई करें द फेस शौप रीयल नेचर लेमन फेस मास्क. इस की कीमत सिर्फ 100 रुपए है.

यानी ये पूरी किट मात्र 457 रुपए में तैयार हो जाएगी.

यहां से खरीदें :

अरोमा मैजिक नीम एंड टी ट्री फेसवौश

हिमालया हर्बल्स रीफ्रैशिंग एंड क्लेरीफाइंग टोनर

न्यूट्रोजीना अल्ट्रा शीर ड्राई टच सनब्लौक एसपीएफ 50+

द फेस शौप रीयल नेचर लेमन फेस मास्क

हेयर केयर रूटीन अंडर 500

c

शैंपू एंड कंडीशनर : बालों की प्रोपर केयर के लिए शैंपू के साथ साथ कंडीशनर की भी जरूरत होती है ताकि बालों की केयर होने के साथ वे सौफ्ट भी नजर आए. इस के लिए नायका बताता है कि आप बायोटिक बायो ग्रीन ऐप्पल फ्रैश डेली प्यूरीफाइंग शैंपू और कंडीशनर का यूज करें, जिस की कीमत मात्र 155 रुपए है. इस में ग्रीन ऐप्पल, सी ऐलगे और कैनटेला जैसे तत्व होने के कारण ये बालों को साफ करने के साथ साथ पोषण देने का काम भी करता है.

सीरम : साथ ही आप पेंटीन प्रो-वी औयल रिप्लेस्मन्ट का इस्तेमाल करें. ये सीरम, कंडीशनर, हेयर औयल, हीट प्रोटकटैंट और प्री वौश डीटैंगलर सभी का काम करता है यानी 5 इन वन. वो भी मात्र 128 रुपए में.

ड्राई शैंपू : अगर आप के पास ज्यादा टाइम नहीं है और आप मिनटों में क्लीन हेयर चाहती हैं तो ट्राई करें बी ब्लंट मिनी बैक टू लाइफ ड्राई शैंपू, जिसे हिलाएं और बालों में 2 मिनट लगा कर पाएं चमकते हुए बाल, वो भी सिर्फ 188 रुपए में.

यानी आप की ये पूरी किट मात्र 471 रुपए में तैयार है.

यहां से खरीदें :

बायोटिक बायो ग्रीन ऐप्पल फ्रैश डेली प्यूरीफाइंग शैंपू और कंडीशनर

पेंटीन प्रो-वी औयल रिप्लेस्मन्ट

बी ब्लंट मिनी बैक टू लाइफ ड्राई शैंपू

सौंदर्य से संबंधित अधिक जानकारी पाने के लिए यहां क्लिक करें और नायका ब्यूटीबुक पर जाएं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...