Bridal Makeup Kit: मेकअप ऐसी चीज है जिस के सही इस्तेमाल से आप की खूबसूरती में चार चांद लग जाता है. सभी के पास अपने इस्तेमाल के लायक मेकअप प्रोडक्ट्स जरूर होते हैं. मगर शादी के बाद का मेकअप किट खासतौर पर ऐसा होना चाहिए, जिस में आप की त्वचा का ध्यान रखते हुए रोजमर्रा और खास मौकों के लिए सभी जरूरी चीजें हों ताकि किसी मौके पर या आम दिनों में आप खुद को अपटूडेट रख सकें और जरूरी चीजों के लिए आप को दूसरों से मेकअप न मांगना पड़े.

यहां पर एक बेसिक मेकअप किट की लिस्ट दी जा रही है, जिसे आप अपनी जरूरतों के हिसाब से बना सकती हैं :

बेस प्रोडक्ट्स

प्राइमर : मेकअप को लंबे समय तक टिकाने के लिए प्राइमर जरूरी है. आप अपने स्कीन के हिसाब से मौस्चराइजर, सीरम इत्यादि भी जरूर अपनी मेकअप किट में शामिल करें.

फाउंडेशन : अपनी त्वचा के रंग के अनुसार एक अच्छा फाउंडेशन चुनें जो आप की त्वचा के साथ मेल खाता हो. अगर आप का बजट आप को इजाजत दे तो मार्केट में 800 से ले कर ₹5-10 हजार तक फाउंडेशन की रेंज मौजूद है. आप अपने हिसाब से और स्किन टैक्सचर के हिसाब से फाउंडेशन चुन सकते हैं. हम यही सलाह देंगें कि आप अपने वार्डरोब से एक ड्रैस कम कर दें लेकिन फाउंडेशन अच्छा चुनें क्योंकि किसी ड्रैस की खूबसूरती में चांद मेकअप से लगता है, जिस में सब से जरूरी चीज फाउंडेशन है.

आप अच्छा फाउंडेशन चुनें जिस का स्टे भी लंबा हो और वह आसानी से ब्लैंड भी हो जाए ताकि आप को मेकअप मुसीबत नहीं मजेदार लगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...