Bridal Makeup Kit: मेकअप ऐसी चीज है जिस के सही इस्तेमाल से आप की खूबसूरती में चार चांद लग जाता है. सभी के पास अपने इस्तेमाल के लायक मेकअप प्रोडक्ट्स जरूर होते हैं. मगर शादी के बाद का मेकअप किट खासतौर पर ऐसा होना चाहिए, जिस में आप की त्वचा का ध्यान रखते हुए रोजमर्रा और खास मौकों के लिए सभी जरूरी चीजें हों ताकि किसी मौके पर या आम दिनों में आप खुद को अपटूडेट रख सकें और जरूरी चीजों के लिए आप को दूसरों से मेकअप न मांगना पड़े.
यहां पर एक बेसिक मेकअप किट की लिस्ट दी जा रही है, जिसे आप अपनी जरूरतों के हिसाब से बना सकती हैं :
बेस प्रोडक्ट्स
प्राइमर : मेकअप को लंबे समय तक टिकाने के लिए प्राइमर जरूरी है. आप अपने स्कीन के हिसाब से मौस्चराइजर, सीरम इत्यादि भी जरूर अपनी मेकअप किट में शामिल करें.
फाउंडेशन : अपनी त्वचा के रंग के अनुसार एक अच्छा फाउंडेशन चुनें जो आप की त्वचा के साथ मेल खाता हो. अगर आप का बजट आप को इजाजत दे तो मार्केट में 800 से ले कर ₹5-10 हजार तक फाउंडेशन की रेंज मौजूद है. आप अपने हिसाब से और स्किन टैक्सचर के हिसाब से फाउंडेशन चुन सकते हैं. हम यही सलाह देंगें कि आप अपने वार्डरोब से एक ड्रैस कम कर दें लेकिन फाउंडेशन अच्छा चुनें क्योंकि किसी ड्रैस की खूबसूरती में चांद मेकअप से लगता है, जिस में सब से जरूरी चीज फाउंडेशन है.
आप अच्छा फाउंडेशन चुनें जिस का स्टे भी लंबा हो और वह आसानी से ब्लैंड भी हो जाए ताकि आप को मेकअप मुसीबत नहीं मजेदार लगे.
कंसीलर : दागधब्बे और डार्क सर्कल्स छिपाने के लिए कंसीलर रखें. दागधब्बे न भी हों तो भी कंसीलर आप के किट में जरूर होना चाहिए. इस से आप दिन के हलके कार्यक्रमों में फाउंडेशन की जगह इस्तेमाल कर सकती हैं. यह लाइट कवरेज देता है जो दिन के मेकअप में अच्छी लगती है.
कंपैक्ट पाउडर: मेकअप को सैट करने के लिए कंपैक्ट पाउडर बहुत जरूरी है. डे मेकअप हो या नाइट ग्लैम लुक, कंपैक्ट पाउडर बेहद जरूरी है जिस से आप का मेकअप अच्छे से सैट हो जाए.
आजकल एसपीएफ के साथ कंपैक्ट पाउडर मार्केट में आसानी से मिल जाते हैं जो दिन के वक्त आउटडोर शौपिंग में वक्त बिताते आप को टैनिंग से भी बचाएंगे.
आई मेकअप प्रोडक्ट्स
आईशैडो पैलेट: न्यूट्रल और ब्राइट कलर्स का मिश्रण वाली आईशैडो पैलेट रखें ताकि आप अलगअलग मौकों के अनुसार मेकअप कर सकें.
आईलाइनर और काजल: अपनी आंखों को सुंदर बनाने के लिए आईलाइनर और काजल रखें. आप काले रंग के साथ ब्राउन कलर के आइलाईनर और काजल को भी अपनी किट में रखें. कुछ मौकों पर सटल लुक के लिए ब्राउन कलर आप के काम आएगा.
मस्कारा : आंखों की पलकों को घना और लंबा दिखाने के लिए मस्कारा रखें. फैक आइलैश का इस्तेमाल भी आप को करना चाहिए, इस से आप के मेकअप में चार चांद लग जाते हैं.
आईब्रो पेंसिल/पाउडर : भौंहों को खूबसूरत बनाने के लिए आईब्रो पेंसिल या पाउडर का उपयोग करें। कोशिश करें आईब्रो पेंसिल का रंग आप की भौहों के रंग से मेल खाता हो. अगर कर सके तो इस की शौपिंग औनलाइन न कर दुकान से जा कर खरीदें और खरीदने से पहले ट्राई जरूर करें क्योंकि सही रंग का चुनाव न करने से आप का लुक खराब हो सकता है.
लिप मेकअप प्रोडक्ट्स
लिपस्टिक : शादी के बाद लिपस्टिक के कुछ बेसिक शेड्स जैसे रैड, न्यूड, पिंक और मैरून जरूर रखें. आप लौंग स्टे के लिए लिक्विड लिपस्टिक और मैट लिपस्टिक चुन सकती हैं.
लिपलाइनर : लिपस्टिक को लंबे समय तक टिकाने और अच्छा शेप देने के लिए लिपलाइनर भी रखें.
लिप ग्लौस : अगर आप को ग्लौसी लुक पसंद है तो लिप ग्लौस जरूर रखें. साथ ही लिपबाम जरूर रखें। इस से आप के होंठ मौइस्चराइज रहेंगे और रुखे हो कर फटेंगे नहीं.
फेस मेकअप प्रोडक्ट्स
ब्लश : चेहरे पर हलकी गुलाबी रंगत लाने के लिए ब्लश जरूरी है. आप ब्लश अपने शेप और कलर के अनुसार ही चुनें. डार्क कौंप्लैक्शन वाली लड़कियां अपने लिए थोड़ा डार्क रंग और फेयर कौंप्लैक्शन वाली लड़कियों को थोड़ा पीच या लाइट पिंक कलर का ब्लश चुनना चाहिए.
हाइलाइटर : चेहरे को चमकदार बनाने के लिए हाइलाइटर का इस्तेमाल करें.
ब्रौंजर : अगर आप को कौन्टूरिंग करना पसंद है तो ब्रौंजर रखें. इस में आप अपनी सुविधा के अनुसार लिक्विड या पाउडर ब्रौंजर रख सकती हैं.
नेल केयर
नेल पौलिश: अलगअलग रंगों की नेल पौलिश रखें ताकि हर आउटफिट के साथ मैच कर सकें. अगर आप नेल ऐक्टैंशन करा चुकी हैं तो उस में ऐसे रंग चुनें जो हर रंग के आउटफिट के साथ मेल खाए.
नेल पौलिश रिमूवर : पुराने नेल पौलिश को हटाने के लिए रिमूवर रखें.
मेकअप ब्रश और स्पौंज
मेकअप लगाने के लिए विभिन्न साइज के ब्रश और ब्लैंडिंग स्पौंज भी साथ में रखें.
फिनिशिंग टच
सैटिंग स्प्रे : मेकअप को लंबे समय तक बरकरार रखने के लिए सैटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें.
मेकअप रिमूवर
आप के मेकअप में जितना जरूरी मेकअप प्रोडक्ट्स हैं उतना ही जरूरी मेकअप रिमूवर है. इसलिए अच्छी क्वालिटी का मेकअप रिमूवर या मेकअप रिमूवर वाइप्स लें.
इन सभी चीजों को अपने किट में शामिल कर के आप किसी भी मौके पर आसानी से खूबसूरत लुक पा सकती हैं. शादी के बाद जब भी जरूरत हो, आप का मेकअप किट तैयार रहेगा.
मेकअप किट को तैयार करते हुए सब से जरूरी बात यह भी है कि आप को इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना आता हो. शादी से पहले जब आप खाना बनाना सीख रही हों या अन्य तैयारियों में वयस्त हों तो यह भी ध्यान दें कि आप सैल्फ ग्रूमिंग की क्लास जरूर लें. इस में आप को कैसे बेसिक तैयार होते हैं तथा कैसे आप लाइट और हैवी मेकअप खुद से कर सकती हैं, साथ ही आसानी से बनने वाले हेयरस्टाइल, साड़ी बांधना जैसी बेसिक चीजें सिखाई जाती हैं जिस से जरूरत पड़ने पर आप खुद तैयार हो सकें. आप मेकअप के वक्त आसान यूटूयब ट्यूटोरियल का सहारा भी ले सकती हैं.