विज्ञापनों से अपनी पहचान बनाने वाली अभिनेत्री यामी गौतम पहले आई.ए.एस. अधिकारी बनना चाहती थीं, क्योंकि वे एक अच्छी विद्यार्थी थीं. इस के अलावा यामी को बचपन से हमेशा कुछ अलग और चुनौतीपूर्ण काम करने की इच्छा थी, लेकिन वह क्षेत्र अभिनय का होगा यह पता नहीं था. हां यह जरूर रहा कि यामी के पिता फिल्मों और न्यूज चैनल से जुड़े हैं, जिन से उन्हें प्रेरणा मिली.

स्वभाव से नम्र, हंसमुख और मृदुभाषी यामी ने अपने कैरियर की शुरुआत धारावाहिक ‘चांद के पार चलो’ से की. इस के बाद ‘ये प्यार न होगा कम’, ‘मीठी छुरी नंबर वन’ धारावाहिकों और कई फिल्मों में भी काम किया. उन की फिल्म ‘विक्की डोनर’ काफी चर्चित रही, जिस में उन्होंने बंगाली लड़की आशिमा राय की भूमिका निभाई. इस के बाद उन की फिल्म ‘टोटल सियापा’ आई जो बौक्स औफिस पर सफल नहीं रही पर वे विज्ञापन की दुनिया में हमेशा सफल रहीं.

वे कहती हैं कि हर फिल्म के लिए मेहनत करनी पड़ती है पर अगर वह सफल नहीं हुई तो उस पर अधिक विचार न कर वे आगे निकल जाती हैं. हिंदी फिल्मों के अलावा यामी ने तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है.

एक उत्पाद की लौचिंग के वक्त उन से मुलाकात हुई तो दिलचस्प बातचीत हुई. पेश हैं बातचीत के खाश अंश:

आप अपनी खूबसूरती की देखभाल कैसे करती हैं?

मैं हमेशा संतुलित आहार लेती हूं और घर का खाना पसंद करती हूं. मैं हिमाचल की हूं, इसलिए वहां की स्पैशल डिशेज जैसे चंबा का राजमा, उरद की दाल वगैरह खूब खाती हूं. मैं अपने परिवार के बहुत करीब हूं. मुझे मां के हाथ का बना हर व्यंजन अच्छा लगता है. इस के अलावा मैं खूब पानी पीती हूं ताकि बौडी में पानी की कमी न हो.

अपनी त्वचा की देखभाल कैसे करती हैं?

संतुलित आहार हमेशा आप की त्वचा को अच्छा रखता है, इसलिए मैं खाने में फल और हरी सब्जियां अवश्य खाती हूं. इस के अलावा सुबह हलका गरम पानी नीबू के रस और शहद के साथ पीती हूं. जब घर से कहीं बाहर जाना होता है तो सनब्लौक क्रीम और मौइश्चराइजर अवश्य लगाती हूं. रात को सोने से पहले मेकअप को अच्छी तरह उतार कर मौइश्चराइजर लगा लेती हूं.

आप किस तरह के परिधान पहनना पसंद करती हैं?

मुझे जो भी परिधान आरामदायक लगता है मैं उसे पहनती हूं. मैं एक भारतीय लड़की हूं, इसलिए इंडियन ड्रैसेज अधिक पसंद हैं. मुझे गौरव गुप्ता, नम्रता जोशीपुरा, सव्यसाची, मसाबा आदि सभी डिजाइनरों के कपड़े पसंद हैं.

क्या आप मेकअप अधिक पसंद करती हैं? अपने पर्स में कौन सी 3 चीजें हमेशा रखती हैं?

मुझे मेकअप अधिक पसंद नहीं. मैं हमेशा लाइट मेकअप में ही रहना पसंद करती हूं. लेकिन जब मैं धारावाहिकों में काम कर रही थी तो काफी हैवी मेकअप करना पड़ता था. फिल्मों में उतना मेकअप नहीं करना पड़ता. मैं नैचुरल दिखना ज्यादा पसंद करती हूं. मेरे पर्स में लिपबाम, फेसवाश और मौइश्चराइजर हमेशा रहता है.

आप की नजर में खूबसूरती क्या है?

यह अंदर से आती है. इस के अलावा आप जो पहनते हैं उस से भी आप सुंदर दिखते हैं. सुंदर दिखने के लिए आप में आत्मविश्वास होना भी जरूरी है, साथ ही हमेशा खुश रहना भी.

आप किसे अपना आदर्श मानती हैं?

मेरे मातापिता मेरे आदर्श हैं.

किन हीरोइनों की खूबसूरती से आप प्रभावित हैं.

मधुबाला, वहीदा रहमान और नफीसा अली की सुंदरता मुझे प्रभावित करती है.

अपने जीवनसाथी के बारे में क्या सोचती हैं?

अभी सोचने का समय नहीं मिल पाता. मैं आगे और अच्छा काम करना चाहती हूं. इस समय बस इतना कह सकती हूं कि वह व्यक्ति मुझ से अलग सोच रखने वाला होना चाहिए.

अभिनेत्री, मौडल के रूप में आप कितनी सफल हैं?

हिंदी फिल्मों में तो मैं ने कम काम किया है और अभी मैं नई हूं इसलिए ज्यादा कुछ कहना ठीक नहीं. लेकिन मौडल के रूप में मुझे जो काम मिला है, उस से मैं खुश हूं. एक कंपनी का मैं शुरू से फेस हूं और उस की वजह से मैं हर घर तक पहुंच पाई हूं. मैं उस कंपनी को थैंक्स कहना चाहती हूं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...