अगर आप भी पुराने बौरिंग और पूरे हाथों को कवर करने वाले मेहंदी डिजाइन लगाकर खुद को ओल्ड फैशनेबल मानने लगी है तो इस ईद उल अदा पर हमारे द्वारा सुझाए गए लेटेस्ट एंड ट्रेडी मेंहदी डिजाइन को अपनाकर आप सभी की तारीफ पा सकती है. ये मेंहदी डिजाइन न सिर्फ फेस्टिवल फाइव देते हैं बल्कि ये देखने में खूबसूरत भी होते हैं. साथ ये आप का किफायती समय भी बचाते हैं. कम समय में लगने के बावजूद ये डिजाइन आप के हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे. आइये इन ट्रेडी और खूबसूरत मेंहदी डिजाइन को जानें.
ईद मुबारक मेहंदी डिजाइन
चांद अब सिर्फ आसमान में नहीं होगा, चांद को अब आप हथेली पर भी सजा सकती है. इस के लिए आप अपने हाथों में चांद का मेहंदी डिजाइन बनाकर उस के आसपास फ्लावर बना लें. फिर इस में छोटेछोटे झूमर का डिजाइन क्रिएट कर लें. इस की खूबसूरती बढ़ाने के लिए एक उंगली पर ईद मुबारक भी लिख लें. इसे आप उर्दू, हिंदी और इंग्लिश किसी भी भाषा में लिख सकती हैं. आप चाहें तो इस के आसपास छोटेछोटे सितारों के डिजाइन को भी बना सकती हैं. बस हो गई आप की ईद स्पैशल मेहंदी डिजाइन तैयार.
ब्रेसलेट ईद मुबारक मेहंदी डिजाइन
ब्रेसलेट मेहंदी डिजाइन लड़कियों के बीच खासी पौपुलर है. ईद के इस मौके पर आप ब्रेसलेट मेहंदी डिजाइन लगा सकती हैं. इस तरह के डिजाइन की खास बात यह होती है कि ये बेहद सिंपल होने के बावजूद बहुत खूबसूरत होते हैं. इसे बनाने के लिए सबसे पहले कलाई पर एक ब्रेसलेट का डिजाइन बनाया जाता है. फिर इस में छोटे लटकन, फूल और सितारे बनाएं जाते हैं. इस के बाद आगे की तरफ एक आधा चांद का डिजाइन बनाया जाता है और उस में चेक डिजाइन बनाए जाते हैं. इसे आखिरी टच देने के लिए इस में आगे की तरफ लिखें ईद मुबारक लिखा जाता है.
लटकन मेहंदी डिजाइन
अगर आप हथेली पर लगाने के लिए मिनिमल मेहंदी डिजाइन को सर्च कर रही हैं तो ईद मुबारक लटकन मेहंदी डिजाइन ट्राई कर सकती हैं. इस डिजाइन में कलाई पर लाइन खींचकर पत्तियों की बेल बनाई जाती है. फिर इस के बाद हथेली पर पत्तियों के डिजाइन के साथ आधे चांद के आकार को भी बनाया जाता है. आखिर में पत्तियों के डॉट से लटकन तैयार की जाती है. आखिर में हथेली पर बनाए गए चांद या हथेली के साइड में ईद मुबारक लिखा जाता है.
इस डिजाइन को थोड़ा हैवी लुक देने के लिए आप उंगलियों पर फ्लावर का डिजाइन भी क्रिएट कर सकती है और आप चाहें तो जाली बनाकर अपनी उंगलियों को कवर कर सकती है.
अरेबिक पैटर्न
अरेबिक पैटर्न दिखने में तो भले ही मुश्किल लगते हो लेकिन इन्हें बनाना काफी आसान होता है. ये इन दिनों ट्रेंड में भी है और ईद के लिए तो एकदम परफेक्ट है. इस के लिए आप इंटरनेट से अपनी पसंद का कोई भी अरेबिक पैटर्न ढूंढ सकती हैं और उन्हें अपने हाथों पर ट्राई कर सकती हैं. ये पैटर्न ज्यामितीय आकृतियों और पत्तों के इस्तेमाल से बनने वाले ये पैटर्न देखने में काफी सुंदर लगते हैं.
फिंगर रिंग मेहंदी
अगर आप वह लड़की या महिला है जो मेहंदी पर अपना ज्यादा समय बरबाद नहीं कर सकती तो आप सिर्फ उंगलियों पर मेहंदी लगा सकती हैं. उंगलियों पर आप फूल, पत्तियां या फिर रिंग जैसा डिजाइन बना सकती हैं. इन डिजाइन को बनाने में काफी कम समय लगता है. लेकिन हां ये जरूर है कि ये आप के हाथों को खूबसूरत बना देते हैं.
पत्तियों के डिजाइन वाली मेहंदी
अगर आप को भरे हाथ वाली मेहंदी पसंद है तो आप इस डिजाइन को फोलो कर सकती हैं. इस मेहंदी डिजाइन में हाथ पर पत्तियों के डिजाइन को फूलों के साथ बनाया जाता है. फिर बीच में एक छोटे से चांद के अंदर ईद मुबारक लिखा जाता है. आप चाहे तो उंगलियों में अपनी मर्जी का डिजाइन बनवा सकती है. जिस से हाथ भराभरा लगें.
जालीदार पैटर्न
जालीदार पैटर्न बनाना बहुत आसान है. आप अपनी उंगलियों के बीच या हथेली के बीच में जालीदार पैटर्न बना सकती है. आप जाली के डिजाइन को वेवी या स्ट्रेट लाइन में से कुछ भी बना सकती हैं. जाली के बचे खाली स्पेस में आप छोटी बिंदी या फूल बना सकती हैं. इस तरह से आप की जालीदार पैटर्न
वाली मेहंदी तैयार हो जाएगी.
इन नए और ट्रेडी मेहंदी डिजाइन को अपनाकर आप इस ईद पर सच में चौदहवीं का चांद लगेंगी. जिस से आप पर सब की नजर अटक सी जाएगी.