जब सुहाग की लाली हाथों में लगी मेहंदी के बूटों से होती हुए तन पर सजे लहंगे पर बिखर जाती है, तो किसी के हो जाने के अहसास भर से रूप निखर जाता है. जो बात लहंगे में है, वह और किसी परिधान में कहां. विवाह अवसर पर दुलहन के लहंगे के साथ मेकअप के लिए किन बातों का खयाल रखना चाहिए, आइए जानते हैं ऐल्पस क्लिनिक और एकैडमी की फाउंडर भारती तनेजा से.
स्ट्रेट कट लहंगा
बर्ड औफ पैराडाइज मेकअप स्ट्रेट कट लहंगे पर सूट करता है. यह नया स्टाइल है जो कि स्मोकी आई या फिर कैट आई मेकअप का अपग्रेडेड वर्जन है. इस आई मेकअप को करने के लिए ज्यादा रंगों का इस्तेमाल किया जाता है. अगर आप को यह कलर ज्यादा भड़कीला लगे तो इसे काले रंग के साथ अट्रैक्टिव बना सकती हैं. इस लुक को पाने के लिए निऔन और पिंक रंग की अपेक्षा पीकौक जैसे रंगों का चुनाव करें.
मेकअप को करते समय इस बात का ध्यान रखें कि ये रंग एक ही तरह के न हों. इस के लिए नरिशिंग मौइश्चराइजर से चेहरे और गरदन पर मसाज करें. गालों व जौलाइन के नीचे और माथे के ऊपरी हिस्से पर कंटूरिंग के लिए गहरा शेड लगाएं. आंखों के नीचे करैक्टर लगाएं.
चेहरे के बाकी हिस्से पर फाउंडेशन लगाएं. गीले स्पौंज की मदद से ब्लैंड करें. चीकबोंस के ऊपरी हिस्से पर हाईलाइटर लगाएं और गालों के उभारों पर गुलाबी ब्लश थपथपाएं. नैचुरल लुक के लिए इन्हें अच्छी तरह ब्लैंड करें.
गहरे शेड के बैंगनी आईशैडो को पैंसिल ब्रश की मदद से विंग्ड शेप में लगाएं. इसे लैशलाइन से शुरुआत करते हुए आंखों के बाहरी हिस्सों तक लगाएं और उस के बाद अपनी नैचुरल क्रीज लाइन तक इसे बढ़ाएं. आइलिड्स के बीचोंबीच चटक नीला आइशैडो लगाएं. नीले का गहरा शेड लें और बैंगनी व चटक नीले आइशैडो को ब्लैंड करने के लिए इस्तेमाल करें.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन