अगर आप पार्टी के लिए तैयार हो रही हैं और आपने सोचा की पूरा मेकअप हो गया है और होंठो पर केवल लिपस्टिक ही लगाई है, तो यह मेकअप कहीं न कहीं अधूरा सा रहेगा. मेकअप करने के दौरान होंठो के मेकअप पर ध्‍यान देना बहुत जरुरी है क्‍योंकि यह हमारे मुंह का अहम हिस्‍सा है जो न चाहते हुए भी लोगों का ध्‍यान अपनी ओर खीचता है.

होंठों के मेकअप की बात करें तो इस सीजन में औरेंज, रेड, बरगंडी और डार्क पर्पल शेड्स काफी पसंद किए जाएंगे. फ्लैशी रेड,चेरी रेड व ब्लड रेड, प्लम और मैरून ट्रेंड में रहेंगे, लेकिन इन्हें चुनते समय सावधानी जरूर बरतें. रेड का जो शेड आप पर सूट करे, उसे ही चुनें.

मेकअप टिप्‍स

  • लिपस्टिक के आइकौनिक कलर्स मेंपौप आर्ट रेड, मटैलिक क्रिमसन, डार्क चौकलेट रेड, मैट फूशिया खूब पसंद किए जाएंगे. अगर रात की पार्टी के लिए तैयार हो रहीं हैं तो सभी बोल्ड कलर्स का प्रयोग किया जा सकता है.
  • दिन की पार्टी के लिए हल्‍केलिपस्टिक का प्रयोग करें जैसे, चौकलेटी रेड और पीच शेड्स ठीक रहेंगे.
  • लिप पेंसिल या लिप लाइनर के बजाय होंठों पर लिपस्टिक के दो कोट लगाएं. आइ मेकअप पर अधिक फोकस करना चाहती हैं तो लिपस्टिक का एक कोट लगाने के बाद उससे एक शेड हलके लिप ग्लॉस को होंठों के बीच में लगाकर हलका ब्लेंड करें.
  • अगर आप औरेंज लिपस्टिक का प्रयोग करना चाहती हैं तो उसके साथ मस्कारा का तीन कोट लगाएं. आइमेकअप नैचरल या मिनिमल रखें.
  • हमेशा ध्‍यान रहे कि वही रंग पसंद करें जो आपकी त्‍वचा और नेचर से मेल खाते हों. अगर आप गोरी हैं तो कोई भी रंग आप पर सूट करेगा पर अगर आपका रंग थोड़ा दबा हुआ है तो आपको रंग पसंद करने में थोडी सी सावधानी रखनी पड़ेगी.

 

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...