सर्दियों में स्किन के साथसाथ लिप्स को भी खास केयर की जरूरत होती है, क्योंकि वे बहुत ही कोमल होते हैं. उन पर सर्द व शुष्क हवाओं का सीधा प्रभाव पड़ता है. ऐसे में फटे लिप्स जहां इरिटेशन पैदा करते हैं, वहीं हमारे विंटर चार्म को भी खत्म करते हैं. इसलिए उन की खास केयर की जरूरत होती है. लिप्स की केयर के संबंध में जानते हैं गैट सैट यूनिसैक्स सैलून के ऐक्सपर्ट समीर से.

सर्दियों का मौसम यानी रूखी स्किन और पपड़ीदार होंठों का मौसम. यही वजह है कि इस मौसम में आप को बहुत ध्यान से ऐसी लिपस्टिक चुननी चाहिए, जो रूखी व नमीरहित स्किन पर अच्छी तरह वर्क कर सके.

अलग हैं रूल्स

लिपस्टिक लगाने के भी अलगअलग रूल्स होते हैं, जैसे दिन के वक्त लाइट कलर की लिपस्टिक लगानी चाहिए तो रात को ब्राइट व डार्क कलर की. इसी तरह मौसम के हिसाब लिपस्टिक लगानी चाहिए. जरूरी नहीं कि आप जो लिपस्टिक गरमी के मौसम में यूज कर रही हैं सर्दी के मौसम में भी वही आप को सूट करे.

ये भी पढ़ें- 10 टिप्स: सर्दियों में ऐसे दें लिप्स को नमी और शाइन

मैट लिपस्टिक आप को चाहे कितनी भी पसंद क्यों न हो, लेकिन सर्दियों में उसे लगाने के बाद आप के होंठ रूखे हो सकते हैं. आप जब भी मैट लिपस्टिक खासतौर पर लिक्विड मैट लिपस्टिक लगाने के बारे में सोचें तो आप को इस की तैयारी पहले से करनी होगी ताकि अपने होंठों को रूखा व पपड़ीदार होने से बचा सकें.

जब लगाएं मैट लिपस्टिक

लिक्विड मैट लिपस्टिक लगाने से पहले इन बातों का ध्यान रखें:

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...