सर्दियों में स्किन के साथसाथ लिप्स को भी खास केयर की जरूरत होती है, क्योंकि वे बहुत ही कोमल होते हैं. उन पर सर्द व शुष्क हवाओं का सीधा प्रभाव पड़ता है. ऐसे में फटे लिप्स जहां इरिटेशन पैदा करते हैं, वहीं हमारे विंटर चार्म को भी खत्म करते हैं. इसलिए उन की खास केयर की जरूरत होती है. लिप्स की केयर के संबंध में जानते हैं गैट सैट यूनिसैक्स सैलून के ऐक्सपर्ट समीर से.

सर्दियों का मौसम यानी रूखी स्किन और पपड़ीदार होंठों का मौसम. यही वजह है कि इस मौसम में आप को बहुत ध्यान से ऐसी लिपस्टिक चुननी चाहिए, जो रूखी व नमीरहित स्किन पर अच्छी तरह वर्क कर सके.

अलग हैं रूल्स

लिपस्टिक लगाने के भी अलगअलग रूल्स होते हैं, जैसे दिन के वक्त लाइट कलर की लिपस्टिक लगानी चाहिए तो रात को ब्राइट व डार्क कलर की. इसी तरह मौसम के हिसाब लिपस्टिक लगानी चाहिए. जरूरी नहीं कि आप जो लिपस्टिक गरमी के मौसम में यूज कर रही हैं सर्दी के मौसम में भी वही आप को सूट करे.

ये भी पढ़ें- 10 टिप्स: सर्दियों में ऐसे दें लिप्स को नमी और शाइन

मैट लिपस्टिक आप को चाहे कितनी भी पसंद क्यों न हो, लेकिन सर्दियों में उसे लगाने के बाद आप के होंठ रूखे हो सकते हैं. आप जब भी मैट लिपस्टिक खासतौर पर लिक्विड मैट लिपस्टिक लगाने के बारे में सोचें तो आप को इस की तैयारी पहले से करनी होगी ताकि अपने होंठों को रूखा व पपड़ीदार होने से बचा सकें.

जब लगाएं मैट लिपस्टिक

लिक्विड मैट लिपस्टिक लगाने से पहले इन बातों का ध्यान रखें:

– होंठों पर वैस्लीन अप्लाई करें ताकि मौइस्चर बरकरार रहे.

– फिर ब्रश का इस्तेमाल कर होंठों को ऐक्सफोलिएट करें और उस के बाद उन पर लिप बाम लगाएं.

– अब लिक्विड लिप कलर लगाएं.

– इस के ऊपर प्राइमर लगाएं ताकि लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी रहे.

– आखिर में होंठों के बीचोंबीच हाईलाइटर लगाएं ताकि होंठ भरेभरे दिखाई दें. ऐसा से आप के लिप्स पर काफी अच्छा रिजल्ट आएगा.

यदि आप सर्दियों में होंठों को भराभरा दिखाने के लिए ग्लौसी लिपस्टिक लगाना चाहती हैं तो यह एक अच्छा औप्शन है. मैट लिपस्टिक के बजाय ग्लौसी लिपस्टिक रिफ्लैक्शन के कारण चमकदार दिखाती है. इसे आप सीधे भी अप्लाई कर सकती हैं या फिर मैट लिपस्टिक के टौप कोट की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं. कुछ ग्लौसी लिपस्टिक्स में आर्गन औयल के गुण मौजूद होते हैं, जिन की वजह से आप के होंठ नम बने रहते हैं और उन का ग्लौसी टैक्सचर सर्दियों में आप के होंठों को सेहतमंद लुक देता है.

ग्लौसी लिपस्टिक के साथ साटन लिपस्टिक को भी सर्दियों के लिए परफैक्ट माना जाता है. साटन लिपस्टिक का टैक्सचर लिपस्टिक का सब से सामान्य सा टैक्सचर होता है, जो सर्दियों के लिए परफैक्ट होता है, बिलकुल टिंटेड बाम की तरह.

घरेलू नुस्खे

अकसर तेज हवाएं या तेज धूप के संपर्क में आने से होंठ शुष्क पड़ जाते हैं और फिर फटने लगते हैं. अगर आप भी होंठों के फटने की समस्या से गुजर रही हैं तो उन के बचाव के लिए सही लिपस्टिक व लिप बाम का प्रयोग करें. इस के अलावा निम्न घरेलू नुसखों को भी अपना सकती हैं:

नाभि में तेल लगाएं

सुबह नहाने से पहले नाभि में तेल लगाने से फटे होंठों की समस्या से छुटकारा मिलता है.

ये भी पढ़ें- क्या आप जानती हैं फेशियल औयल के इन फायदों के बारे में

होंठों पर घी लगाएं

अगर आप फटे होंठों की समस्या से परेशान हैं तो उन पर घी लगाएं. इस के अलावा मक्खन में नमक डाल कर लगाने से भी होंठ नम होते हैं.

शक्कर से स्क्रब करें

चीनी में ग्लाइकोलिक और अल्फा हाइड्रौक्सी ऐसिड होता है, जिस से नमी बरकरार रहती है. ब्राउन और व्हाइट शुगर से होंठों को स्क्रब करें. समस्या छूमंतर हो जाएगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...