बदलते  मौसमो में  अपने होंठों को नरम और मुलायम बनाने के लिए उनका ख्याल रखें. चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए सभी चीजों का अपना महत्व है, लेकिन चेहरे की दो चीजें सबसे ज्यादा प्रभावित करती हैं, आंखें और होंठ. आंखों की सुंदरता तो काजल या मस्कारा लगाकर बढ़ाई ही जाती है, लेकिन होंठो की देखभाल से जुड़ी जानकारियों के बारे में ज्यादातर लोगों को पता नहीं होता है. अधिकतर देखा जाता है कि मौसम बदलने के साथ ही लोगों के होंठ फटने लगते हैं.

कई बार होंठ फटने के बाद निशान भी रह जाता हैं, जिस कारण महिलाएं अपने होठों को सुंदर दिखाने के लिए लिपस्टिक का प्रयोग करती हैं, लेकिन लिपस्टिक के लगातार प्रयोग से अक्सर होठों की प्राकृतिक सुंदरता खत्म हो जाती है और होंठ काले पडऩे लगते हैं. जब आपके होंठ फटने लगे या खाल उतरे तो आप अपने होंठों की सुंदरता बढ़ाने व उसे बरकरार रखने के लिए कुछ कारगर घरेलू नुस्खें को अपना सकती हैं. तो आईये जानते है कुछ कारगर नुस्खे …

1. फटे होंठों के लिए होंठों को सुरक्षित रखने के लिए उन्हें बेबी टूथ-ब्रश से धीरे-धीरे रगड़ें. इस तरह रगड़ने से होंठों की डेड स्किन हट जाएगी. अगर आपके होंठ हमेशा रूखे रहते हैं, तो थोड़ी सी मलाई में चुटकी भर हल्दी मिलाकर होंठो पर मालिश करें.

ये भी पढ़ें- सनकीन चीक्स को कैसे ट्रीट करें

2. सोते समय सरसों के तेल को गुनगुना कर अपनी नाभि पर लगाएं.

3. अगर आपके होठों पर पपड़ी जम जाती है, तो बादाम का तेल रात को सोते समय होंठो पर लगाएं.

4. गुलाब की पंखुडिय़ों को पीसकर उसमें थोड़ी सी ग्लिीसरीन मिलाएं. इस मिक्सचर को रोजाना होंठों पर लगाने से होंठों कालापन जल्दी ही दूर होता है. साथ ही लिपस्टिक लगाना बंद कर दें. दही से निकला हुए मक्खन में केसर को मिलाकर होंठों पर मलने से आपके होंठ हमेशा गुलाबी रहेंगे.

5. ऑयली होंठों के लिए अपने होंठों की रंगत बनाए रखने के लिए वैसलीन जैल या घी की थोड़ी मात्रा लेकर रात में सोने से पहले होंठों पर हल्के हाथों से मलें. इसे रोजना सुबह नहाने के बाद या सोते समय लगाएं तो बेहतर होगा. लगातार लगाने से होंठ मुलायम बने रहेंगे और पुरानी स्थिति वापस आ जाएगी.

ये भी पढ़ें- हैल्दी स्किन के लिए चाहिए ये 5 स्किन केयर प्रोडक्ट

6. होंठ सूखने पर इन्हें मले नहीं, बल्कि साफ पानी से धोकर गिल्सरिन लगाएं. इसके साथ ही बाजार में कई प्रकार के लिप-ग्लॉस आ रहे हैं, जो आपके होंठों को शाइनी और चिकना बनाएं रखने में मदद करते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...