जब महिलाएं लिपस्टिक खरीदने जाती हैं, तो अकसर उसी शेड की लिपस्टिक खरीदती हैं, जो उन्हें पसंद आता है. बिना यह सोचे कि इस शेड की लिपस्टिक उन की स्किनटोन पर सूट करेगी भी या नहीं. अगर स्किनटोन और लिप्स टाइप को ध्यान में रख कर लिपस्टिक खरीदी जाए, तो चेहरे की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है. आइए, मेकअप आर्टिस्ट क्रिस्टल फर्नांडिस से जानें कि मोटे लिप्स वाली महिलाओं पर लिपस्टिक के कौनकौन से शेड्स अच्छे दिखते हैं:
1. रैड
रैड लिपस्टिक का चुनाव करते समय अपनी स्किनटोन को ध्यान में रखें. जैसे यदि आप गोरी हैं तो रौयल रैड शेड की लिपस्टिक लगाएं और अगर आप का कौंप्लैक्शन गेहुआं है, तो वाइन रैड कलर की लिपस्टिक खरीदें. इस से आप खूबसूरत नजर आएंगी.
2. मोव
मोटे लिप्स वाली महिलाओं को लगता है कि लिपस्टिक के डार्क शेड्स उन पर नहीं जंचेंगे. अगर आप भी यही सोचती हैं, तो आप गलत हैं. मोटे लिप्स पर रैड शेड ही नहीं, बल्कि मोव शेड्स की लिपस्टिक भी खूबसूरत नजर आती है. चूंकि मोव शेड शाइनी होता है, इसलिए इसे नियमित लगाने के बजाय पार्टी जैसे खास मौकों पर ही लगाएं.
3. सौफ्ट पिंक
अगर आप डार्क शेड की लिपस्टिक लगाना पसंद नहीं करतीं, तो सिंपल और सोबर लुक के लिए सौफ्ट पिंक शेड की लिपस्टिक लगा सकती हैं. इस से मोटे होंठ हाईलाइट नहीं होते हैं. ये शेड औफिस गोइंग महिलाओं के लिए भी बैस्ट हैं. इन्हें आप औफिस की खास मीटिंग में ही नहीं, रोजाना भी लगा सकती हैं.
4. बेरी
नाइट पार्टी या किसी खास फंक्शन की सैंटर औफ अटै्रक्शन बनना चाहती हैं, तो थिक लिप्स पर बेरी शेड की लिपस्टिक लगाएं. डार्क बेरी शेड लिपस्टिक ड्रामा क्वीन लुक के लिए बैस्ट है. हां, लेकिन जब बेरी शेड की लिपस्टिक लगाएं, तब आई मेकअप न्यूड रखें. डार्क शेड की लिपस्टिक के साथ हैवी आई मेकअप गौडी लुक देता है.
5. कौपर
थिक लिप्स पर कौपर शेड भी काफी फबता है. इस से मोटे होंठ पतले नजर आते हैं. पार्टी जैसे खास मौकों पर डार्क कौपर शेड की लिपस्टिक लगा सकती हैं, लेकिन औफिस में रोजाना इस्तेमाल के लिए कौपर का लाइट शेड ही खरीदें. ब्यूटीफुल लुक के लिए जब कौपर शेड की लिपस्टिक लगाएं तब आई मेकअप के लिए ब्राउन आईलाइनर इस्तेमाल करें.
6. रोज
अगर आप हैवी लिप मेकअप से बचना चाहती हैं, तो अपने वैनिटी बौक्स में रोज लिपस्टिक रख सकती हैं. रोज लिपस्टिक के कई शेड्स हैं. सिंपल लुक के लिए लाइट रोज शेड की लिपस्टिक चुनें और यंग लुक के लिए रोज लिपस्टिक का फ्रैश शेड खरीदें. रोजाना इस्तेमाल के लिए अपनी स्किनटोन से मैच करता रोज शेड खरीदें.
7. न्यूड
अगर आप आई मेकअप को स्मोकी लुक दे कर हाईलाइट करना चाहती हैं, तो लिप मेकअप के लिए न्यूड शेड लिपस्टिक का चयन कर सकती हैं और अगर आई मेकअप को लाइट रखते हुए लिप मेकअप को हाईलाइट करना हो तो होंठों पर न्यूड शेड लिपस्टिक लगा कर लिप ग्लौस लगा लें.
स्किनटोन और लिप्स टाइप को सूट करती लिपस्टिक्स के चुनाव के साथसाथ यह भी ध्यान रखें कि आप का आउटफिट आप के मेकअप को सूट कर रहा है या नहीं वरना आप का लुक खराब हो सकता है. इन सब बातों को फौलो कर के आप दिखेंगी हर मौके पर सबसे हसीन.
ऐक्सपर्ट ऐडवाइज
– मोटे लिप्स के लिए मैट फिनिश या क्रीम टैक्स्चर वाली लिपस्टिक खरीदें. ग्लौसी लिपस्टिक खरीदने की गलती न करें.
– लिपग्लौस लगाना चाहती हैं तो पूरे होंठों पर लिपग्लौस लगाने के बजाय होंठों के बीच में लगा कर उसे होंठों से ही फैला लें. इस से लिप्स मोटे नजर नहीं आएंगे.
– लिप मेकअप के लिए लिपलाइनर इस्तेमाल करना हो तो लिपलाइनर को होंठों के अंदर की ओर लगाएं. बाहर की ओर लगाने से लिप्स और भी मोटे नजर आते हैं.