विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 के कारण पूरा देश लॉकडाउन कर दिया गया है. आप घरों से बाहर नहींं जा सकतीं. समस्या घर में रहने में नहीं है बल्कि घर में खत्म होते ब्यूटी केयर प्रोडक्ट. जब तक बाजार में खुलेगा यह ब्यूटी प्रोडक्ट्स घर में आना मुश्किल है. अब क्या किया जाए ? मैं लाई हूं आपके लिए कुछ आसान से उपाय जिन्हें अपनाकर आप अपनी खूबसूरती बरकरार रख सकतीी हैं इन प्रोडक्ट्स के बिना भी.
1. बनायें फेसवॉश
फेसवॉश खत्म हो गया है तो परेशान क्यों हो रही हैं? घर पर ही बनाइए एक नेचुरल फेस वाश.कुछ आसान से टिप्स अपनाएं और फेस की रौनक बढ़ाएं. एक बड़ा चम्मच कच्चा दूध लीजिए और उसे साफ सी काॅटन बाॅल से पूरे फेस पर थपथपाते हुए लगाएं. आपकी फेस की स्किन साफ ही नहीं बल्कि टोन भी हो जाएगी. आप चाहें तो इसमें दो बूंद गुलाब जल की भी मिला सकती हैं.
2. बचे हुए साबुन की बार से
यही नहीं आप बची हुई साबुन की बार को पानी में घोल लें और एक बोतल में भर लें अब इसे फेसवॉश की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें- 19 दिन 19 टिप्स: गंजेपन से बचाएं 11 गुणकारी तेल
3. उड़द की दाल का स्क्रब
यदि इन दिनों में आपके पास आपका फेस स्क्रब खत्म हो रहा है तो घबराए नहीं.आप घर पर भी फेस स्क्रब तैयार कर सकती हैं . इसके लिए एक बड़ा चम्मच उड़द की दाल पाउडर ले लीजिए और उसमें एक चम्मच मलाई मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें और इस पेस्ट से फेस को स्क्रब करें. आपको मिलेगी स्मूद और शायनिंग स्किन.